Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

जिले में 8 स्थानों पर अब दोबारा से शुरू हुआ आधार कार्ड बनाने का कार्य

   हरियाणा/ रेवाड़ी कोरोना महामारी के कारण जिले में बन्द पड़े आधार कार्ड केंद्रों को दोबारा शुरू कर दिया गया है। डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला में 8 आधार कार्ड सेंटर को खोला गया है। जिला प्रबंधक सीएससी जगदीप ने बताया कि नगर परिषद रेवाड़ी, मॉडल टाउन स्थित बाल भवन, ग्राम सचिवालय बासदुदा, एसडीएम कार्यालय बावल व कोसली, ग्राम सचिवालय गुरावडा, ग्राम सचिवालय गोकलगढ़ व तहसील नाहड़ में फिर से आधार कार्ड का कार्य शुरू किया गया है। इन सेंटरों में अपने आधार कार्ड की गलती को अपने दस्तावेज के अनुसार ठीक करा सकते हैं और नए आधार कार्ड का पंजीकरण नि:शुल्क करवा सकते हैं। निर्धारित फीस अदा करके आधार कार्ड की गलती ठीक करा सकते है, आधार कार्ड में मो. नंबर अवश्य दर्ज कराएं जो भविष्य में मिलने वाली सुविधा में दिक्कत न हो।

शहर में अब 61190 प्रॉपर्टी, डाटा ऑनलाइन किया, नप में 10 दिन में दें दावे-आपत्तियां

   हरियाणा/रेवाड़ी शहर की प्रॉपर्टी का सर्वे पूरा होने के बाद अब नगर परिषद का डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। अगले 10 दिन के दौरान कोई भी व्यक्ति दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी सुविधा दी गई है। शहरवासी प्रॉपर्टी मैनेमेंट सर्वे की वेबसाइट पर जाकर भी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं तथा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर भी लिखित आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा होगी। इसके लिए नप कार्यालय में एक काउंटर पर कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। बुधवार को इसे लेकर अधिकारियों ने बैठक भी की, जिसमें व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। ऐसे करें ऑनलाइन दावे-आपत्तियां दाखिल उपभोक्ता पहले ऑनलाइन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्वे (www.pmsharyana.com) वेबसाइट पर जाएंगे। यहां उनको प्रॉपर्टी संबंधित लिंक मिलेगा। फिर पहले जिला फिर शहर चुनना होगा। इसके बाद नक्शा दिखेगा और नक्शे के पर क्लिक करने पर संपत्ति की पूरी डिटेल नजर आएगी। उपभोक्ता नाम, मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी आईडी, कॉलोनी और अपने पिता के नाम के जरिए भी खुद की प्रॉपर्टी तलाश कर हर एक जानक...

रेडक्रॉस सर्टिफिकेट मामला:डीसी ने रसीद काटने वाले लिपिक को किया निलंबित; अब एसडीएम बावल करेंगे जांच

   हरियाणा/ रेवाड़ी जिला रेडक्रॉस सोसायटी में 3 मृतकों के फर्जी फ़र्स्ट एड सर्टिफिकेट बनाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। रेडक्रॉस में रसीद काटने वाले लिपिक हरीश कुमार को डीसी यशेंद्र सिंह ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी भी बदले गए हैं। अब बावल एसडीएम जांच करेंगे। जांच अधिकारी ने सुनवाई के लिए 1 जुलाई (गुरुवार) को ही दोनों पक्षों को बुलाया है। इसमें शिकायतकर्ता के साथ ही रेडक्रॉस से भी संबंधित क्लर्क व अन्य अधिकारी को तलब किया गया है। बता दें कि शिकायतकर्ता एडवोकेट सुनील भार्गव ने 3 मृतकों के सर्टिफिकेट जारी होने के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत प्रधानमंत्री तक भेजी गई थी। डीसी ने एसडीएम रेवाड़ी को जांच सौंपी थी। शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी बदलने का आग्रह किया तो एसडीएम बावल को जांच सौंपी है।

