हरियाणा /रेवाड़ी
शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। जेएलएन नहर से होते हुए शुक्रवार की सुबह पानी कालाका व लिसाना के वाटर टैंकों में कूद गया। पिछले कई दिनों से टैंक सूखे पड़े थे। वाटर टैंकों में नाममात्र ही पानी बचा था। पैंदे भी दिखने लगे थे। अब सूखे टैंकों को बड़ी मोटरें लगाकर लगभग एक सप्ताह भरने में लग जाएंगे।
इधर, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि शनिवार से शहर में पेयजल सप्लाई नियमित हो जाएगी। जब तक नहर में पानी चलेगा, तब तक नियमित ही सप्लाई दी जाएगी। पिछले एक पखवाड़े से शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई दी जा रही थी।
ऐसे में अब नहर में पानी छोड़ने से लोगों को अल्टरनेट-डे सप्लाई से निजात मिल जाएगी। अब गर्मी में लोगों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था। पिछले दिनों शहरवासियों की ओर से पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था।
जिले में 5 कालाका व दो लिसाना में बने वाटर टैंक
शहर में नहरी परियोजना आधारित पेयजल सप्लाई है। नहर के पानी को स्टोरेज करने के लिए कालाका में 5 और लिसाना में दो वाटर टैंक बनाए हुए हैं। इन वाटर टैंकों को अतिरिक्त क्षमता से भर देते हैं तो शहर में अधिकतम 15 से 20 दिन ही सप्लाई दी जा सकती है। वो बात अलग है कि अल्टरनेट डे सप्लाई देकर कुछ दिन और बढ़ा सकते हैं।
Comments
Post a Comment