हरियाणा/ रेवाड़ी
पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अंतर्गत आने वाली शहर की चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं किशनलाल पब्लिक कॉलेज, सतीश बीएड कॉलेज, आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज व सतीश पब्लिक स्कूल की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे। इस निर्णय की घोषणा केएलपी कॉलेज परिसर में आयोजित पीईबी की मीटिंग में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के प्रधान राजीव डाटा ने की।
बोर्ड सचिव जगमोहन गुप्ता ने गत मीटिंग के दौरान हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि बोर्ड के कोलेजियम के 4 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराने के बाद स्वभाविक रूप से कोलेजियम को मान्यता मिल जाती है। उन्होंने बोर्ड की कार्यकारिणी के समक्ष संस्थाओं के चुनाव आगामी 24 अक्टूबर को कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
सचिव ने यह भी कहा कि चुनाव के तहत 3 कॉलेज के प्रधान, उप प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष तथा स्कूल के चेयरमैन व प्रबंधक पद के चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय यादव, अनिल रस्तोगी, घनश्याम डाटा, अजय डाटा, परम प्रीत सिंह व अचल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे
Comments
Post a Comment