Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

कोरोना से दो और मौत, 72 नए संक्रमित

  रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को 72 नए संक्रमण के मामले आए, वहीं दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिले में अब तक कुल 60 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। दोनों लोग शहर के ही रहने वाले थे। 68 वर्षीय महिला का नार्दन सेंट्रल रेलवे अस्पताल दिल्ली में तथा 65 वर्षीय पुरुष का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1,16,127 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 10,242 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। इनमें 9,697 नागरिक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमण के 485 मामले सक्रिय रह गए हैं। इसके अलावा 104965 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 920 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिला में कुल 485 सक्रिय मामलों में से 43 विभिन्न अस्पतालों में जबकि 442 संक्रमित नागरिक घर पर एकांतवास किए गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में संक्रमित 72 नागरिकों में से 41 रेवाड़ी शहर, चार-चार बावल व पुलिस लाइन, 3-3 धारूहेडा व जाडरा, 2 कोसली, रामगढ़ व ततारपुर...

कोविड से 2 और मौत, इस माह 21 ने गंवाई जान

  रेवाड़ी : कोविड के लिहाज से यह माह कयामत भरा रहा है। कोरोना ने दो और जिदगियों को छीन लिया है। कोविड से मरने वाले दोनों व्यक्ति शहर के ही रहने वाले हैं। 60 वर्ष के आसपास के दोनों मृतकों में से एक जहां व्यापारी थे, वहीं दूसरे नौकरीपेशा। इस माह अब तक 21 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। जिला में कोविड से मरने वाले लोगों की कुल तादाद 58 हो गई है। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के मरने के बावजूद भी कोरोना को लेकर लोग सावधान नहीं हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,170 पहुंच गई है। जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1,15,305 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 475 सक्रिय मामले हैं तो 1,309 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले से संबंधित 80 नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 35 रेवाड़ी शहर, 8 धारूहेड़ा, 7 बावल, 5 जैनाबाद, 3 गोलियाका व धामलावास 2-2 जलियावास, ढाणी राधा व लोहाना तथा एक-एक केस कंवाली, बलवाड़ी, भांडोर, चौकी नंबर-2, टींट, कापड़ीवास, झाल, लूलाअहीर,...

मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए भरे जाएंगे फार्म

  रेवाड़ी : जिन लोगों ने अभी तक अपने मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाएं हैं या फिर मतदाता पहचान पत्र में सुधार करना है वे 28 व 29 नवंबर को अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसलिए 28 व 29 नवंबर को सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने मतदान केंद्र पर आम जनता से फार्म प्राप्त करेगें। इसकी जांच सुपरवाईजरों, जिले के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों या सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को समय पर अपने मतदान केंद्र पर रहकर आमजन से फार्म प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को विशेष अभियान तारीखों के दौरान की गई जांच की रिपोर्ट उसी दिन शाम को पांच बजे तक भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुपस्थित पाये गये बीएलओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। किसी का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नही हैं तो...

Kisan March LIVE: दिल्ली-गुरुग्राम में सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग, लगा लंबा जाम

  Delhi Farmers Protest March Live News: पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्‍ली में प्रदर्शन करना चाहते हैं। दिल्‍ली पुलिस ने आखिरकार उन्‍हें बुराड़ी मैदान में धरने की इजाजत दे दी है। पुलिस ने किसानों से शां‍ति बनाए रखने की अपील की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील की है कि मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें। आन्दोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा। दिल्ली कूच को आमादा किसान अब दिल्ली के बुराड़ी मैदान पर अपना विरोध कर रहे हैं। दिल्ली कूच की वजह से दिल्ली में यातायात समस्या विकराल होती जा रही है। दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। जिसकी वजह से दिल्ली-गुरुग्राम का ट्रैफिक बहुत धीमा चल रहा है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा के आंदोलनरत किसानों को दिल्‍ली आने की अनुमति मिल गई है। बुराड़ी मैदान पर किसान अपना विरोध जारी रख सकेंगे। इससे पहले, दिल्‍ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रखने के लिए नौ स्‍टेडियमों को अस्‍थायी जेल बनाने की इजाजत मांगी थी। हालांकि AAP सरकार न...