रेवाड़ी से हरिद्वार-शिमला और कोसली से चंडीगढ़ के लिए आज से शुरू होंगी रोडवेज की सेवाएं

  कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही रोडवेज प्रबंधन ने कई रूटों पर बसों की बहाली तेज की कोसली से 5 बजे होगी रवाना, 11:50 बजे चंडीगढ़ से वापस शिमला सुबह 6:40 और हरिद्वार के लिए 8 बजे रवाना होगी बस  हरियाणा/ रेवाड़ी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही रोडवेज प्रबंधन की तरफ से तमाम रूटों पर बसों की बहाली तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में 1 जुलाई से कोसली से चंडीगढ़ के साथ शहर से हरिद्वार और शिमला के लिए बस सेवाओं की शुरूआत की जा रही है। कोसली से फिलहाल चंडीगढ़ के लिए बस सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं हरिद्वार के लिए अप्रैल में ही बस सेवा की शुरूआत की गई थी लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब गुरुवार से बस का नियमित संचालन कर दिया गया है। कोराना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरफ से अंतर्राज्यीय बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। इस वजह प्रबंधन की तरफ से हरिद्वार के लिए शुरू की गई इस बस सेवा को महज 20 दिन बाद ही बंद करना पड़ा था। हरिद्वार में आयोजित कुंभ के ...

हरियाणा में अब पोर्टल से हासिल करें शहरी निकायों की दुकानों व मकानों पर स्‍वामित्‍व, सीएम ने शुरू की योजना

   हरियाणा के लोगों काे राज्‍य की मनोहरलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्‍य में शहरी निकायों की दुकानों और मकानों पर 20 साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। इस संबंध में सीएम मनोहरलाल ने मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पाेर्टल की शुरूआत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में 'जन सहायक आपका सहायक ऐप' भी लांच किया। इसके तहत सभी सरकारी सेवाएं मोबाइल के माध्यम से मिलेगी। जन सहायक ऐप मोबाइल अप्लीकेशन है और इससे लाेगों को सरकारी कार्यालयों के चक्‍कर काटने से छुटकारा मिलेगा। मनोहरलाल ने इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना पोर्टल' की शुरुआत  करते हुए कहा कि राज्‍य सरकार के इस कदम से लोगों की बड़ी समस्‍या का समाधान होगा। उन्‍होंने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक जिन लाेगों के शहरी निकायों की दुकानें या मकान पर कब्जे के 20 साल पूरा हो जाएंगे, उन्हें ऐसी प्रापर्टी पर मालिकाना हक मिलेगा। इसके लिए पोर्टल के माध्‍यम से लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पोर्टल पर आवेदन एक जुलाई से किए जा सकेंगे। इस पोर्टल में ऐसे सभी लोग...

हरियाणा: 13800 गेस्ट और एडहॉक शिक्षकों को ऑनलाइन तबादलों से पहले बड़ा झटका

  2017, 2018 व 2020 में शिक्षक तबादला नीति में कोई संशोधन गेस्ट व एडहॉक टीचर्स को लेकर नहीं किया गया। इनके पद नियमित शिक्षकों के तबादलों के लिए खाली नहीं माने जाते थे। गेस्ट शिक्षकों को न तो एचआरए मिलता है, एक्ट बनने के बाद अभी तक सर्विस रूल्स भी नहीं बने। नियमित शिक्षकों की तुलना में वेतन भी दो से तीन गुना कम है। तबादला नीति में संशोधन से 5000 गेस्ट जेबीटी, 6000 टीजीटी, 2000 पीजीटी व 800 एडहॉक जेबीटी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। हरियाणा सरकार ने शिक्षक तबादला नीति में संशोधन कर 13800 गेस्ट टीचर्स और एडहॉक शिक्षकों को ऑनलाइन तबादलों से पहले बड़ा झटका दिया है। नियमित शिक्षकों के तबादले के लिए इनके पदों को खाली माना जाएगा। ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में पहली बार यह बड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक गेस्ट व एडहॉक शिक्षकों के पद नियमित शिक्षकों के तबादले के लिए खाली नहीं माने जाते थे। इससे गेस्ट व एडहॉक को दूसरे जिलों में दूरदराज स्टेशन मिलेंगे। अभी ये अपने ही जिलों में तैनात हैं। शिक्षक तबादला नीति में किए गए संशोधन के अनुसार पहले नियमित शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया सिरे चढ़ाई जाएगी। नियमित ...

