Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

हाईकोर्ट के दो जजों समेत तीन न्यायिक अधिकारी और 62 कर्मी कोरोना संक्रमित

  इस समय पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों के 100 के करीब न्यायिक अधिकारी और 400 स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं कोरोना के बढ़ते कहर से जहां रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं न्यायपालिका भी अब इससे अछूती नहीं है। इस समय हाईकोर्ट के 2 जजों सहित 3 न्यायिक अधिकारी और 62 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस और सूचना अधिकारी विक्रम अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है और अब इससे हाईकोर्ट के जजों सहित स्टाफ सदस्य और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के न्यायिक अधिकारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं।  उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस समय हाईकोर्ट के 2 जजों सहित 3 न्यायिक अधिकारी और 62 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतें भी अछूती नहीं रही हैं। इस समय पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों के 100 के करीब न्यायिक अधिकारी और 400 स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।  वहीं, वकीलों में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते ...

शहर के व्यापारियों ने की सेल्फ लॉकडाउन की तैयारी

   (हरियाणा)रेवाड़ी : कोरोना महामारी के बीच शहर के व्यापारी सेल्फ लाकडाउन जैसा अहम निर्णय ले सकते हैं। शहर भर के विभिन्न बाजारों के प्रधानों की शुक्रवार को भाड़ावास गेट के निकट अहम बैठक हुई। इस बैठक में व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसको देखते हुए अब जरूरी हो गया है कि बाजारों को बंद कर दिया जाए। ऐसा करने के लिए उन लोगों को सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है। व्यापारियों ने गहन मंथन के बाद शनिवार को एक बार फिर से बैठक बुलाई है, जिसमें इस फैसले पर मुहर लग सकती है। व्यापारियों ने कहा: अब लाकडाउन जरूरी रेवाड़ी व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्रित हुए व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। बड़ी तादाद में लोग जिले में संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं बहुत बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आकर दम भी तोड़ रहे हैं। आक्सीजन व अस्पतालों में बेड की भी कमी बनी हुई है। बाजार खुलते हैं तो लोगों की भीड़ भी आ रही है। बहुत से लोग तो मास्क ही नहीं लगाते। समझाने के बाद भी शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखते...

अब तक का रिकॉर्ड टूटा, शुक्रवार को पहली बार 272 कोरोना संक्रमित मिले

   (हरियाणा)रेवाड़ी : जिले में शुक्रवार को पहली बार 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में 272 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं 15 लोगों की विभिन्न अस्पतालों में मौत भी हुई है। हालात बद से बदतर हो चले हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह कोविड नियमों का पालन करें। शुक्रवार को मिले संक्रमित में 38 विद्यार्थी भी शामिल हैं। हालांकि सरकारी रिकार्ड में अभी 4 ही संक्रमितों की मृत्यु दर्शाई गई है। शाम तक जारी था शव आने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सरकारी रिकार्ड में जो चार कोरोना संक्रमित दर्शाए गए हैं, उनमें दो महिला, एक श्रमिक व एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक शामिल हैं। इनके अतिरिक्त एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शहर के ही नागरिक अस्पताल में हुई। वहीं 54 वर्षीय व 55 वर्षीय दो लोगों की मौत शहर के निजी अस्पताल में हुई। इसके अतिरिक्त शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में दिल्ली के डाबड़ी निवासी 50 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। शहर के दिल्ली रोड स्थित श्मशान स्थल में...

बिजली निगम के कार्यालय तीन दिन रहेंगे बंद, होंगे सैनिटाइज

  हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है। इस कारण कारण शुक्रवार से रविवार तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे। किसी भी आवश्यक कार्य के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है। सभी कार्यालय सोमवार को खोले जाएंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी के चलते यूएचबीवीएन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

हरियाणा के नौ जिलों में लगा वीकेंड लॉकडाउन, तीन मई तक रहेंगी पाबंदियां

        फाइल फोटो इन जिलों में 30 अप्रैल रात दस बजे से लॉकडाउन लगेगा और सोमवार तीन मई तक जारी रहेगा।   कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। इनमें पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक,करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल हैं। इन जिलों में 30 अप्रैल रात दस बजे से लॉकडाउन लगेगा और सोमवार तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। यह आदेश हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए हैं।   शिक्षण संस्थान 31 मई तक रहेंगे बंद कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन विजय वर्धन ने नए आदेश जारी किए हैं। 31 मई तक सभी आंगनबाड़ी, क्रेच, सरकारी-गैर सरकारी कालेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश भर के सभी 25 हजार 962 आंगनबाड़ी केंद्र व सभी शिशु गृहों को 31 मई तक बंद रखने को मंजूरी दी है। अप्रैल माह में ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया गया था। इसके...

