Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

रेवाड़ी में लोग घर बैठे मंगवा सकते हैं गंगाजल:डाकघर 30 रुपए में उपलब्ध कराएगा 300 मिलीलीटर

   हरियाणा/ रेवाड़ी कोरोना महमारी ने भले ही सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लाने वालों की राह रोक दी हो, लेकिन डाक विभाग ने गंगाजल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। डाक विभाग गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व नारनौल ने अपने सभी डाकघर में लोगों के लिए घर बैठे गंगाजल मंगवाने की सुविधा शुरू की है। 300 मिलीलीटर गंगाजल की बोतल सिर्फ 30 रुपए में डाकघर से खरीदी जा सकती है। गंगाजल की बोतलें तीर्थ स्थल गंगोत्री व हरिद्वार से मंगवाई गई हैं। दरअसल, कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। हर साल यहां से लाखों लोग हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़ के रूप में लेकर आते थे। शिवरात्रि के मौके पर इस गंगाजल को शिवालयों में चढ़ाया जाता हैं। लेकिन कोविड के चलते लगी रोक के बाद डाक विभाग ने गंगाजल की व्यवस्था कर दी है।  शिवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए गंगोत्री से गंगाजल की बोतलें मंगवाई गई हैं, ताकि आमजन को गंगाजल के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। अपनी धार्मिक आस्थाएं पूरी करने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है। रीति रिवाज के साथ ...

हरियाणा में अब 7 दिन में ठीक होंगे गलत बिजली बिल, देरी पर अफसर पर होगा Action

  हरियाणा में अब गलत बिजली बिल आने से परेशान उपभोक्‍ताओं को अब बड़ी राहत मिलेगी। राज्‍य में अब गलत बिजली बिलों को सात दिनों में ठीक किया जाएगा। यदि इसमें कोताही हुई तो संबंधित क्षेत्र के बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोनीपत, पानीपत, झज्जर व रोहतक के ग्रामीण व अंबाला- कैथल के शहरी क्षेत्रों में दो फीसद मीटर खराब हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने उपभोक्ताओं को बगैर रीडिंग लिए भारी-भरकम बिल थमाने, खराब मीटरों को बदलने में ढिलाई और शिकायतों के समाधान में देरी पर बिजली वितरण निगमों को फटकार लगाई है। सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों तथा अंबाला और कैथल के शहरी क्षेत्रों में दो फीसद से अधिक मीटर खराब हैं। एचईआरसी ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को 30 सितंबर तक शहरों और 31 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में इन मीटरों को ठीक करने का निर्देश दिया है। सात दिन के भीतर सभी गलत बिल भी ठीक करने होंगे। बगैर रीडिंग भारी बिल, खराब मीटर बदलने में ढिलाई व शिकायतों के हल में देरी पर एचईआरसी का संज्ञान एचईआरसी के चेयरमैन आरके पचनंदा व सदस्य नरेश सरदाना ने वीडियो का...

हरियाणा में बेसहारा बुजुर्गों को घर पर ही मिलेगा सहारा, नहीं जाना पड़ेगा वृद्धाश्रम

  एक केयर गिवर चार बुजुर्गों की देखभाल करेगा। ये बुजुर्ग किसी भी सेक्टर या कॉलोनी में आसपास ही रहने वाले होंगे। केयर गिवर का काम सुबह से शाम तक इनकी देखभाल, भोजन व्यवस्था व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा। इनके पहचान पत्र बने होंगे। बुढ़ापे में अकेले गुजर-बसर कर रहे बेसहारा बुजुर्गों को जल्दी घर पर ही सहारा मिलेगा। उन्हें वृद्धाश्रम की दहलीज नहीं चढ़नी होगी। ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे साथ नहीं रहते या विदेश में हैं, उनकी देखभाल के लिए केयर गिवर्स मुहैया कराए जाएंगे। प्रदेश सरकार में विशेष मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. सुनील गुलाटी और आपसी संस्था यह मुहिम शुरू करने जा रही है। इसकी पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई गई है। 16 अगस्त से प्रदेश में इस योजना पर काम शुरू होगा। शुरुआत में बल्लभगढ़ व गुरुग्राम में 40 केयर गिवर्स तैयार किए जाएंगे। इसके बाद देशभर में बेसहारा बुजुर्गों को देखभालकर्ता मुहैया कराने पर काम किया जाएगा। केंद्र सरकार में वर्षों तक सेवाएं दे चुके डॉ. सुनील गुलाटी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, ग्रामीण विकास मंत्रालयों के संपर्क में भी हैं। जिससे कि केयर गिवर्स बनने वाल...