:प्रवासी मजदूरों की मदद को ‘मेरा राशन’ एप लाॅन्च, कार्ड धारक देश में कहीं पर भी ले सकता है खाद्य सामग्री

          फोटो सोशल मीडिया उपभोक्ता इस ऐप को फोन के गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए ‘मेरा राशन’ ऐप लाॅन्च किया गया है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन-कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है। इस कार्ड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना पूरा विवरण खाद्य पदार्थों सहित देख सकते हैं। डीसी यशेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए ‘मेरा राशन ऐप’ लांच किया है, जो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (ओएनओआरसी) योजना का ही हिस्सा है। कोई भी उपभोक्ता इस ऐप को अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकता है। और योजना का लाभ उठा सकता है। लाभार्थी स्वयं चेक कर सकेंगे कि कितना अनाज मिलेगा इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं यह चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम ...

आईटीआई में दाखिले के लिए एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र जरूरी, खुद की ई-मेल भी बनानी होगी

  14 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया, फिलहाल मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग कब से ये शेड्यूल नहीं राज्य के पॉलीटेक्निक संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पहली जुलाई से एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह शेड्यूल नहीं है कि काउंसलिंग कब से और मेरिट लिस्ट कब निकलेगी। विद्यार्थी विभिन्न ट्रेड के लिए अभी 14 अगस्त अंतिम तिथि दी गई है। हालांकि इसमें शेड्यूल में परिवर्तन भी हो सकता है। क्योंकि अभी सीबीएसई का रिजल्ट नहीं निकला है। जिले में संचालित आईटीआई पटौदी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फुटवियर एवं लेदर गुड्स मेकर रेवाड़ी, महिला आईटीआई, कुंड-मनेठी, कोसली, खरखड़ा, बेरली कलां, सहारनवास व टांकड़ी शामिल हैं। इनमें विभिन्न ट्रेड में 2700 के आसपास सीटें हैं। इनमें सबसे ज्यादा रुझान बच्चों में फिटर व इलेक्ट्रिशियन की तरफ होता है। फिलहाल पिछले वर्ष भी सीट और नए ट्रेड नही...

एजुकेशन:आईजीयू में विज्ञान विषयों में पीएचडी की मेरिट लिस्ट जारी, कल होगी फिजिकल काउंसिलिंग

  5 विषयों में 15 सीटें, पहली बार शुरू हुए हैं कोर्स  हरियाणा/ रेवाड़ी इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (आईजीयू) मीरपुर विज्ञान विषयों में पीएचडी के लिए सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। अब 30 जून को पहली फिजिकल काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दाखिला की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन विषयों में सीटें खाली रहेंगी, उन्हें अगले दिन दर्शाकर काउंसिलिंग होगी। विवि के अनुसार मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर भी उपलब्ध है। बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार विज्ञान विषयों में पीएचडी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। विभिन्न विषयों में पीएचडी में सत्र 2020-21 के दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए थे। इससे पहले हिंदी, अंग्रेजी, गणित, मैनेजमेंट सहित अन्य रेगुलर फैकल्टी वाले कोर्स में ही पीएचडी कर सकते थे। विज्ञान के विषयों में सबसे अधिक फिजिक्स में 7, केमेस्ट्री में 4, फार्मेसी में 2 तथा एनवायरमेंटल साइंस व बायोटेक्नोलॉजी में एक-एक सीट है। अभी तक विज्ञान में रेगुलर फैकल्टी ही नहीं थी। यहां केवल गेस्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा था। यही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। 2 ...