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा भयंकर Traffic जाम, इन रास्तों पर जानें से बचें

  केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया और सैकड़ों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. गुरुग्राम:  दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) पर शुक्रवार को सैकड़ों यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर (रोडब्लॉक) अवरोध खड़ा कर दिया. दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्ली और गुरुग्राम दोनों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों ( Farmers Protest ) को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से रोकने के लिए कंटीले तारों को लगाया है. इसके बाद दिल्ली में प्रवेश करने वालों की सख्त जांच की गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की ओर यातायात की गति धीमी हो गई. हालांकि नेशनल हाईवे-48 पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली, लेकिन गुरुवार के ट्रैफ...

:3 दिनों के लिए खुलेंगे कल से निगम के कैश काउंटर

  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने की सुविधा के लिए 28 से 30 नवंबर अपने कैश काउंटर खुले रहेंगे। बिजली का बिल जमा कराने की अंतिम तिथि होने की वजह से निगम की तरफ से यह सुविधा प्रदान की गई है। निगम के एसई पीके चौहान ने बताया कि सिटी-1, सिटी-2 सहित सर्कल के तमाम सब डिविजनों में 28, 29 औश्र 30 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिल जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि ये तीन दिन अवकाश के हैं इसलिए उपभोक्ताओं पर सरचार्ज नहीं लग पाए इसलिए सब भी बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे अपना बिल अपने से संबंधित सब डिवीजन कार्यालय में जाकर जमा करा सकते हैं।

:डबल फाटक पर बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग रेवाड़ी, लोकसेवा मंच द्वारा मुख्यमंत्री खट्‌टर को पत्र भेजा

  शहर के डबल फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास के कार्य में तेजी लाने और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर लोकसेवा मंच ने सीएम को पत्र भेजा है। संस्था के अध्यक्ष अशोक प्रधान ने बताया कि अंडरपास का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने को समय रहते ध्यान में रखा जाना चाहिए क्योंकि यहां पर काफी दुकानें है। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से अपने क्षेत्र में काम पूरा किया जा चुका है और अब पीडब्लयूडी की तरफ से शेष कार्य किया जा रहा है। ऐसे में यहां पर जरूरी है कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले पानी की निकासी के साथ यहां पर लाइटों की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल धीमी गति से चल रहा काम भी लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है इसलिए काम में तेजी लाए जाए।

10 ट्रेनो की सौगात:दिल्ली-चेन्नई रूट की 10 ट्रेनें आज से एक माह तक चलेंगी रेवाड़ी-अलवर होकर, कल से रानीखेत का भी संचालन

  कोसी कलां स्टेशन पर रि-मॉडलिंग कार्य की वजह से किया गया रूट डायवर्ट फिलहाल रेवाड़ी में रुकेंगी, मगर कुछ ट्रेनों के ठहराव के जल्द आ सकते हैं आदेश उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा कैंट मंडल के कोसी कलां स्टेशन यार्ड में लाइनों की रि-मॉडलिंग कार्य की वजह रेलवे प्रशासन की तरफ से दिल्ली-चेन्नई रूट की 10 ट्रेनों को 27 नवंबर से 29 दिसम्बर तक मथुरा-अलवर-रेवाड़ी रूट से चलाएगा। हालांकि इन ट्रेनों के ठहराव का रेवाड़ी स्टेशन पर होगा इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में संभावना है कि इन ट्रेनों का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर मुश्किल ही होगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि ब्लॉक की वजह से इन ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 02264, निजामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 02716, अमृतसर-नांदेड प्रतिदिन स्पेशल 29 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर स...

काउंसलिंग की तैयारी:बी.फार्मेसी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की रिक्त सीटों के लिए 30 नवंबर को हाेगी काउंसिलिंग

  इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के फार्मेसी विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए बी.फार्मेसी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में रिक्त सीटों के लिए 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से सम्बन्धित विभाग में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके लिए वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है वे 28 नवंबर को शाम 5 बजे तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की सर्टिफिकेट विभाग में जमा करवाएं। इसी क्रम में बी.फार्मेसी, लेटरल इन्ट्री की विभागस्तरीय ओपन काउंसलिंग 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे संबंधित विभाग में आयोजित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपने दस्तावेज फार्मेसी विभाग में जमा करवाएं या Chairperson.pharmacy@igu.ac.in पर ईमेल करें। विभागाध्यक्ष ने बताया कि जिस अभ्यर्थी का काउंसलिंग के दौरान दाखिला होगा, उसे उसी दिन ही ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। रिक्त सीटों से संबंधित और दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर लॉग-इन करके या दूरभाष संख्या 8053502...

