रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण के कारण सेना की भर्ती को भी स्थगित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। सेना भर्ती 2 से 12 दिसंबर के बीच शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में ही होनी थी। नए शेड्यूल के अनुसार सेना में भर्ती अब 1 से 12 मार्च तक राव तुलाराम स्टेडियम में ही होगी। भर्ती की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह रहेंगी तथा भर्ती के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवार की ई-मेल पर भेजा जाएगा। हजारों युवा कर रहे तैयारी सेना भर्ती में हिस्सा लेने के लिए हजारों की तादाद में नौजवान तैयारी में लंबे समय से जुटे हुए हैं। राव तुलाराम स्टेडियम में ही सेना भर्ती होनी है, इसलिए स्टेडियम में बड़ी तादाद में नौजवान रोजाना दौड़ लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। चूंकि पुराने शेड्यूल के अनुसार 2 दिसंबर से भर्ती शुरू होनी थी, इसलिए नौजवानों ने अधिक पसीना बहाना शुरू कर दिया था लेकिन ऐन वक्त पर अब भर्ती को स्थगित कर दिया गया है, जिससे तैयारी में जुटे नौजवानों को झटका लगा है। हालांकि इस सत्य को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि जिस तरीके से अब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उनके बीच भर्ती रैली आयोजित करना खतरे से कम नहीं था। हजारों की तादाद में नौजवान रैली में एकत्रित होने तय थे जिससे संक्रमण का खतरा कई गुणा तक बढ़ सकता था। खैर नौजवानों की निराशा अपनी जगह है, लेकिन सुरक्षा भी आवश्यक है।
Comments
Post a Comment