हरियाणा: अफसरशाही पर भड़के अनिल विज, कहा-सीएम को खुश करने के लिए मेरे मंत्रालय के कामों में बाधा न डालें
सीएम मनोहर लाल एवं गृहमंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
कुछ समय पहले प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव को सेवा विस्तार देने को लेकर विज और मनोहर लाल के बीच विवाद छिड़ गया था। डीजीपी इस साल की शुरुआत में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लौटने वाले थे लेकिन सीएम के आदेश वे पद पर बने रहे।
विज का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ समय पहले प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव को सेवा विस्तार देने को लेकर विज और मनोहर लाल के बीच विवाद छिड़ गया था। डीजीपी इस साल की शुरुआत में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लौटने वाले थे लेकिन सीएम के आदेश वे पद पर बने रहे। इस महीने की शुरुआत में डीजीपी यादव ने आईबी में लौटने की इच्छा व्यक्त की थी
अनिल विज और डीजीपी मनोज यादव में काफी तल्खी है। वे विज के भेजे गए पत्रों पर जवाब नहीं देते थे। यह तल्खी उस समय और बढ़ गई थी जब विज ने अंबाला से आते समय अपनी गाड़ी अचानक पुलिस मुख्यालय की तरफ मोड़ दी थी और वहां निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में एक अधिकारी पर गाज भी गिरी थी, क्योंकि डायल 100 का प्रोजेक्ट उनकी ढिलाई के चलते लेट हो रहा था।
Comments
Post a Comment