बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर के 4 व 6 वर्षीय कोर्स
कृषि विवि की वेबसाइट पर ले सकते हैं ज्यादा जानकारी
हरियाणा/ रेवाड़ी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से बीएससी(आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। शेड्यूल अनुसार विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। जिला के बावल स्थित कृषि महाविद्यालय में दो काेर्स संचालित हो रहे हैं।
स्नातक स्तर के चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 31 अगस्त को वेबसाइट पर डाल दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार 2 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के लिए 19 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
इसके लिए प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी कर दी जाएगी और उम्मीदवार 22 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन कोर्सों के लिए 29 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर को सीट अलॉट होगी
Comments
Post a Comment