:डबल फाटक पर बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग रेवाड़ी, लोकसेवा मंच द्वारा मुख्यमंत्री खट्टर को पत्र भेजा
शहर के डबल फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास के कार्य में तेजी लाने और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर लोकसेवा मंच ने सीएम को पत्र भेजा है। संस्था के अध्यक्ष अशोक प्रधान ने बताया कि अंडरपास का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने को समय रहते ध्यान में रखा जाना चाहिए क्योंकि यहां पर काफी दुकानें है। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से अपने क्षेत्र में काम पूरा किया जा चुका है और अब पीडब्लयूडी की तरफ से शेष कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में यहां पर जरूरी है कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले पानी की निकासी के साथ यहां पर लाइटों की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल धीमी गति से चल रहा काम भी लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है इसलिए काम में तेजी लाए जाए।
Comments
Post a Comment