हरियाणा में पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल, 26 IPS और 13 HPS अफसरों के तबादले

  चंडीगढ़। Haryana IPS-HPS Transfer List: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 26 IPS और 13 HPS अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें अधिकतर अफसरों को पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया गया है। सीनियर IPS शत्रुजीत सिंह कपूर अब जेल महानिदेशक और देशराज सिंह भोंडसी पुलिस कांप्लेक्स के महानिदेशक होंगे। भारती अरोड़ा को आइजी अंबाला रेंज के साथ-साथ आइजी करनाल रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह IPS वसीम अकरम को जींद का एसपी बनाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हेमंत कलसन को आइजी होम गार्ड बनाया गया है। इन IPS अफसरों के तबादले IPS          नई नियुक्ति 1. शत्रुजीत सिंह कपूर -महानिदेशक जेल 2. देशराज सिंह -महानिदेशक भौंडसी पुलिस कांप्लेक्स 3. चारू बाली -एडीजीपी/एससीबी, गुरुग्राम 4. डा. हनीफ कुरैशी -आइजीपी/आइआरबी तथा महानिदेशक व सचिव नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मौजूदा कार्यभार के अलावा आइजीपी/आरटीसी भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार 5. संजय कुमार -आइजी प्रशासन हरियाणा और आइजी ला एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार 6. भारती अरोड़ा -आ...

हरियाणा: प्रदेश में बढ़ रहे 70 फीसदी मरीज दिल्ली और बाकी राज्यों के, विज ने दोहराया-नहीं लगेगा लॉकडाउन

  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के जो मरीज बढ़ रहे हैं, उनमें 70 फीसदी से ज्यादा दिल्ली और आस पास के राज्यों के है। विज ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के सभी पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीबीएस के सीनियर क्लास के छात्रों को आदेश दिए हैं कि वे हमारी मदद करें। विज ने फिर दोहराया कि सरकार की प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। हम सख्ती से इस पर नियंत्रण कर रहे हैं।  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि वीआईपी दौरे के दौरान किसी भी अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार प्रभावित नहीं  होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर है। विज ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार है।   कोरोना के बढ़ते मामलों  के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी और निजी लैब कोविड-19 की रिपोर्ट 24 घंटे में अवश्य दें। विज ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हिसार व पानीपत में संचालित किए जाने वाले अस्पतालों क...

हरियाणा: वीआईपी दौरे के दौरान मरीजों का उपचार न हो प्रभावित, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश

  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि वीआईपी दौरे के दौरान किसी भी अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार प्रभावित नहीं  होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर है। विज ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार है।   गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सामान्य अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वे बाहर खड़े मरीजों के परिजनों से बातचीत करने पहुंचे तो उन्होंने सीएम को खरी-खरी सुनाई। मरीजों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां के चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई है। सुरक्षा के नाम पर उनको सुबह आठ बजे ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था। अभी तक अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों को पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर गंभीर मरीजों को सिटी स्कैन के लिए अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा। लोग सुबह से इंतजार कर रहे हैं। इस पर सीएम ने सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह को बुलाकर कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की ...

कोरोना का असर : चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट 2 मई से रद्द

  कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन का भी नहीं होगा संचालन दोनों ट्रेनों में यात्रियों की कमी की वजह से रेलवे ने लिया फैसला  कोरोना से बिगड़ते हालात और लोगों द्वारा सफर करने से गुरेज करने पर रेलवे ने चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट और कालका-शिमला के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को क्रमश:  2 मई और 1 मई से रद्द कर दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे भी कोरोना महामारी के चलते लोग सफर करने से गुरेज कर रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में 60 प्रतिशत खाली सीटें जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन में जिनकी टिकट बुक हैं, वापस ले सकते हैं। उनके किराए में से कोई कटौती नहीं की जाएगी।  चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट ट्रेन नंबर-02045/02046 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट की बात करें तो इसमें सीटें 60 प्रतिशत खाली हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी में चेय...