अब 1 मार्च से होगी सेना की भर्ती

  रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण के कारण सेना की भर्ती को भी स्थगित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। सेना भर्ती 2 से 12 दिसंबर के बीच शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में ही होनी थी। नए शेड्यूल के अनुसार सेना में भर्ती अब 1 से 12 मार्च तक राव तुलाराम स्टेडियम में ही होगी। भर्ती की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह रहेंगी तथा भर्ती के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवार की ई-मेल पर भेजा जाएगा। हजारों युवा कर रहे तैयारी सेना भर्ती में हिस्सा लेने के लिए हजारों की तादाद में नौजवान तैयारी में लंबे समय से जुटे हुए हैं। राव तुलाराम स्टेडियम में ही सेना भर्ती होनी है, इसलिए स्टेडियम में बड़ी तादाद में नौजवान रोजाना दौड़ लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। चूंकि पुराने शेड्यूल के अनुसार 2 दिसंबर से भर्ती शुरू होनी थी, इसलिए नौजवानों ने अधिक पसीना बहाना शुरू कर दिया था लेकिन ऐन वक्त पर अब भर्ती को स्थगित कर दिया गया है, जिससे तैयारी में जुटे नौजवानों को झटका लगा है। हालांकि इस सत्य को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि जिस तरीके से अब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उनके बीच ...

कार्रवाई:डीटीपी ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई फैक्ट्री, 24 डीपीसी, 7 चारदीवारी ढहाई

  जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा बुधवार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान रेवाड़ी से गढ़ी बोलनी रोड पर राजस्व सम्पदा गांव लालपूर-बखापूर में अवैध कालोनी में बन रहे निर्माणों को ढहाया गया। इसमें चार अवैध निर्माण, एक अवैध फैक्ट्री, 24 डीपीसी, 07 चारदीवारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर 30 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में 3 निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट नायब-तहसीलदार बावल रवि कुमार की देखरेख व पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जिला नगर योजनाकार देवेन्द्र पाल ने आम जन से अपील की कि नियन्त्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी काटने वाले आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए लोग किसी भी अवैध कॉॅलोनी में कोई प्लाट न ...

राजनीतिक घराने में अंतर्कलह:रामपुरा हाउस की नई पीढ़ी में सिर्फ अर्जुन ने ही लड़ा है चुनाव इन पर पिता ने पहले एफआईआर कराई, फिर किया बेदखल

  अहीरवाल के सबसे बड़े राजनीतिक घराने रामपुरा हाउस पारीवारिक विवाद के चलते चर्चा में है। पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह के मंझले बेटे राव अजीत सिंह ने अपने बड़े बेटे राव अर्जुन सिंह को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। बुधवार को उन्होंने बेदखली की सूचना अखबारों में प्रकाशित कराई। इससे पहले राव अजीत ने अर्जुन के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला रामपुरा थाना में दर्ज कराया था। प्रदेश के साथ ही केंद्र तक राव बिरेंद्र सिंह की साख के चलते राव परिवार यह विवाद हर किसी की जुबान पर है। बता दें कि रामपुरा हाउस की नई पीढ़ी में राव अर्जुन ही पहले हैं, जो कि चुनावी मैदान में उतरे हैं। जबकि नई पीढ़ी में अन्य को अभी तक चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है। नई पीढ़ी में आरती और अर्जुन ही राजनीति में सक्रिय राव बिंरेंद्र सिंह परिवार ने प्रदेश को कई मंत्री और विधायक दिए हैं। राव बिरेंद्र खुद प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं। राव बिरेंद्र सिंह की बहन सुमित्रा बाईजी भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी। राव बिरेंद्र के 3 पुत्रों में सबसे बडे राव इंद्रजीत सिंह इलाके के कद्दावर नेता हैं तथा वर्तमान में भ...

दिल्ली-हरियाणा और आसपास के इलाकों में आज शाम होगी बारिश, 27 से चलेंगी शीतलहर

  File photo दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध और बादलों के बीच मौसम विभाग ने बुधवार शाम को दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार, अगले 2 घंटों में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और झुंझुनू, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, शादीपुर-जुलाना, असंध और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना के कारण 27 नवंबर से 29 नवंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।  दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 'बहुत खराब' से 'गंभीर' की श्रेणी में आ गई। राजधानी का एक्यूआई 15 नवंबर तक 'गंभीर' की श्रेणी में था, लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक 'खराब' अथवा 'मध्यम' की श्रेणी में रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप समीर के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा। मंगलवार को एक्यूआ...

