शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन से मॉडल टाउन को आ रही 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग की वजह से 25 नवंबर को शहर के सेक्टर-10 स्थित सब स्टेशन से जुड़े 5 फीडरों में क्रम से सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शिवनगर व आजाद नगर फीडर में सुबह के समय बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी
।
बिजली निगम के सिटी 2 जेई सुनील यादव ने बताया कि बुधवार को निगम की कंस्ट्रक्शन विंग की तरफ से लाइन शिफ्टिंग का काम होना है इस वजह से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शिवनगर और आजाद नगर फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा। इसी अवधि में शिव नगर फीडर से जुड़े बंजारवाड़ा, छीपटवाड़ा, घीसा की ढाणी, स्कूल नम्बर-1 व पूर्ण नगर की सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं आजाद नगर फीडर के साधु शाह नगर, सेक्टर -11, दिल्ली रोड, घीसा की ढाणी पार्ट-2, मधु विहार, आजाद नगर, आनंद नगर, अर्जुन नगर, सन सिटी की सप्लाई 10 से 12 बजे तक तक बंद रहेगी। जेई यादव ने बताया इन दोनों फीडरों के अलावा दोपहर1 से 3 बजे तक सेक्टर-4,सेक्टर-10, जगन गेट फीडर में आपूर्ति बंद रहेगी। कोनसीवास रोड, सेक्टर-5,कालका रोड, विकास नगर, महावीर नगर, सेक्टर-4 और पीवरा कि ढाणी में बिजली बंद रहेगी।
Comments
Post a Comment