हरियाणा में फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित शहरों को लाल डोरा से मुक्‍त करने की तैयारी, सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

  हरियाणा की मनोहरलाल सरकार गांवों के बाद अब गुरुग्राम और फरीदबाद सहित राज्‍य के शहरों की जमीन को लाल डोरा मुक्‍त करने की तैयारी में है। राज्‍य सरकार इस संबंध में अध्‍यादेश ला सकती है और बाद में इसे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में पारित करा सकती है। इस बारे में कैबिनेट की बैठक में प्रस्‍ताव लाया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने पांच अगस्‍त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। हरियाणा कैबिनेट की बैठक पांच अगस्‍त को , विधानसभा के मानसून सत्र पर हाेगा फैसला हरियाणा में अगले महीने विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें कई अहम मुद्दों पर निर्णय के साथ ही मानसून सत्र की तिथि को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। शहरों को लाल डोरा मुक्‍त करने के बारे में अध्‍यादेश जारी कर सकती है मनोहरलाल सरकार मुख्यमंत्री की अगुवाई में अगले बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में शहरों में जमीन को लाल डोरे से मुक्त करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस पर सहमति बनी तो सरकार इस संबंध मेें अध्यादेश लाएगी जिस पर विधानसभा के म...

पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अधीन शैक्षणिक संस्थाओं के चुनाव 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे

  हरियाणा/ रेवाड़ी पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अंतर्गत आने वाली शहर की चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं किशनलाल पब्लिक कॉलेज, सतीश बीएड कॉलेज, आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज व सतीश पब्लिक स्कूल की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे। इस निर्णय की घोषणा केएलपी कॉलेज परिसर में आयोजित पीईबी की मीटिंग में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के प्रधान राजीव डाटा ने की। बोर्ड सचिव जगमोहन गुप्ता ने गत मीटिंग के दौरान हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि बोर्ड के कोलेजियम के 4 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराने के बाद स्वभाविक रूप से कोलेजियम को मान्यता मिल जाती है। उन्होंने बोर्ड की कार्यकारिणी के समक्ष संस्थाओं के चुनाव आगामी 24 अक्टूबर को कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सचिव ने यह भी कहा कि चुनाव के तहत 3 कॉलेज के प्रधान, उप प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष तथा स्कूल के चेयरमैन व प्रबंधक पद के चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय यादव, अनिल रस्तोगी, घनश्याम डाटा, अजय डाटा, परम प्रीत सिंह व अचल गुप्ता मुख्य रूप से म...

लूट के इरादे से 5 बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यापारी पर किया हमला, शोर मचाने पर भागे

  नई अनाजमंडी में शाम को 6.40 बजे की वारदात  हरियाणा/ रेवाड़ी शहर नई अनाजमंडी में शुक्रवार शाम को 5 बदमाशों ने दुकान में घुसकर एक चावल व्यापारी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके सिर में पिस्टल की बट मारी, जिससे वे घायल हो गए। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। संदेह जताया जा रहा है कि बदमाश लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे, मगर कामयाब नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पांचों आरोपी नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही हैं। चावल का भाव पूछा, फिर मारपीट करने लगे चावल व्यापारी दीपक कुमार की नई अनाजमंडी में दुकान है। उन्होंने बताया कि शाम करीब 6.40 बजे दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक दुकान में आए तथा चाव का भाव पूछने लगे। उनके पीछे-पीछे ही 3 युवक और दुकान में घुस आए। रेट की पूछताछ करते हुए ही अचानक उन्होंने व्यापारी पर हमला कर दिया। पिस्टल निकालकर उन्हें धमकी दी तथा सिर पर पिस्टल की बट से वार किया। सिर के साथ ही व्यापारी की आंख के नीचे भी चोट आई। बदमाशों के हमला करते हुए व्यापारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर...

CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई के पंचकूला रीजन का रिजल्‍ट भी जारी, हितेश्‍वर को 500 में से 499 अंक

  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पंचकूला रीजन के विद्यार्थियों की रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पंचकूला के भवन विद्यालय के हितेश्‍वर शर्मा को 500 में से 499 अंक पंचकूला के भवन विद्यालय के हितेश्‍वर शर्मा को 99.80 फीसद अंक मिले हैं। उसे कुल 500 में से 499 अंक मिले हैं। नॉन मेडिकल में दृष्टि गुप्‍ता को 500 में से 496 अंक मिले हैं। कामर्स में अबीर को कुल 500 में से 495 अंक प्राप्‍त हुए हैं। मेडिकल में श्रेय नरवाल को कुल 500 में से 489 अंक मिले हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय अधिकारी विजय यादव के अनुसार पंचकूला जोन में हरियाणा और हिमाचल के परिणाम घोषित किए गए हैं। चंडीगढ़ रीजन में पंजाब, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ शामिल हैं। सीबीएसई के ...

200 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज़ धोखाधड़ी केस में गुरुग्राम के एम्बिएन्स मॉल का मालिक गिरफ्तार

  गुरुग्राम:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. गहलोत पर 200 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि राज सिंह ने रिहायशी जमीन पर मॉल का निर्माण कराया. उसे आज दिल्ली की ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से ED आरोपी की रिमांड लेगी. इससे पहले ईडी ने बैंक फर्जीवाड़ा मामले में एंबिएंस ग्रुप के 7 ठिकानों पर छापे मारे थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  शुक्रवार को राज सिंह गहलोत के आवासीय परिसर सहित दिल्ली में सात जगह छापेमारी की थी. जिन ठिकानों पर छापे मारे गए थे, उनमें अमन हॉस्पिटैलिटी व एंबिएंस ग्रुप की अन्य कंपनियों के कार्यालय परिसर व अन्य कंपनी अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं. गहलोत के अलावा उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों  के कार्यालय परिसरों के अलावा अमन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड व एंबिएंस ग्रुप की अन्य कंपनियों के कार्यालय परिसरों की तलाशी ली गई थी. ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि राज सिंह गहलोत के आवास की तलाशी के दौरान 16 लाख रुपये नकद और लग...

हरियाणा में अगस्त के पहले सप्ताह में खुलेंगे पहली से पांचवीं तक स्कूल

  हरियाणा में कोराेना वायरस के संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण के बाद अब पहली से लेकर पांचवीं तक के स्‍कूल भी खाेलने की तैयारी है। हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित सभी जिलों में ये स्‍कूल अगस्‍त महीने के पहले सप्‍ताह में खुलेंगे। अभी स्‍कूलों में छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं। हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिए संकेत, राज्‍य में पांच साल पहले लागू होगी केंद्रीय शिक्षा नीति हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में होने का दावा करते हुए अगस्त के पहले सप्ताह में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे अपने राज्य में पांच साल पहले 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कालेजों में एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में लागू करने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। हरियाणा सरकार ने इसके क्रियान्वयन के लिए एक कमेटी बनाई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गु...

कृषि कॉलेज के कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित

  बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर के 4 व 6 वर्षीय कोर्स कृषि विवि की वेबसाइट पर ले सकते हैं ज्यादा जानकारी  हरियाणा/ रेवाड़ी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से बीएससी(आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। शेड्यूल अनुसार विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। जिला के बावल स्थित कृषि महाविद्यालय में दो काेर्स संचालित हो रहे हैं।  स्नातक स्तर के चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 31 अगस्त को वेबसाइट पर डाल दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार 2 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए 19 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवार 22 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन कोर्सों के लिए 29 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी जो 4 अक्टू...

गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में लघु उद्यमियों को बड़ी राहत, दो रुपये प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली

  चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्योगों को सस्ती बिजली देने का फैसला किया है। राज्य के डी श्रेणी के ब्लाक में 40 किलोवाट और सी श्रेणी के ब्लाक में 30 किलोवाट या उससे कम लोड लेने वाले छोटे उद्यमियों को बिजली सब्सिडी का लाभ मिलेगा। ऐसे तमाम उद्योगपतियों को दो रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सस्ती बिजली दी जाएगी। ऐसे उद्योगपति तब तक दो रुपये यूनिट की सब्सिडी हासिल करने के पात्र होंगे, जब तक यह उद्योग संचालित रहेंगे। हरियाणा सरकार ने सस्ती बिजली देने के लिए उद्यम एवं रोजगार नीति में प्रविधान किया है। यह योजना पहली जनवरी 2021 से प्रभावी मानी जाएगी। उद्यमों को प्रदेश सरकार द्वारा सस्ती बिजली हासिल करने का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। बिजली कंपनियां बिलों में सब्सिडी की राशि काटकर यह लाभ प्रदान करेंगी। यदि किसी स्तर पर यह पाया जाता है कि उद्यमियों ने गलत तथ्यों के आधार पर सस्ती बिजली हासिल की है तो उसे 12 प्रतिशत प्रति वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज की दर के साथ सहायता राशि लौटानी होगी। ऐसे उद्यमियों के विरूद्घ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा ...

हरियाणा में युवाओं को घर के नजदीक मिलेगा रोजगार, सभी विभागों के कच्चे-पक्के कर्मियों का डाटा जुटाने का निर्देश

  चंडीगढ़। बेरोजगार युवाओं को स्थानीय औद्योगिक कलस्टर की आवश्यकता के मुताबिक कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें घर के नजदीक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उनके दूरदराज के क्षेत्र में जाने पर होने वाले खर्च व समय की बचत हो सकेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोजगार विभाग के अधिकारियों को ऐसा सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। रोजगार पोर्टल पर ग्रेडअप के माध्यम से सरकारी नौकरियों के लिए दी जा रही कोचिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि रोजगार पोर्टल पर ऐसा डाटाबेस तैयार करें, जिससे सभी महकमों में खाली पदों व कांट्रेक्ट आधार पर कार्य करने वाले युवाओं की डिटेल्स एकत्रित हो सके। प्राइवेट उद्योगों की मांग के अनुसार युवाओं को आधुनिक तकनीकी कौशल दिया जाएगा, ताकि कौशलयुक्त होने पर उन्हीं उद्योगों में युवाओं की प्लेसमेंट करवाई जा सके। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी रोजगार केंद्रों में नवीन तकनीक से युक्त बेहतरीन करियर काउंसलर नियुक्त किए जाने चाहिए ताकि वे पंजीकृत युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें। ऐसी संभावनाएं तलाशी जाएं जिससे रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार को पोर्टल के माध्यम से ही पलंबर से लेकर...

रेवाड़ी से केएमपी होते हुए चंडीगढ़ तक चलेंगी दो रोडवेज बसें

   हरियाणा/रेवाड़ी, बावल और धारूहेड़ा में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को राहत देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सप्ताहांत शनिवार व रविवार को रेवाड़ी से धारूहेड़ा व केएमपी होते हुए चंडीगढ़ तक दो बसों का संचालन किया जाएगा। शनिवार को पहली बस दोपहर साढे़ तीन बजे चलकर धारूहेड़ा 4:15 पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से केएमपी होते हुए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं वापसी में यह बस चंडीगढ़ से शाम 4:10 पर चलेगी। वहीं रविवार को दोपहर 3:30 पर रेवाड़ी बस स्टैंड से रवाना होकर धारूहेड़ा वाया केएमपी होती चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह बस सोमवार सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर रेवाड़ी 9 बजे तक पहुंच जाएगी। रेवाड़ी डिपो के जीएम अशोक कौशिक ने बताया कि जिले की कंपनियों में अनेक कर्मचारी चंडीगढ़ से आवाजाही करते हैं। लंबे समय से बसों के संचालन की मांग की जा रही थी। कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए इन बसों का संचालन शुुरू किया जा रहा है। अब कर्मचारी सप्ताह के अंत में ड्यूटी करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकता है, वहीं वापसी भी में आ सकता है।