हरियाणा सरकार का फैसला: दस बेड वाले अस्पतालों में नहीं भर्ती होंगे कोविड मरीज, छह जिलों को छूट

  इन अस्पतालों में सामान्य मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी डीसी व सिविल सर्जन को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं हरियाणा में दस बेड वाले अस्पतालों में कोरोना मरीज न तो भर्ती होंगे, न ही उनका इलाज होगा। छह जिलों को इस बेड संख्या में छूट देते हुए बेड की संख्या 15-20 रखी गई है। इन अस्पतालों में सामान्य मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी डीसी व सिविल सर्जन को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर कहा है कि कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्या में कोई कटौती न की जाए। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, हिसार, सोनीपत व करनाल में सामान्य मरीजों का इलाज 15 से 20 बेड वाले अस्पतालों में होगा।  एस थ्री पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुए अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज बिना पूर्व अनुमति के नहीं कर सकेंगे। अगर कोई सरकार के आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पताल कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या बढ़एंगे। सिविल सर्जन ऑक्सी...

हरियाणा: प्रदेश सरकार ने बदला फैसला, 10 से 25 विद्यार्थियों वाले स्कूल अब नहीं होंगे बंद, एक ही शिक्षक पढ़ाएगा

  सरकार ने पुनर्विचार कर 1057 स्कूलों को बंद करने के निर्णय में बदलाव किया है। इससे 600 से अधिक स्कूल बंद होने से बच जाएंगे। हरियाणा में अब केवल 10 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूल ही बंद होंगे। जिन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 10 और 25 के बीच है, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। इन स्कूलों में एक ही शिक्षक सभी कक्षाओं को पढ़ाएगा। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि सरकार ने पुनर्विचार कर 1057 स्कूलों को बंद करने के निर्णय में बदलाव किया है। इससे 600 से अधिक स्कूल बंद होने से बच जाएंगे। इन स्कूलों को एक मई से चालू होने वाले शैक्षणिक सत्र में ही क्रियाशील कर दिया जाएगा। सभी सुविधाएं जारी रहेंगी। सभी सरकारी सुविधाओं का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर रहेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में बहुत से स्कूलों में सभी कक्षाओं को एक ही शिक्षक पढ़ा रहा है, ऐसा प्रदेश में भी किया जाएगा। प्रदेश में 25 से कम विद्यार्थियों वाले 743 प्राथमिक और 314 मिडिल स्कूल हैं।...

जेजेपी ने किया संगठन विस्तार, अभिमन्यु राव बने प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 पूर्व विधायकों समेत 26 नेता शामिल

    (हरियाणा)रेवाड़ी, 29 अप्रैल  जेजेपी ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं, जिनमें 5 पूर्व विधायकों समेत 26 नेताओं को शामिल किया गया है। नई नियुक्तियों में दिग्विजय चौटाला को प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सरदार कुलदीप सिंह मुलतानी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक रमेश खटक, जगरूप सिंह, छन्नो देवी, बलिंदर सिंह लंडा, नफे सिंह मान, रणदीप कौल, राव अभिमन्यु व कैप्टन छाजूराम को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दिग्विजय सिंह चौटाला को प्रदेश प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूर्व विधायक राम कुमार कटवाल, कुसुम शेरवाल, हरज्ञान मोखरा, राव रमेश पालड़ी, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज व शकुंतला परमार को प्रदेश महासचिव, रणधीर सिंह को प्रदेश कार्यालय सचिव, देवेंद्र कादियान को प्रदेश संगठन सचिव, अरविंद भारद्वाज को प्रदेश प्रवक्ता, अभय सिंह मौर्या को पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन, सतबीर लाकड़ा को प्रदेश ...

शुक्रवार को शहर के सिटी-एक व सिटी-दो फीडर में मरम्मत कार्य चलते तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

   (हरियाणा)रेवाड़ी : गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसको लेकर निगम की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम की ओर से क्षतिग्रस्त तारों, पुराने फ्यूज को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वहीं, इससे पूर्व निगम की तरफ से कुछ सब स्टेशनों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई गई है ताकि गर्मी के मौसम में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में निगम कर्मचारियों की ओर से शुक्रवार को शहर के 11केवी सिटी-एक व सिटी-दो फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दोनों फीडरों में तीन घंटे तक बिजली बंद रखी जाएगी। इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह सात से दस बजे तक दोनों फीडरों में बिजली बंद रखी जाएगी। इसके चलते सिटी-एक फीडर से जुड़े सज्जन कालोनी, गौतम नगर, गोविदपुरा, झज्जर रोड, भीम बस्ती, नई आबादी, नई बस्ती, काठमंडी, पुरानी सराय, गोकल गेट, रेलवे रोड, आटो मार्केट, सराय बालाभद्र, महाबीर स्तंभ, कुंज गली, जीवली बाजार आदि क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। वहीं सिटी-दो फीडर से जुड़े टीपी-9, ते...

