दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने की सुविधा के लिए 28 से 30 नवंबर अपने कैश काउंटर खुले रहेंगे। बिजली का बिल जमा कराने की अंतिम तिथि होने की वजह से निगम की तरफ से यह सुविधा प्रदान की गई है।
निगम के एसई पीके चौहान ने बताया कि सिटी-1, सिटी-2 सहित सर्कल के तमाम सब डिविजनों में 28, 29 औश्र 30 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिल जमा किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चूंकि ये तीन दिन अवकाश के हैं इसलिए उपभोक्ताओं पर सरचार्ज नहीं लग पाए इसलिए सब भी बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे अपना बिल अपने से संबंधित सब डिवीजन कार्यालय में जाकर जमा करा सकते हैं।
Comments
Post a Comment