रेवाड़ी और नारनौल के कार्यकर्ता सम्मेलन में बैनरो में गायब नजर आए राव

  * अहीरवाल में 'राव मुक्त भाजपा' बनाने की पूरी तैयारी!   *सीएम मनोहर लाल के रेवाड़ी और नारनौल के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई दी उपेक्षा की बड़ी झलक  *दोनों जगह सम्मेलन के बैनरो में गायब नजर आए राव  *भाजपा के ही राव विरोधी खेमे को दिया जा रहा पूरा भाव  *बैनरों से राव को गायब रखने के पीछे भाजपा की बड़ी चाल! ( हरियाणा) अहीरवाल क्षेत्र में विस्तृत जनाधार के दम पर भाजपा हाईकमान को अपनी शर्तें मनवाने के लिए मजबूर करने वाले राव इंद्रजीत सिंह को अब पार्टी हाईकमान ने भाव देना लगभग बंद कर दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभिन्न मौकों पर नजरअंदाज करते हुए भाजपा संगठन अब अहीरवाल में बिना राव के अपनी पकड़ मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। बुधवार को नारनौल और रेवाड़ी में आयोजित सीएम मनोहर लाल के कार्यकर्ता सम्मेलन में से राव और उनके फोटो दोनों का गायब होना इस बात के संकेत दे रहा है कि अब भाजपा हाईकमान राव के बिना भी अहीरवाल में अपना मजबूत वर्चस्व कायम करने की रणनीति पर काम कर रही है। काफी समय से राव को उपेक्षा पर उपेक्षा का शिकार बनाकर भाजपा में उनके विरोधी खेमे को ज...

खतरे के निशान पर यमुना, हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले, दिल्ली को किया अलर्ट

  नदी का जलस्तर एक लाख 60 हजार क्यूसेक पर पहुंचा, यह इस सीजन का सबसे ज्यादा है। यमुना से सटे इलाकों को खाली करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।  हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। हथिनीकुंड बैराज पर बुधवार को करीब एक लाख 60 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। जिसके चलते बैराज के सभी 18 गेट खोलकर दिल्ली की तरफ पानी भेजा जा रहा है। वहीं पश्चिमी यमुना नहर भी अपने उच्चतर स्तर पर चल रही है। जिले में यमुना से सटे इलाकों को खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हथिनीकुंड बैराज पर दोपहर एक बजे 159753 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। सुबह 6 बजे यह पानी मात्र 23415 क्यूसेक था। सिंचाई विभाग के एसडीओ धर्मपाल सिंह के मुताबिक 70 हजार क्यूसेक को खतरे का निशान मानते हुए अलर्ट जारी किया जाता है। हालांकि ढाई लाख क्यूसेक तक स्थिति कंट्रोल में रहती है और बाढ़ घोषित नहीं की जाती।  72 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा पानी वहीं जिला प्रशासन ने दिल्ली को अलर्ट भेज दिया है। अगले 72 घंटे में यह पानी दिल्ली पहुंच जाएगा। इससे दिल्ल...

नारनौल: मनोहर लाल की सभा में युवक ने किया कृषि कानूनों का विरोध, सीएम बोले, एक नजरबट्टू भी जरूरी

  किसानों के संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। काले रंग के मोजे तक बाहर उतरवा लिए गए। पत्रकारों को भी पहले अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को नारनौल में रेवाड़ी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान जैसे ही सीएम ने बोलना शुरू किया। उनके बाईं तरफ कुछ दूरी पर कार्यकर्ताओं के बीच बैठा युवक एकाएक खड़ा हो गया। उसने एक कागज पकड़ा हुआ था, जिस पर कुछ लिखा था। युवक ने जैसे ही बोला कृषि कानून रद्द करो, पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया और बाहर ले गए। बाद में सीएम ने कहा कि एक नजरबट्टू भी होना जरूरी है।  इससे पहले सीएम के दौरे के दौरान किसानों के संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। काले रंग के मोजे तक बाहर उतरवा लिए गए। पत्रकारों को भी पहले अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। भाजपा नेताओं के दखल के बाद उन्हें जाने दिया गया। लेकिन सीएम के बोलने से पहले ही मीडिया को यह कह कर बाहर कर दिया गया कि वह बाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि नारनौल में ढोसी की पहाड़ी और एक किले को पर...