कोरोना इफेक्ट:संक्रमण बढ़ रहा, शादी में 100 लोगों को छूट; कार्यक्रम इंडोर हॉल में है तो 50 की ही अनुमति

  जिन्हें पहले अनुमति दी जा चुकी, उन पर भी लागू होंगे नए आदेश एनसीआर के 6 जिलों पर पाबंदियां, इनमें रेवाड़ी, गुड़गांव व फरीदाबाद भी शामिल इसलिए सख्ती... रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में ही पहली बार एक साथ 98 केस आए कोरोना की रफ्तार पहले से भी तेज है। इसलिए सरकार ने फिर से सख्ती करना शुरू कर दिया है। शुरूआती शादी समारोह के दौरान लोगों को भीड़ में कटौती के साथ की गई है। नए नियम एनसीआर में शामिल दिल्ली के नजदीकी 6 जिलों पर लागू होंगे, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और हिसार के साथ ही रेवाड़ी भी शामिल है। इसके तहत विवाह आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी, मगर यदि कार्यक्रम इंडोर हॉल में है तो 50 ही लोगों की अनुमति रहेगी। ये आदेश उन पर भी लागू होंगे, जिनकी अनुमति पहले दी जा चुकी है। ये आदेश इसलिए महत्वपूर्ण है कि बुधवार 25 नवंबर केा ही देवउठनी एकादशी के साथ शादियां शुरू हो जाएंगी। जिले में खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में पहले ही तरह 100 लोगों के शामिल होने की छूट बरकरार रहेगी। कोरोना से दो और मौतें, 117 नए केस कोरोना वायरस जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। इस संक्रमण ने 02...

विद्युत समस्या:लाइन शिफ्टिंग की वजह से आज 5 फीडरों में बंद रहेगी 4 घंटे बिजली

  शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन से मॉडल टाउन को आ रही 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग की वजह से 25 नवंबर को शहर के सेक्टर-10 स्थित सब स्टेशन से जुड़े 5 फीडरों में क्रम से सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शिवनगर व आजाद नगर फीडर में सुबह के समय बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । बिजली निगम के सिटी 2 जेई सुनील यादव ने बताया कि बुधवार को निगम की कंस्ट्रक्शन विंग की तरफ से लाइन शिफ्टिंग का काम होना है इस वजह से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शिवनगर और आजाद नगर फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा। इसी अवधि में शिव नगर फीडर से जुड़े बंजारवाड़ा, छीपटवाड़ा, घीसा की ढाणी, स्कूल नम्बर-1 व पूर्ण नगर की सप्लाई बंद रहेगी। वहीं आजाद नगर फीडर के साधु शाह नगर, सेक्टर -11, दिल्ली रोड, घीसा की ढाणी पार्ट-2, मधु विहार, आजाद नगर, आनंद नगर, अर्जुन नगर, सन सिटी की सप्लाई 10 से 12 बजे तक तक बंद रहेगी। जेई यादव ने बताया इन दोनों फीडरों के अलावा दोपहर1 से 3 बजे तक सेक्टर-4,सेक्टर-10, जगन गेट फीडर में आपूर्ति बंद रहेगी। कोनसीवास रोड, सेक्टर-5,कालका रोड, विकास नगर, महावीर नगर, सेक्...

कोरोना महामारी से जंग:हरियाणा में 100 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी, राजधानी दिल्ली से सटे 6 जिलों में 50 लोगों की लिमिट

  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोविड प्रोटोकॉल संबंधी गाइडलाइन के बारे में जानकारी सांझा करते हुए। प्रदेश में ज्यादा प्रभावित 6 जिलों में गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक में सबसे ज्यादा असर नाइट कर्फ्यू को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा-रात को लोग ज्यादा इक्कट्ठे नहीं होते, भीड़ हमेशा दिन में ही रहती है हरियाणा में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप प्रदेश के दिल्ली से सटे 6 जिलों गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, पलवल और नूंह में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है और इन 6 जिलों में भीड़ को काबू करने पर फैसला लिया है। राज्य में किसी भी समारोह में लोगों की संख्या 100 कर दी है। समारोह में अब 26 नवंबर से 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक रहेगी, लेकिन इन 6 जिलों में 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकते। कोविड 19:हरियाणावासियों को कैसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन और किसे लगेगा इंजेक्शन, CM मनोहर लाल की जुबानी जानिए मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना प्रभावित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रि...

