(हरियाणा)रेवाड़ी : गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसको लेकर निगम की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम की ओर से क्षतिग्रस्त तारों, पुराने फ्यूज को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वहीं, इससे पूर्व निगम की तरफ से कुछ सब स्टेशनों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई गई है ताकि गर्मी के मौसम में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में निगम कर्मचारियों की ओर से शुक्रवार को शहर के 11केवी सिटी-एक व सिटी-दो फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते दोनों फीडरों में तीन घंटे तक बिजली बंद रखी जाएगी। इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह सात से दस बजे तक दोनों फीडरों में बिजली बंद रखी जाएगी। इसके चलते सिटी-एक फीडर से जुड़े सज्जन कालोनी, गौतम नगर, गोविदपुरा, झज्जर रोड, भीम बस्ती, नई आबादी, नई बस्ती, काठमंडी, पुरानी सराय, गोकल गेट, रेलवे रोड, आटो मार्केट, सराय बालाभद्र, महाबीर स्तंभ, कुंज गली, जीवली बाजार आदि क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। वहीं सिटी-दो फीडर से जुड़े टीपी-9, तेजपुरा, संघी का बास, नसियाजी रोड, शांति नगर, गांधी नगर, आनंद नगर, शैयद सराय, बंजारवाड़ा, गोकल बाजार, चौधरीवाड़ा, मेहरवाड़ा, पंजाबी मार्केट, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।
शुक्रवार को शहर के सिटी-एक व सिटी-दो फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते तीन घंटे बंद रखी जाएगी। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली सुचारू कर दी जाएगी। आमजन को निर्बाध रूप से बिजली सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।
Comments
Post a Comment