फाइल फोटो
अभी एक पखवाड़े से शहर में हो रही है अल्टरनेट-डे सप्लाई
कई जगह तो ऐसी भी है कि वहां के लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है
हरियाणा/ रेवाड़ी
शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। गत एक पखवाड़े से शहर में हाे रही एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई से निजात मिल जाएगी। क्योंकि खूबड़ू हेड से निर्धारित समय पर ही पानी छोड़ दिया गया। यह पानी जेएलएन कैनाल होते हुए 25 जून की सुबह कालाका व लिसाना के जलघरों में पहुंच जाएगा।
वहां पानी को बड़ी मोटरें लगाकर वाटर टैंकों में स्टोरेज किया जाएगा। इसके बाद पानी को विभिन्न बूस्टिंग स्टेशनों के माध्यम से शहर में सप्लाई किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि अगर 25 की सुबह पानी पहुंच जाता है तो उसे वाटर टैंकों में स्टोरेज कर 26 जून से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि फिलहाल नहर में शेड्यूल अनुसार 24 दिन पानी बंद रहता है और 14 दिन नहर में पानी चलता है। ऐसे में अभी जब से नहर में पानी चलना बंद हुआ था, तब से ही शहर में अल्टरनेट डे पानी छोड़ा जा रहा है। कई जगह तो ऐसी भी है कि वहां के लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। लोगों ने पानी के लिए पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया था।
Comments
Post a Comment