Coronavirus को लेकर हो रही मीटिंग के दौरान PM मोदी ने लगाई खट्टर की `क्लास`

  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (ML Khattar) की क्लास लगा दी. नई दिल्ली:  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar lal Khattar) जब आंकड़े बताने लगे तो PM Modi ने उनकी क्लास लगा दी. पीएम मोदी ने कहा, आंकड़े पहले ही आ चुके हैं, आपके पास आगे का प्लान क्या है? 'क्या कर रहे हैं आप?' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi)  ने हरियाणा के सीएम खट्टर से पूछा,  कोरोना वायरस (Coronavirus)  की रोकथाम के लिए आप क्या कर रहे हैं और आगे क्या करेंगे? यह बताइए. इसके बाद खट्टर ने कहा गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार में पाबंदियां लगाई हैं. बंद जगहों पर 50 और खुली जगहों पर 100 लोग से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकंगें. उन्होंने कहा, बाकी जिलों में जगह के आधार पर 100 और 200 लोगों को अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा ह...

नप टीम पहुंची बाजार, चालान काटकर वापस लौटी

  रेवाड़ी : शहर के बाजारों में हुए अतिक्रमण को लेकर आखिरकार नगर परिषद की नींद तो टूट ही गई लेकिन कार्रवाई उस लिहाज से शुरू  नहीं की गई है, जिस गंभीरता से करनी चाहिए। नप की टीम मंगलवार को बाजारों में पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। ऐसे में नप टीम थोड़े बहुत अतिक्रमण के तो कुछ मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटकर वापस अपने कार्यालय लौट आई। बाजारों में है बुरे हालात शहर के बाजारों में अतिक्रमण के कारण बुरा हाल हो गया है। इसके अतिरिक्त चौपहिया वाहन भी बाजारों में घुस रहे हैं। बीते करीब एक सप्ताह से शहर के बाजारों में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बाजार में जाम की स्थिति दिन भर बन रही है। इससे कोरोना संक्रमण भी खूब फैल रहा है। तमाम विकट परिस्थितियों के बावजूद नप अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।  बाजारों की बदहाल दशा को सामने रख रहा है। मंगलवार को नगर परिषद की टीम शहर के बाजारों में निकली। टीम के नप कार्यालय से निकलते ही अतिक्रमणकारियों को इसकी जानकारी मिल गई। टीम जब तक बाजार में पहुंची, तक तक अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान भी...

26 नवंबर व 27 नवंबर को ‘दिल्ली चलो’ को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी जारी

  रेवाड़ी, 24 नवंबर।  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि आगामी 25 नवंबर व 26 नवंबर 2020 को सडक़ द्वारा जिला में प्रवेश करने वाले स्थानों तथा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को जिला से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थानों पर यातायात-अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया गया है, उसके मद्देनजर राज्य में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने व सार्वजनिक शांति बनाए रखने, यातायात व सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुविधाजनक सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागू होने वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है। श्री यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासन को म...

हरियाणा की शादियों में भी मेहमानों की संख्या तय, मैरिज हॉल में 50 और फार्म हाउस में 100 लोगों को बुलाने की इजाजत

  कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या सीमित कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में होने वाली शादियों में मैरिज हॉल में 50 लोग, जबकि खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। वहीं बाकी अन्य जिलों में मैरिज हॉल में 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों के जमावड़े की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदेश 26 नवंबर से प्रभावी होंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने यहां शादी समारोहों में मेहमानों को बुलाने की संख्या घटाकर 200 से 50 कर दी है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह संख्या 100 है। हरियाणा में भी फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले गिरावट के बाद फिर से उछाल लेने लगे हैं। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2663 नए मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के ...

मंगलवार को 117 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए

  कोरोना से डरना शुरू कर दीजिए, क्योंकि हम जो बता रहे हैं वह बेहद भयावह है। मंगलवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। मूतकों में वालों में शहर के एक सेक्टर की रहने वाली 58 वर्षीय महिला व एक गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। महिला जहां  पीजीआइ रोहतक भर्ती थी, वहीं बुजुर्ग शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती थे। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 54 हो गई है। आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इस माह कोरोना से 17 लोग दम तोड़ चुके हैं। महज 24 दिनों में 17 लोगों की मौत का यह आकड़ा वाकई में डराने वाला है। 117 नए संक्रमित मिले जिले में मंगलवार को 117 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं 169 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 111129 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 9904 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमण के 579 मामले सक्रिय हैं। शेष 782 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिला में 9271 नागरिक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इसी प्रकार 100443 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय कुल 579...

