हरियाणा/ रेवाड़ी
कोरोना महमारी ने भले ही सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लाने वालों की राह रोक दी हो, लेकिन डाक विभाग ने गंगाजल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। डाक विभाग गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व नारनौल ने अपने सभी डाकघर में लोगों के लिए घर बैठे गंगाजल मंगवाने की सुविधा शुरू की है। 300 मिलीलीटर गंगाजल की बोतल सिर्फ 30 रुपए में डाकघर से खरीदी जा सकती है।
गंगाजल की बोतलें तीर्थ स्थल गंगोत्री व हरिद्वार से मंगवाई गई हैं। दरअसल, कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। हर साल यहां से लाखों लोग हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़ के रूप में लेकर आते थे। शिवरात्रि के मौके पर इस गंगाजल को शिवालयों में चढ़ाया जाता हैं। लेकिन कोविड के चलते लगी रोक के बाद डाक विभाग ने गंगाजल की व्यवस्था कर दी है।
शिवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए गंगोत्री से गंगाजल की बोतलें मंगवाई गई हैं, ताकि आमजन को गंगाजल के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। अपनी धार्मिक आस्थाएं पूरी करने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है।
रीति रिवाज के साथ भरवाया गंगाजल
डाकघर में गंगोत्री व हरिद्वार से मंगवाई गई सभी बोतलें पूरे धार्मिक रीति रिवाज को ध्यान में रखते हुए भरवाई गई हैं तथा सुरक्षित तरीके से डाकघर में आई हैं। इसलिए डाकघर से गंगाजल खरीदकर लोग बेफिक्र होकर शिवालय में गंगाजल चढ़ा सकते हैं।
Comments
Post a Comment