हरियाणा/ रेवाड़ी
शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन के सप्लाई ट्रांसफार्मर की मेंटीनेंस कार्य की वजह से 29 जून को शहर और गांवों के 5 फीडरों की सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सब स्टेशन इंचार्ज जेई बबलेश सैनी ने बताया कि 220 केवी सब स्टेशन के 132 केवी के टी-3 ट्रांसफार्मर की मेंटीनेंस से संबंधित कामकाज होना है।
इसकी वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इससे ट्रांसफार्मर से जुड़े फीडर 11 केवी अग्रवाल मेटल, 11 केवी जांट,11 केवी सिटी-1, 11 केवी वाटर वर्कर्स लिसाना और 11केवी सिटी-3 फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा। उधर सिटी-1 के एसडीओ जतिन राठौड़ एवं जेई अमित सोनी ने बताया कि इस अवधि में सिटी-1 फीडर में भी मेंटीनेंस होगा।
इसकी वजह से झज्जर रोड, गोविंपुदरा,भीम बस्ती, काठमंडी, रेलवे रोड, नई बस्ती, नई आबादी, पत्थर घटी बाजार, जीवली बाजार, बारा हजारी,सराय बलभद्र, डबल फाटक, आर्य समाज रोड और पुरानी सब्जी क्षेत्र की 4 घंटे बिजली बंद रहेगी।
Comments
Post a Comment