5 विषयों में 15 सीटें, पहली बार शुरू हुए हैं कोर्स
हरियाणा/ रेवाड़ी
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (आईजीयू) मीरपुर विज्ञान विषयों में पीएचडी के लिए सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। अब 30 जून को पहली फिजिकल काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दाखिला की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन विषयों में सीटें खाली रहेंगी, उन्हें अगले दिन दर्शाकर काउंसिलिंग होगी। विवि के अनुसार मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर भी उपलब्ध है।
बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार विज्ञान विषयों में पीएचडी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। विभिन्न विषयों में पीएचडी में सत्र 2020-21 के दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए थे। इससे पहले हिंदी, अंग्रेजी, गणित, मैनेजमेंट सहित अन्य रेगुलर फैकल्टी वाले कोर्स में ही पीएचडी कर सकते थे।
विज्ञान के विषयों में सबसे अधिक फिजिक्स में 7, केमेस्ट्री में 4, फार्मेसी में 2 तथा एनवायरमेंटल साइंस व बायोटेक्नोलॉजी में एक-एक सीट है। अभी तक विज्ञान में रेगुलर फैकल्टी ही नहीं थी। यहां केवल गेस्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा था। यही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे।
2 जुलाई को दूसरी, 7 को तीसरी काउंसिलिंग
28 जून को मेरिट लिस्ट लगाई गई। 30 जून को पहली फिजिकल काउंसिलिंग होगी।
1 जुलाई को खाली सीटें दर्शाई जाएंगी।
2 जुलाई को दूसरी फिजिकल काउंसिलिंग होगी।
5 जुलाई को शाम 5 बजे बाद रिक्त सीटें दर्शाई जाएंगी।
7 जुलाई को तीसरी फिजिकल काउंसिलिंग होगी।
यूएमसी केस... 5 जुलाई तक जमा कराएं फीस
विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन विद्यार्थियों को अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों (यूएमसी) में सम्मिलित पाया गया था, अब उन विद्यार्थियों को 500 रुपए राशि 5 जुलाई तक जमा करवानी होगी। फीस जमा करने की हॉर्ड कॉपी 10 जुलाई तक विश्वविद्यालय की कंडक्ट ब्रांच में जमा करा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की फीस जमा होगी, उनको ही यूएमसी की सुनवाई में शामिल किया जाएगा।
Comments
Post a Comment