DC के निर्देश; केमिस्ट व अस्पतालों को लगानी होगी कोरोना दवा की रेट लिस्ट

   (हरियाणा)रेवाड़ी, 29 अप्रैल डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि सबकी जिंदगी अनमोल है। हमें जिला के प्रत्येक कोविड मरीज को बचाने का प्रयास करना है। इसके लिए हम हर आवश्यक प्रबन्ध करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिस मरीज की कोविड के कारण मृत्यु हो जाती है, उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसी दिन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतक की डिस्चार्ज समरी जल्द से जल्द तैयार करें, ताकि परिजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वे आज जिला सचिवालय सभागार में क्राईसिस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की प्रत्येक दूसरे दिन घर पर जाकर जांच कराने की व्यवस्था करें तथा उन्हें दवाइयां, आयुष किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही मरीजों को नियमित परामर्श के लिए चिकित्सकों के नाम एवं फोन नम्बर अखबारों में प्रकाशित करवाएं, ताकि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज उनसे सम्पर्क कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 21 निज...

आईसीयू-ऑक्सीजन के 90% बेड भरे, सिफारिशों से भी नहीं मिल रहे, मदद के लिए अस्पतालों के नंबर जारी

   हरियाणा रेवाड़ी कोरोना संकट काल में अस्पतालों में बिस्तर मिलना भी मुश्किल हो रहा है। लोग मरीज को भर्ती कराने जाते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि बेड खाली नहीं है। बड़ी संख्या में कोविड मरीजों के भर्ती होने के चलते ये हालात बने हुए हैं। शहर में संख्या बढ़ाकर अब 21 अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो चुका है तथा यहां बेड भी उपलब्ध कराए गए हैं, मगर फिर भी ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर के 458 में से 411 यानी करीब 90% बेड फुल हो चुके हैं। बड़े अस्पतालों में तो बिस्तर पहले ही कम पड़ रहे हैं। एक मरीज को छुट्टी मिलती है तो और भर्ती हो जाते हैं। बिना ऑक्सीजन के सामान्य बेड पर भी मरीज भर्ती हो रहे हैं। सिविल अस्पताल समेत कुल 130 बिना ऑक्सीजन सिलेंडर लगे बेड हैं, जिनमें से 64% भरे हुए हैं। यहां 47 बेड खाली हैं। जिला प्रशासन ने इस परेशानी को समझते हुए नोडल अफसरों के साथ ही कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों के भी नंबर जारी किए हैं, ताकि लोग बिस्तरों की स्थिति की जानकारी लेकर अपनों का इलाज करा सकें। अस्पतालों में यहां से लें जानकारी प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार कोविड मर...

हाईकोर्ट का आदेश: जून तक नहीं होगी कोई प्रॉपर्टी नीलाम, न हटेगा अतिक्रमण, जारी रहेगी जमानत और पैरोल

  हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को आधार बनाते हुए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को कुछ अंतरिम आदेश जारी किए हैं।  पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अब जून तक न तो कोई अतिक्रमण हटाया जाएगा और न ही वित्तीय संस्थान किसी भवन की नीलामी कर सकेंगे। साथ ही अदालतों द्वारा जारी जमानत और पैरोल के आदेश को भी जून तक बढ़ाने का पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को आधार बनाते हुए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को कुछ अंतरिम आदेश जारी किए हैं।  हाईकोर्ट ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए छोटे-मोटे अपराधों के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाए। हाईकोर्ट सहित निचली अदालतों द्वारा जारी जमानत और पैरोल के आदेश को भी जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस महामारी से पैदा हुई विकट स्थिति के चलते अदालतों का नियमित प्रभावी रूप से काम कर पाना संभव...

