रेवाड़ी। रुक-रुककर होने वाली बारिश के बीच शहर में जलभराव व टूटी सड़कें जान पर आफत बनी हुई हैं। कभी भी इनके चलते बड़ा हादसा हो सकता है। शहर को लंदन व सिंगापुर बनाने के दावों के बीच हालात ऐसे हैं कि अधिकारी उच्च अधिकारियों तक की नहीं सुन रहे हैं।
शहर के दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास फ्लाईओवर नीचे टूटी सड़क के चलते दुर्घटना में महेंद्रगढ़ निवासी एक युवक की जान तक जा चुकी है। बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिला सचिवालय से महज कुछ कदमों की दूरी पर सेक्टर-1 की सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। इसमें मच्छर और पनपने शुरू हो गए हैं। सेक्टर-3 की नवनिर्मित सड़कों पर गड्ढों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे ही हालात शहर के सबसे महंगे पॉश मॉडल टाउन के हैं। जलभराव से लेकर टूटी सड़क लोगों के लिए मुसीबत नहीं हुई हैं। इसके अलावा नेहरू पार्क व अनाज मंडी के बीच की सड़क, ब्रास मार्केट, नसियाजी रोड सहित कई जगहों के हालात खराब हैं। लेकिन एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है।
आखिर क्यों नहीं भरे जा रहे गड्ढे
शहर में दिसंबर में चुनाव के बाद जनवरी में नगर परिषद चेयरपर्सन ने पदभार ग्रहण कर लिया था। चुनाव के दौरान नेताओं से लेकर चेयरपर्सन की ओर से में अमूल-चूल बदलाव के दावे किए गए थे। लेकिन करीब सात माह बीत जाने के बाद भी सड़कें लंदन व सिंगापुर जैसी बनाना तो दूर, ये लोग गड्ढों तक को नहीं भर पाए हैं। हालात ऐसे हैं कि दूसरे स्थानों पर दूर इनके घरों के आसपास भी सेक्टर-3 में सड़कों के बीच गड्ढे देखे जा सकते हैं। बारिश के समय इन गड्ढों में बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं, लेकिन किसी को इनकी परवाह नहीं है।
नगर परिषद रेवाड़ी की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए करीब 9 करोड़ रुपये के टेंडर देने की प्रक्रिया चल रही है। गड्ढे भरवाए गए थे, लेकिन बारिश के चलते पहले जैसे हालात हो गए हैं। अधिकारियों को दोबारा इन गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्दी गड्ढे भरवाए जाएंगे।
Comments
Post a Comment