जलसंकट:रोहतक में जेएलएन नहर टूटी, आज शहर के भीतरी हिस्से में नहीं होगी पेयजल सप्लाई

  हरियाणा/ रेवाड़ी जेएलएन नहर की पटरी रोहतक के रिटौली गांव के पास टूटने से शहर में फिर से पानी की व्यवस्था गड़बड़ा गई। क्योंकि जिला के वाटर टैंकों में दो ही दिन पानी पहुंचा है। अभी टैंकों में एक से दो फीट ही पानी भरा है। नहर के टूटने से मंगलवार को शहर के भीतरी हिस्से के जोन नहीं चल पाएंगे। यानी आधे शहर को ही पानी मिल पाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि रोहतक जिले में जेएलएन नहर रविवार की शाम को टूट गई थी। इसके बाद खुबड़ू हेड से पानी को बंद करवा दिया। जिससे जिला के भी वाटर टैंकों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे में मंगलवार को शहर के भीतरी जोन में पानी की सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नहर की मरम्मत के बाद ही पानी वहां से छोडा जाएगा। वहां से फिर से पानी के चलने पर यहां पहुंचने में एक-दो दिन लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि नहर की रिपेयरिंग कर पानी छोड़ने के बाद यहां भी सप्लाई नियमित हो जाएगी।

विद्युत समस्या:ट्रांसफाॅर्मर मेंटेनेंस की वजह से आज 220 केवी के 5 फीडरों की सप्लाई 4 घंटे रहेगी बंद

   हरियाणा/ रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन के सप्लाई ट्रांसफार्मर की मेंटीनेंस कार्य की वजह से 29 जून को शहर और गांवों के 5 फीडरों की सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सब स्टेशन इंचार्ज जेई बबलेश सैनी ने बताया कि 220 केवी सब स्टेशन के 132 केवी के टी-3 ट्रांसफार्मर की मेंटीनेंस से संबंधित कामकाज होना है। इसकी वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इससे ट्रांसफार्मर से जुड़े फीडर 11 केवी अग्रवाल मेटल, 11 केवी जांट,11 केवी सिटी-1, 11 केवी वाटर वर्कर्स लिसाना और 11केवी सिटी-3 फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा। उधर सिटी-1 के एसडीओ जतिन राठौड़ एवं जेई अमित सोनी ने बताया कि इस अवधि में सिटी-1 फीडर में भी मेंटीनेंस होगा। इसकी वजह से झज्जर रोड, गोविंपुदरा,भीम बस्ती, काठमंडी, रेलवे रोड, नई बस्ती, नई आबादी, पत्थर घटी बाजार, जीवली बाजार, बारा हजारी,सराय बलभद्र, डबल फाटक, आर्य समाज रोड और पुरानी सब्जी क्षेत्र की 4 घंटे बिजली बंद रहेगी।

हरियाणा: पूर्व वित्तमंत्री संपत सिंह ने ठुकराई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता, कहा-बंद कमरे में राजनीति असंभव

  संपत सिंह 2019 चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने भाजपा के प्रदेश प्रधान ओपी धनखड़ से पहले किसानों के मुद्दे सुलझाने की अपील की है। हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री संपत सिंह ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के पद को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि बंद कमरे में पुलिस की सुरक्षा में राजनीति असंभव है। इस बारे में संपत सिंह ने ट्वीट भी किया है। पिछले सप्ताह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था। इसमें पूर्व मंत्री संपत सिंह को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था। अब संपत सिंह ने कार्यकारिणी का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है। कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन सात माह से जारी है। इसी कड़ी में सत्ताधारी भाजपा और जजपा नेताओं के खिलाफ कई बार उग्र प्रदर्शन किया जा चुका है।  पूर्व वित्तमंत्री रह चुके संपत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रिय धनखड़ जी, वर्तमान राजनीतिक हालात के चलते मैं राज्य कार्यकारिणी की सदस्यता कबूल नहीं कर सकता। पार्टी को प्राथमिक तौर पर किसानों के मुद्दों का हल निकालना चाहिए जिसका मैंने भी लगातार समर्थन किया है। बंद कमरे में ...