चार महिलाओं सहित, पांच नागरिकों की कोविड संक्रमण से मौत 138 नए संक्रमित

   हरियाणा/रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण कहर बनकर फैल रहा है। इस बार मौत का आंकड़ा ज्यादा परेशान कर रहा है। बुधवार को चार महिलाओं सहित पांच नागरिकों की कोविड संक्रमण से मौत हुई। इसके अलावा 138 नए संक्रमित भी आए हैं। इनमें 13 विद्यार्थी भी शामिल हैं। मंगलवार को भी दो अधिवक्ताओं सहित पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। 28 वर्षीय महिला की मौत कोरोना इस बार इसलिए भी ज्यादा डरा रहा है क्योंकि यह युवाओं की भी जान ले रहा है। बुधवार को महज 28 वर्ष की कोसली निवासी महिला की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त शहर रेवाड़ी निवासी 49 वर्षीय, 56 वर्षीय व 58 वर्षीय महिलाओं ने भी कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी। वहीं, शहर निवासी एक 36 वर्षीय व्यापारी की भी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। सभी शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। मरने वालों में से तीन एक ही निजी अस्पताल में भर्ती थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 138 नए संक्रमितों के बाद जिला में कोविड संक्रमण के कुल 495 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 208 विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं जबकि 287 घर पर एकांतवास किए गए...

मंदिर पुजारियों ने एसडीएम से की मुलाकात, SDM को दिया कोविड नियमों का आश्वासन

   (हरियाणा)रेवाड़ी, 28 अप्रैल रेवाड़ी शहर के मंदिरों के पुजारियों ने आज रेवाड़ी के एसडीएम रविन्द्र यादव से मुलाकात की और बढ़ते हुए कोरोना वायरस को कम किया जा सके इसके लिए मंदिरों में सरकार की हिदायतों को पालन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंडित महेश वत्स आर्य, भगवान नरसिंह जी मंदिर कटला बाजार, रामोतार घंटेश्वर मंदिर, अनिल महंत हनुमान मंदिर, नितीश कुमार दुर्गा मंदिर, मोहनदास शिव मंदिर अनाज मंड़ी, सतोष शास्त्री आनंद नगर, सुरेश कुमार दुर्गा मंदिर सहित जिले के अन्य मंदिरों के पुजारी भी मौजूद रहे।

मैक्रो कंटेनमेंट जोन का एसडीएम ने पुलिस के साथ किया निरीक्षण

   (हरियाणा)रेवाड़ी, 28 अप्रैल  जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए व्यवस्थापूर्ण तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिला में बनाए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन में आवश्यक गतिविधियों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एसडीएम रेवाड़ी ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से चिह्निïत किए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन के भौगोलिक क्षेत्र की बैरिकेटिंग कर दी गई है। रेवाड़ी जिला में बनाए 4 मैक्रो कंटेनमेंट जोन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सीएमओ की रिपोर्ट पर रेवाड़ी शहर के सैक्टर तीन व सैक्टर चार, धारूहेड़ा शहर के विपुल गार्डन व सैक्टर-6 को मैक्रो कंटनमेंट जोन बनाए गए हैं। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में हर संभव आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित एसडीएम की मोनिटरिंग रहेगी। मैक्रो कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में शहरी निकाय के माध्यम से बैरिकेटिंग करवा कर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि पीडि़त मरीज से कोरोना का प्रसार न फैले और लोग लापरवाही न बरतें। उन्होंने बताया कि उपमंडल रेवाड़ी में रेवाड़ी सैक्टर ती...

कोविड मरीजों के लिए नोडल अधिकारी किए नियुक्त हेल्पलाइन नंबर जारी

   (हरियाणा)रेवाड़ी, 28 अप्रैल कोरोना हेल्पलाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैल नंबर 9466777510 लैंडलाइन नंबर 01274-250764 तथा 1950 टेलिफोन नंबर जारी किए हुए हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी सहायता व सूचना के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए डा. दीपक वर्मा ने बताया कि जिला में 21 अस्पतालों में में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस समय 440 कोविड के मरीज इन अस्पतालों में एडमिट हैं, जिनमें से 102 अन्य जिलों से हैं। इन अस्पतालों में नॉन ऑक्सीजन के 130 बैड हैं, जिनमें से 85 भरे हुए तथा 45 रिक्त हैं। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड 297 हैं, जिनमें से 264 भरे हुए तथा 33 रिक्त हैं। इसके अलावा इन अस्पतालों में 23 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 19 भरे हुए हैं। ऑक्सीजन के 501 सिलेंडर चल रहे हैं तथा प्रशासन के पास 163 सिलेंडर का बेकअप अलग से है। कोविड मरीजों के लिए पुष्पांजलि अस्पताल में अनिल सैल नंबर 9050782581, विराट अस्पताल में धर्मेन्द्र 9467641788, मातिृका अस्पताल में अस्पताल में कश्तिेन्द्रा 7404514244, सिग्नस अस्पताल में विकास 9588526074, यदु...