हरियाणा: अफसरशाही पर भड़के अनिल विज, कहा-सीएम को खुश करने के लिए मेरे मंत्रालय के कामों में बाधा न डालें

         सीएम मनोहर लाल एवं गृहमंत्री अनिल विज (फाइल फोटो) कुछ समय पहले प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव को सेवा विस्तार देने को लेकर विज और मनोहर लाल के बीच विवाद छिड़ गया था। डीजीपी इस साल की शुरुआत में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लौटने वाले थे लेकिन सीएम के आदेश वे पद पर बने रहे। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी उनके और सीएम मनोहर लाल के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।  विज ने कहा कि कुछ अफसर सीएम को खुश करने के लिए उनके विभागीय कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। वे ऐसा गंदा खेल खेलने से बाज आएं क्योंकि वह (विज) और सीएम मनोहर लाल अच्छे दोस्त हैं। हमें एक दूसरे के खिलाफ मानने वाले अधिकारी नुकसान में रहेंगे। विज का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ समय पहले प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव को सेवा विस्तार देने को लेकर विज और मनोहर लाल के बीच विवाद छिड़ गया था। डीजीपी इस साल की शुरुआत में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लौटने वाले थे लेकिन सीएम के आदेश वे पद पर बने रहे। इस महीने की शुरुआत में डीजीपी यादव ने आईबी में लौटने की इच्छा व्य...

राज्यसभा सांसद की कोठी में छिपाकर रखा गया था ट्रैक्टर, सोनीपत से लाया गया था किराए पर

  नई दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर गाज गिर सकती है। इस घटना के बाद नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव बहुत नाराज बताए जा रहे हैं।  राहुल गांधी समेत कांग्रेसी नेता बहुत ही सोची-समझी रणनीति के तहत ट्रैक्टर से संसद तक पहुंचे थे। ट्रैक्टर को हरियाणा के सोनीपत से किराए पर मंगाया था। ट्रैक्टर को कंटेनर में छिपाकर दिल्ली लाया गया था। कंटेनर को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व जाने-माने वकील केटीएस तुलसी की सरकारी कोठी में रखा गया था। करीब डेढ़ किमी चलकर ट्रैक्टर संसद तक पहुंच गया और दिल्ली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच इसे सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी सेंध माना जा रहा है।  नई दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही कई पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर गाज गिर सकती है। इस घटना के बाद नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव बहुत नाराज बताए जा रहे हैं।   अधिकारी ने बताया कि कंटेनर को सोनीपत, हरियाणा से किराए पर मंगाया गया था। कंटेनर में टैक्टर को छिपाकर लाया गया था। कंटेनर चालक सुनील...

कई जगहों की सड़कें खराब, बनाना तो दूर गड्ढे तक नहीं भरवाए

  रेवाड़ी। रुक-रुककर होने वाली बारिश के बीच शहर में जलभराव व टूटी सड़कें जान पर आफत बनी हुई हैं। कभी भी इनके चलते बड़ा हादसा हो सकता है। शहर को लंदन व सिंगापुर बनाने के दावों के बीच हालात ऐसे हैं कि अधिकारी उच्च अधिकारियों तक की नहीं सुन रहे हैं। शहर के दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास फ्लाईओवर नीचे टूटी सड़क के चलते दुर्घटना में महेंद्रगढ़ निवासी एक युवक की जान तक जा चुकी है। बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिला सचिवालय से महज कुछ कदमों की दूरी पर सेक्टर-1 की सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। इसमें मच्छर और पनपने शुरू हो गए हैं। सेक्टर-3 की नवनिर्मित सड़कों पर गड्ढों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे ही हालात शहर के सबसे महंगे पॉश मॉडल टाउन के हैं। जलभराव से लेकर टूटी सड़क लोगों के लिए मुसीबत नहीं हुई हैं। इसके अलावा नेहरू पार्क व अनाज मंडी के बीच की सड़क, ब्रास मार्केट, नसियाजी रोड सहित कई जगहों के हालात खराब हैं। लेकिन एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है। आखिर क्यों नहीं भरे जा रहे गड्ढे शहर में दिसंबर में चुनाव के बाद जनवरी में नगर परिषद चेयरपर्सन ने पदभार ग्रहण कर लिया थ...