रेडक्रॉस द्वारा मृतकों के फर्जी सर्टिफिकेट मामले की जांच एडीसी से कराने की मांग

   हरियाणा/रेवाड़ी, 27 जून  रेडक्रॉस विभाग द्वारा 3 मृतकों के फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बनाने के मामले में 28 जून को एसडीएम रेवाड़ी द्वारा दोनों पक्षों को जांच के लिए एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया है। मगर शिकायतकर्ता एडवोकेट सुनील भार्गव को इस बात का अंदेशा है कि यह जांच प्रभावित हो सकती है, क्योंकि रेडक्रॉस सचिव के हस्ताक्षर की जगह एक क्लर्क द्वारा हस्ताक्षर किये गए हैं, जो एसडीएम कार्यालय में बिलिंग क्लर्क है। भार्गव ने ई-मेल के जरिए डीसी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा राज्य रेडक्रॉस व एसडीएम रेवाड़ी को लिखा है कि उपरोक्त मामले की जांच एडीसी से कराई जाए। रेडक्रॉस सीएसआर सब कमेटी सदस्य एडवोकेट सुनील भार्गव के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि रेवाड़ी रेडक्रॉस में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 300 की जगह 800 से 1000 लेकर सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से एक दिन का फर्स्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। यह सुन सुनील भार्गव को विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने मामले की तह तक जाने के लिए एक व्यक्ति को मरे हुए व्यक्ति का आधार कार्ड भेज एक फर्स्ट एड सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भेजा। वह व...

हरियाणा में बेरोजगार युवक 30 जून तक कर सकते हैं One Time Registration, जानें क्या है इसका फायदा

  चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सरकारी नौकरियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की आवेदन की तिथि 30 जून तक है। कोरोना काल के कारण यह समय आगे बढ़ाया गया था। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों के लिए अभी भी चार दिन का समय शेष है। युवा इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। बता दें, शुरू में यह पोर्टल 31 मार्च तक खोला गया था। बाद में इसकी तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई थी। आवेदनों की संख्या बढ़ाने और नए युवाओं को मौका देने के लिए एक बार आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई थी।  जनवरी माह में हरियाणा सरकार ने युवाओं को जाब देने के लिए नई शुरूआत की थी। इस रजिस्ट्रेशन से युवाओं को नौकरियों के लिए बार-बार रजिस्‍ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा। इसके साथ बस एक बार फीस भरनी होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा था कि हरियाणा सरकार तीन साल से इस तरह की व्‍यवस्‍था बनाने में लगी थी कि एक उम्मीदवार को विभिन्न भर्तियों को बार-बार फार्म न भरना पड़े और बार-बार फीस न भरनी पड़े। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग को बार-बार वांछित दस्तावेजों की जांच पड़ताल न करनी पड़े। अभी तक भर्ती...

हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में घुसे, डीसी को ज्ञापन देकर लौटे

  कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को सात महीने पूरे हो गए हैं। सरकार से बातचीत बंद होने के बाद किसानों ने फैसला लिया कि वे राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इसी के तहत शनिवार को देश भर में किसान राजभवनों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को सात महीने पूरे हो गए हैं। शनिवार को चंडीगढ़ में 32 किसान संगठनों ने राजभवन की तरफ कूच किया। पंचकूला और मोहाली से हजारों किसानों ने बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में प्रवेश किया। चंडीगढ़ में घुसे किसानों को प्रेस लाइट प्वाइंट पर जबरन रोका गया। एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल भी मौके पर पहुंचे। किसानों को यहीं रुकने के लिए कहा गया लेकिन किसान आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। इसके बादा डीसी मंदीप सिंह बराड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रेस लाइट प्वाइंट पर ही किसानों से ज्ञापन लिया है और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इसे प्रशासक वीपी सिंह बदनौर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने सभी से शांति की अपील की है। डीसी को ज्ञापन देने के बाद किसान लौट गए। इससे पहले दोपहर करीब पौने एक बजे किसान पंचक...