उद्यमियों के लिए राहत भरी खबर, हरियाणा में मिलेगी सस्ती बिजली, आम लोगों के लिए भी नहीं बढ़े रेट

  चंडीगढ़। हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में लगातार छह साल से बिजली दरों में इजाफा नहीं कर रही प्रदेश सरकार ने जहां इस बार भी घरेलू उपक्ताओं को राहत दी है, वहीं दूसरी कई श्रेणियों के लोगों के लिए बिजली दरें कम की हैं। पहली अप्रैल से लागू नई दरें उद्योग एवं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कारगर होंगी। हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के समग्र राजस्व आवश्यकता (एआरआर) का टैरिफ आर्डर जारी कर दिया है। पिछले साल जहां एग्रो इंडस्ट्रीज को भारी लाभ दिया गया था, वहीं इस बार उद्यमियों को टाइम आफ डे (टीओडी) और टाइम आफ यूज (टीओयू) की बिजली दरों में भारी कमी की गई है। थोक आपूर्ति (घरेलू) के फिक्सड चार्ज को भी कम किया गया है। श्मशान और कब्रिस्तान में एलटी/एचटी सप्लाई की न्यूनतम बिजली दर लागू होगी। इन्हें फिक्सड चार्ज से छूट दी जाएगी। इसी तरह इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को भी रियायत दी जाएगी। पूजा स्थलों के लिए एक फ्लैट रेट 6.90 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है।रेलवे /डीएमआरसी को ऊर्जा चार्ज में दस पैसे प्रति यूनिट तथा डिमांड चा...

अच्छी खबर: वर्तमान स्कूलों से कार्यमुक्त नहीं होंगे सरप्लस एडहॉक जेबीटी, मौलिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश

  मौलिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी किसी सरप्लस शिक्षक को तब तक कार्यमुक्त न करें जब तक निदेशालय उन्हें नए जिले या स्कूल आवंटित नहीं कर देता है।   हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों को अगले आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। अंतर जिला तबादला आदेश लागू होने पर 2500 से अधिक जेबीटी ने नए स्कूलों में ज्वाइन किया है। जिससे सैकड़ों एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षक सरप्लस हो गए हैं। इन्हें कार्यमुक्त करने को लेकर स्कूलों में बनी असमंजस की स्थिति पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार देर शाम विराम लगा दिया। मौलिक शिक्षा निदेशक ने किसी भी सरप्लस शिक्षक को कार्यमुक्त न करने के आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया को दिए हैं। विभाग ने अंतर जिला तबादलों को सिरे चढ़ाने के लिए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों के पदों को खाली माना था। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में अनेक जेबीटी को ऐसे स्कूल भी आवंटित कर दिए गए, जिनमें पहले से ही उनके पद पर एडहॉक जेबीटी या अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे। नियमित जेबीटी के नए स...

हरियाणा सरकार का फैसला: राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं मुफ्त, 1.23 करोड़ लोगों को फायदा

  मई और जून माह में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच कार्ड के करीब एक करोड़ 23 लाख लाभार्थियों को प्रति सदस्य के अनुसार पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी।  हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी में गरीब, जरूरतमंद परिवारों की राशन की कमी दूर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मई और जून माह में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच कार्ड के करीब एक करोड़ 23 लाख लाभार्थियों को प्रति सदस्य के अनुसार पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार मई, जून व जुलाई में कार्ड धारकों को कम दरों पर बाजरा, चीनी व सरसों का तेल भी वितरित करेगी।  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को बताया कि किसी के पास राशन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1,22,51,366 लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर लाभ पहुंचाया जाएगा। इनमें अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई) यानी कि गुलाबी कार्ड की कुल संख्या 2,48,134 व सदस्य 9,98,340, बीपीएल यानी पीला कार्ड की कुल संख्या 8,92,774 व सदस्य 41,00,546 और ओपीएच यानी खाकी कार्ड की कुल संख्या 15,63,947 व 71,52,480 सदस्य शामिल हैं।

Vyas Media Network

Vyas Media Network