हरियाणा में पेंशनरों को भी मिलेगा बढ़ा हुआ DA, वित्त विभाग ने अलग से जारी किया पत्र

  चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के साथ ही प्रदेश सरकार ने 2.62 लाख पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग ने पहली जुलाई से डीए की दर को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर प्रतिमाह करोड़ों रुपये का बोझ पड़ेगा।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा की थी। सोमवार को वित्त विभाग ने सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए, जिससे कर्मचारी संगठन भड़क गए थे। एक दिन बाद ही वित्त विभाग ने पेंशनर्स का डीए बढ़ाने के लिए अलग से पत्र जारी कर दिया। बढ़े हुए महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है। गत दिवस हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 11 फीसद बढ़ाने के लिखित आदेश जारी हो गए थे। वित्त विभाग द्वारा गत दिवस जारी आदेशों में रिटायर्ड कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का कोई जिक्र नहीं था। इस...

तीसरे मोर्चे के लिए ओमप्रकाश चौटाला ने संभाली कमान, एक अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ लंच

  हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं को जोड़कर थर्ड फ्रंट (तीसरा मोर्चा) गठित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए चौटाला विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने विभिन्न राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। चौटाला की कोशिश है कि तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को होने वाली राज्यस्तरीय रैली में कर दिया जाए। यह रैली कहां होगी, अभी यह तय होना बाकी है। माना जा रहा है कि चौटाला यह रैली जींद, सिरसा, हिसार अथवा गुरुग्राम में कहीं कर सकते हैं। जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में सजा पूरी कर लौटे चौटाला ने भाजपा के विरुद्ध तीसरे मोर्चे के गठन की जरूरत बताते हुए जनता दल (यू) महासचिव केसी त्यागी से करीब दो घंटे तक गुरुग्राम में मंत्रणा की। केसी त्यागी इनेलो प्रमुख का हालचाल पूछने आए थे। वहीं पर त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चौटाला की फोन पर बात कराई। अब नीतीश कुमार एक अगस्त को चौटाला के साथ दिल्ली में उनके आवास पर लंच करने आ रहे हैं। उस दिन भी...

मंत्रियों के बाद अब बाबुओं पर भी गिरेगी गाज, मोदी सरकार करा रही परफॉरमेंस रिव्यू

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में विस्तार के साथ-साथ बड़ा फेरबदल किया है। कई मंत्रियों को उनके काम के आधार पर कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई। कुछ के विभाग बदल दिए गए। मंत्रियों के बाद आब सरकारी बाबुओं की बारी है। केंद्र सरकार ने प्रदर्शन को मानदंड बनाते हुए केंद्रीय सचिवालय सेवाओं और 50 वर्ष से अधिक आयु के अपने अवर सचिव स्तर के अधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर दी है। पिछले सप्ताह कार्मिक मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए समीक्षा के आधार पर अंडर-परफॉर्मिंग अवर सचिवों को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि सरकार ने मौलिक नियम (एफआर) 560 1(एल) और सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अवर सचिव स्तर के अधिकारियों की समीक्षा का आदेश दिया है।  आपको बता दें कि पिछली बार इसी तरह की समीक्षा के बाद, कई अधिकारियों को समय से पहले सेवानिवृत्त कर दिया गया था। वे "अंडर-परफॉर्मर" पाए गए थे। अधिकारियों का आकलन करने के लिए क्या हैं मानदंड निर्धारित मानदंडों के अनुसार, अधिक संख्या में छुट्टी लेने वाले अधिकारी, ईमानदार...

Vyas Media Network

Vyas Media Network