सीधे जींद के लिए रोडवेज बस की शुरूआत, सुबह 7:40 और दोपहर साढ़े 3 बजे जाएगी

  भिवानी के लिए भी आज से प्रारंभ होगी बस, दोपहर 3:20 बजे होगी रवाना चरखी दादरी और भिवानी रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए बस का संचालन शुरू  हरियाणा/ रेवाड़ी यात्रियों की सुविधा:सीधे जींद के लिए रोडवेज बस की शुरूआत, सुबह 7:40 और दोपहर साढ़े 3 बजे जाएगी रेवाड़ी3 घंटे पहले  भिवानी के लिए भी आज से प्रारंभ होगी बस, दोपहर 3:20 बजे होगी रवाना चरखी दादरी और भिवानी रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए बस का संचालन शुरू शहर से जींद के लिए जाने वाले यात्रियों को रोडवेज प्रबंधन ने राहत देते हुए सुबह और शाम के समय दो बसों का सीधा संचालन प्रारंभ किया। बस स्टैंड से प्रतिदिन दो बसों का संचालन किया जाएगा जिसमें पहली बस सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और वहां से दोपहर 12 बजे वापस चलेगी। इसके इसके अलावा दोपहर के समय भिवानी के लिए भी बस प्रारंभ की गई है जो कि दोपहर 3:20 पर रेवाड़ी से रवाना होगी। रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि झज्जर-रोहतक के साथ जींद जाने वाले यात्रियों की भी संख्या शहर से काफी अधिक है। फिलहाल जींद जाने वाले यात्रियों को रोहतक से बस बदलनी पड़ती थी। ऐसे में समय भी अधिक लग...

बावल:नगर पालिका हाउस भंग, एसडीएम ने बतौर प्रशासक संभाला कार्यभार

  चुनाव और शपथ होने तक संभालेंगे जिम्मेदारी रेवाड़ी-धारूहेड़ा के चुनाव देरी से हुए, बावल में न हो ऐसी स्थिति  हरियाणा/ रेवाड़ी नगर पालिका बावल के सदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद बावल एसडीएम संजीव कुमार ने नपा प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है। प्रशासक का पद संभालते ही उन्होंने अपने कार्यालय में नगर पालिका के अधिकारियों को बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। नगर पालिका के पिछले चुनाव वर्ष 2016 में हुए थे। उस समय 24 जून को पार्षदों ने शपथ ली थी। इसके साथ ही नगर पालिका सदन का कार्यकाल शुरू हो गया था। इस हिसाब से इस 24 जून (गुरुवार) को कार्यकाल पूरा होते हुए हाउस भंग हो गया। शुक्रवार को एसडीएम ने बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल लिया है। जिले में तीन नगर निकाय हैं। रेवाड़ी नगर परिषद और धारूहेड़ा व बावल नगर पालिकाएं हैं। रेवाड़ी व धारूहेड़ा नगर निकायों के चुनाव दिसंबर 2020 में संपन्न हो चुके हैं। रेवाड़ी का शपथ ग्रहण जनवरी में तथा धारूहेड़ा में हाल ही में पार्षदों ने शपथ ली है। अब नगर पालिका बावल का भी कार्यकाल पूरा होते हुए चुनाव कराए जाने पर पर सभी निगाहें हैं। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार अगस...

सर्टिफिकेट फर्जीवाड़ा:एसडीएम करेंगे मामले की जांच, दोनों पक्ष रिकॉर्ड के साथ 28 जून को बुलाए

