हरियाणा/रेवाड़ी शहर की प्रॉपर्टी का सर्वे पूरा होने के बाद अब नगर परिषद का डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। अगले 10 दिन के दौरान कोई भी व्यक्ति दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी सुविधा दी गई है। शहरवासी प्रॉपर्टी मैनेमेंट सर्वे की वेबसाइट पर जाकर भी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं तथा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर भी लिखित आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा होगी।
इसके लिए नप कार्यालय में एक काउंटर पर कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। बुधवार को इसे लेकर अधिकारियों ने बैठक भी की, जिसमें व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया।
ऐसे करें ऑनलाइन दावे-आपत्तियां दाखिल
उपभोक्ता पहले ऑनलाइन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्वे (www.pmsharyana.com) वेबसाइट पर जाएंगे। यहां उनको प्रॉपर्टी संबंधित लिंक मिलेगा। फिर पहले जिला फिर शहर चुनना होगा। इसके बाद नक्शा दिखेगा और नक्शे के पर क्लिक करने पर संपत्ति की पूरी डिटेल नजर आएगी। उपभोक्ता नाम, मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी आईडी, कॉलोनी और अपने पिता के नाम के जरिए भी खुद की प्रॉपर्टी तलाश कर हर एक जानकारी की पड़ताल कर सकेंगे। बता दें कि मोबाइल पर यह वेबसाइट आसानी से ओपन हो रही है।
नए सर्वे में 9 हजार ज्यादा प्रॉपर्टी चिह्नित
एक्सईएन हेमंत कुमार ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कराए जा रहे संपत्ति कर का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। सर्वे के दौरान शहर के 31 वार्डों में लगभग 61 हजार 190 संपत्ति कर की यूनिट दर्ज की गई हैं। नप अधिकारियों के अनुसार पहले प्रॉपर्टी यूनिट करीब 52 हजार थी। संपत्ति मालिक 10 दिन में संपत्ति कर से संबंधित अपने दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। क्योंकि इस अवधि के बाद उपभोक्ताओं के दावे-आपत्ति पर सुनवाई नहीं होगी।
नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि ड्रोन से लगभग प्रॉपर्टी का सर्वे हुआ था। बाद में एजेंसी ने डोर टू डोर जानकारी की जांच की फिर भी संभव है कि कहीं थोड़ा अंतर हो। यदि कोई दिक्कत है तो पी एमएस में रजिस्ट्रेशन करें। मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा। फिर जहां शंका है दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों के साथ साक्ष्य जरूर लगाएं।
Comments
Post a Comment