जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा बुधवार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान रेवाड़ी से गढ़ी बोलनी रोड पर राजस्व सम्पदा गांव लालपूर-बखापूर में अवैध कालोनी में बन रहे निर्माणों को ढहाया गया। इसमें चार अवैध निर्माण, एक अवैध फैक्ट्री, 24 डीपीसी, 07 चारदीवारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर 30 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में 3 निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट नायब-तहसीलदार बावल रवि कुमार की देखरेख व पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। जिला नगर योजनाकार देवेन्द्र पाल ने आम जन से अपील की कि नियन्त्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी काटने वाले आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए लोग किसी भी अवैध कॉॅलोनी में कोई प्लाट न खरीदें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉॅलोनी की वैधता के बारे में जिला नगर योजनाकार रेवाड़ी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
Comments
Post a Comment