  हरियाणा/ रेवाड़ी जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जारी हुई फर्जी फर्स्ट एड सर्टिफिकेट का मामला तूल पकड़ चुका है। शोर मचा तो जिला प्रशासन ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए। डीसी यशेंद्र सिंह ने एसडीएम रविंद्र यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें पूरे फर्जीवाड़े की एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि 3 मृत लोगों के फर्स्ट एड सर्टिफिकेट जारी होने के चलते रेडक्रॉस सोसायटी में कर्मचारी-अधिकारियेां की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए। अधिवक्ता सुनील भार्गव ने इन फर्जी सर्टिफिकेट की प्रति के साथ ही शिकायत भेजकर रेडक्रॉस में गड़बड़झाले के आरोप लगाए थे। इसकी जांच एसडीएम करेंगे। 28 जून को एसडीएम यादव सुनवाई करेंगे। शिकायतकर्ता को सबूतों के साथ बुलाया एसडीएम ने जांच की कार्यवाही शुरू करते हुए रेडक्रॉस सचिव को नोटिस भेज संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों केा सुनवाई के लिए उपस्थिति होने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता को भी कहा गया है कि वे सबूतों के साथ 28 जून को उनके कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए फर्स...

वाटर टैंकों में पहुंचा पानी, एक सप्ताह लगेंगे भरने में, शहर में आज से सप्लाई नियमित

  हरियाणा /रेवाड़ी शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। जेएलएन नहर से होते हुए शुक्रवार की सुबह पानी कालाका व लिसाना के वाटर टैंकों में कूद गया। पिछले कई दिनों से टैंक सूखे पड़े थे। वाटर टैंकों में नाममात्र ही पानी बचा था। पैंदे भी दिखने लगे थे। अब सूखे टैंकों को बड़ी मोटरें लगाकर लगभग एक सप्ताह भरने में लग जाएंगे। इधर, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि शनिवार से शहर में पेयजल सप्लाई नियमित हो जाएगी। जब तक नहर में पानी चलेगा, तब तक नियमित ही सप्लाई दी जाएगी। पिछले एक पखवाड़े से शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई दी जा रही थी। ऐसे में अब नहर में पानी छोड़ने से लोगों को अल्टरनेट-डे सप्लाई से निजात मिल जाएगी। अब गर्मी में लोगों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था। पिछले दिनों शहरवासियों की ओर से पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। जिले में 5 कालाका व दो लिसाना में बने वाटर टैंक शहर में नहरी परियोजना आधारित पेयजल सप्लाई है। नहर के पानी को स्टोरेज करने के लिए कालाका में 5 और लिसाना में दो वाटर टैंक बनाए हुए हैं। इन वाटर टैंकों को अतिरिक्त...

चंडीगढ़- रेवाड़ी सहित कई रूटों पर हरियाणा रोडवेज बसों का किराया घटा, अब पुराने रूट से चलेंगी बसें

  हरियाणा में कोरोना वायरस से पैदा हालत में सुधरने के साथ ही बस सेवाएं भी पूरी तरह सामान्‍य हो रही है। अब पुराने रूटों से बसों को चलाया जाएगा। इसके साथ ही कई रूटों पर बसों के किराये में भी कमी की गई है। राज्‍य में अगले कुछ दिनों में सभी बसों को उनके पुराने रूटों पर चलाया जाएगा। बता दें कि कोराेन काल में कई रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया था और उनको रूट बदलकर चलाया जा रहा था। विभिन्‍न रूटों पर बसों की संख्‍या भी कम कर दी गई थी। इसका एक प्रमुख कारण यात्रियों की कम संख्‍या भी थी। इसके साथ ही विभिन्‍न रूटाें पर बस के किरायाें में भी वृद्धि की गई थी। अब हरियाणा में कोरोना संक्रमण कम होते ही दक्षिण हरियाणा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें पुराने रूटों पर लौटने लगी हैं। दिल्ली सरकार द्वारा रोडवेज बसों को प्रवेश की मंजूरी दिए जाने के बाद चंडीगढ़ से दक्षिण हरियाणा के लिए चलने वाली बसें पुराने रूटों पर चलेंगी। इससे यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा। चंडीगढ़ से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी की बसें चल रही थी वाया रोहतक महामारी के चलते चंडीगढ़ से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल व ...