कल उठेंगे देव:25 नवंबर से 15 कल उठेंगे देव; 25 नवंबर से 15 अक्टूबर तक शादियाें के सिर्फ 10 मुहुर्ततक शादियाें के सिर्फ 10 मुहुर्त

  25, 27, 30 नवंबर अाैर 1,6, 7,9, 10, 11, 15 दिसम्बर काे शादियाें के शुभ मुहुर्त, फिर शुरू हाेगा खरमास मास            कार्तिक    मास  के                             शुक्लपक्ष में पड़ने वाली एकादशी काे देवउठानी एकादशी मनाई जाती है। 25 नवंबर काे यह एकादशी पड़ रही है।  पंडित Narendra कुमार  ने बताया कि इसे देवाेत्थान एकादशी भी कहा जाता है। यह एकादशी तुलसी विवाह व भीष्म पंचक एकादशी के रूप में मनाई जाती है। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु व तुलसी माता की पूजा का बहुत महत्व है। उन्हाेंने बताया कि इस दिन अनार, केला, आंवला, सिंघाड़ा भगवान विष्णु काे अर्पित करना चाहिए। इस दिन से विवाह कार्य भी शुरू हाे जाते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 25 नवंबर से देवउठानी एकादशी के साथ ही शादियाें के शुभ मुहुर्त शुरू हाे जाएंगे। 25, 27, 30 नवंबर और 1,6, 7,9, 10, 11, 15 दिसम्बर काे शादियाें के शुभ मुहुर्त हैं। उसके बाद खरमास शुरू हाे जाएगा। जनवरी से मार्च तक गुरु व शुक्र ग्रह अस्त रह...

सरकारी सड़क पर कब्जा कराने के नाम पर ही 20 से 25 हजार रुपये का किराया वसूला जा रहा है।

  दिनभर बस जाम ही जाम लगा रहता है। आपके आदेशों के बावजूद चौपहिया वाहनों का प्रवेश नहीं रुक रहा। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों के आगे पूरा सिस्टम ही नतमस्तक नजर आ रहा है। भयंकर जाम के कारण लोग वाहनों पर तो क्या पैदल भी बाजारों में से निकल नहीं पा रहे हैं। बाजार आना एक तरह से सजा बन गया है। शहरवासी प्रशासनिक अधिकारियों से कुछ इसी अंदाज में बाजारों को जाम से मुक्ति दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। जाम के कारण हाल-बेहाल शहर के बाजारों में स्थिति बेहद विकट हो गई है। बाजारों में आपका निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। महज पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे से एक घंटे का समय लग रहा है। दीपावली से पूर्व ही बाजारों में इस तरह के हालात बन गए थे, जिसके चलते उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बाजारों में भारी व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक के लिए रोक लगा दी थी। उपायुक्त की रोक के बाद एक दो दिन तो स्थिति काबू में रही थी तथा पुलिस ने अवरोध लगाकर चौपहिया वाहनों को रोकना शुरू किया था लेकिन अब फिर से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिसकर्मी किसी भी चौपहिया वाहन को रोक नहीं रहे हैं। ये वाहन सीधे बाजार में ...

बाजार में बेमोल बिक रहा कोरोना

  रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। गृहमंत्री  अनिल विज सख्ती अपनाने तक के आदेश दे चुके हैं लेकिन सरकारी विभाग ही इस कदर लापरवाही बरत रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के फैलाव का रुकना संभव नजर नहीं आ रहा है। शहर के बाजारों में कोरोना खुलेआम बांटा जा रहा है। बाजारों में अतिक्रमण के कारण निकलने तक की जगह नहीं बची है, जिससे शारीरिक दूरी के नियम का कोई पालन नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर संडे बाजार की आड़ में दिल्ली व अन्य प्रदेशों से लोग आकर कपड़े व अन्य सामान बेच रहे हैं। इन लोगों की न तो कोई पहचान है और न ही कोई जांच होती है। दिल्ली से आने वाले इन लोगों के कारण संक्रमण किस तेजी से फैल सकता है, इसका अंदाजा हर किसी को है। कार्रवाई के नाम पर सरकारी दफ्तरों में सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है। संडे बाजार के नाम पर खुला निमंत्रण अनलाक होने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे शहर में व्यवस्था बनी रहे। सबसे ज्यादा ढील बाजारों में दी गई और देखते ही देखते अतिक्रमणकारियों ने अपना पक्का कब्जा जमाना श...

Vyas Media Network

Vyas Media Network