गुरुग्राम और पंचकूला में अब नहीं लगेंगे बिजली कट, 24 घंटे बिजली सप्‍लाई, होंगे इनवर्टर फ्री शहर

  हरियाणा के दो प्रमुख शहराें गुरुग्राम और पंचकूला इनवर्टर फ्री हो जाएंगे। जुलाई के अंत से यहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी और कोई बिजली कट नहीं लगेगा।  हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि जुलाई माह के अंत तक गुरुग्राम और पंचकूला जिलों को इनवर्टर फ्री कर दिया जाएगा। चौटाला के अनुसार यह दोनों जिले माडल के रूप में तैयार किए जा रहे हैं। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इन जिलों के इनवर्टर फ्री होने के बाद राज्य के बाकी जिलों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करते हुए उन्हें भी इनवर्टर फ्री किया जाएगा। बिजली मंत्री ने अधिकारियों को पृथला के गांव झांरसेतली में बनने जा रहे 66 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को करीब दो सो मीटर की दूरी पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। राज्य में बिजली की खपत 11 हजार मेगावाट, उपलब्धता 12 हजार मेगावाट की बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने यह जानकारी हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान करते हुए कही। बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और प्रबंध निदेशक बलकार सिंह भी बातचीत में शामिल हुए। पृथला से निर...

हरियाणा बोर्ड की 12वीं का रिजल्‍ट 25 जुलाई तक, 10वीं से अलग मानक किए तय

  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीके बाद अब 12वीं की रिजल्‍ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बाेर्ड ने मानक तय कर लिए हैं और ये मानक 10वीं से अलग हाेंगे। बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई तक तय करेगा। बोर्ड 10वीं के बाद अब 12वीं का परिणाम भी परीक्षा लिए बिना घोषित करने की तैयारी की है। इसके लिए बाकायदा प्लान तैयार किया गया है। दसवीं के 30 फीसद, 11वीं के 10 तो 12वीं के 60 फीसद अंक से तैयार करेगा 12वीं का पूरा परिणाम 12वीं में 10वीं की तरह आंतरिक मूल्यांकन मानक नहीं होंगे बल्कि 10वीं के 30 फीसदी, 11वीं के 10 फीसदी और 12वीं के 60 फीसदी अंक जोड़ कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने वीडियो भी वायरल किया है। मूल्यांकन को बनाया प्लान, 28 जून से 6 जुलाई तक स्कूलों के लिए खोला पोर्टल 12वीें के 60 फीसदी अंक तय करने के लिए बोर्ड अधिकारियों की बैठक बुधवार तक बुलाई गई है। उसमें तय होगा की 12वीं के 60 फीसदी अंक लेने के लिए कौन से मानक अपनाए जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय से 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए हरी झंडी मिलने के बाद परिणाम 25 जुलाई ...

आज सुबह पहुंचेगा वाटर टैंकों में कल से मिलेगी नियमित सप्लाई

             फाइल फोटो अभी एक पखवाड़े से शहर में हो रही है अल्टरनेट-डे सप्लाई कई जगह तो ऐसी भी है कि वहां के लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है  हरियाणा/ रेवाड़ी शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। गत एक पखवाड़े से शहर में हाे रही एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई से निजात मिल जाएगी। क्योंकि खूबड़ू हेड से निर्धारित समय पर ही पानी छोड़ दिया गया। यह पानी जेएलएन कैनाल होते हुए 25 जून की सुबह कालाका व लिसाना के जलघरों में पहुंच जाएगा। वहां पानी को बड़ी मोटरें लगाकर वाटर टैंकों में स्टोरेज किया जाएगा। इसके बाद पानी को विभिन्न बूस्टिंग स्टेशनों के माध्यम से शहर में सप्लाई किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि अगर 25 की सुबह पानी पहुंच जाता है तो उसे वाटर टैंकों में स्टोरेज कर 26 जून से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल नहर में शेड्यूल अनुसार 24 दिन पानी बंद रहता है और 14 दिन नहर में पानी चलता है। ऐसे में अभी जब से नहर में पानी चलना बंद हुआ था, तब से ही शहर में अल्टरनेट डे पानी छोड़ा जा रहा है। कई जगह तो ऐसी ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network