(हरियाणा)रेवाड़ी, 28 अप्रैल
कोरोना हेल्पलाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैल नंबर 9466777510 लैंडलाइन नंबर 01274-250764 तथा 1950 टेलिफोन नंबर जारी किए हुए हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी सहायता व सूचना के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए डा. दीपक वर्मा ने बताया कि जिला में 21 अस्पतालों में में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस समय 440 कोविड के मरीज इन अस्पतालों में एडमिट हैं, जिनमें से 102 अन्य जिलों से हैं। इन अस्पतालों में नॉन ऑक्सीजन के 130 बैड हैं, जिनमें से 85 भरे हुए तथा 45 रिक्त हैं। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड 297 हैं, जिनमें से 264 भरे हुए तथा 33 रिक्त हैं। इसके अलावा इन अस्पतालों में 23 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 19 भरे हुए हैं। ऑक्सीजन के 501 सिलेंडर चल रहे हैं तथा प्रशासन के पास 163 सिलेंडर का बेकअप अलग से है।
कोविड मरीजों के लिए पुष्पांजलि अस्पताल में अनिल सैल नंबर 9050782581, विराट अस्पताल में धर्मेन्द्र 9467641788, मातिृका अस्पताल में अस्पताल में कश्तिेन्द्रा 7404514244, सिग्नस अस्पताल में विकास 9588526074, यदुवंशी अस्पताल में दिवाकर 7404146196, देव ज्योति अस्पताल में सचिन 8684012200, शांति यादव अस्पताल में उदय 8930644545, वेदांता अस्पताल में विरेन्द 9671777714, कत्याल में कांता 7496095966, मैडिओम अस्पताल धारूहेडा में 8700034654 पर, कमला नर्सिंग होम रेवाडी में सुनील 9050767328, डा केके नागर अस्पताल में पुनीत 8684817717, ओम अस्पताल धारूहेडा में डा देशववाल 9813869076, फैमिली हेल्थ एज अस्पताल/अपोलो रेवाडी में डा हीना 9896864979, मार्श अस्पताल में डा द्विवेदी 9871172686, सुषमा देवी अस्पताल बावल में 9817264838 पर, एसएमसीसी अस्पताल सैक्टर 5 रेवाडी में डा संजय 9416581668, डा आरबी यादव अस्पताल में अंशु 9416665403 से संपर्क किया जा सकता है।
- ये बनाए गए नोडल अधिकारी :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, जिनमें प्राइवेट अस्पताल में बैड प्रबंधन के लिए डा. अनिल 9812693199, डा. प्रदीप 8684060607, नवल 9813813469, होम आइसोलेशन प्रबंधन के लिए डा. लाल सिंह 9529944674, डा. सीमा 9416396369, कोविड केयर सैंटर के लिए डा. सुरेश कटारिया 941648976, डेड बॉडी प्रबंधन के लिए डा सर्वजीत थापर 9416273492 व प्रवीण 8053144273, कोविड एक्टिविटी के लिए डा एके रंगा 9416577075 व धर्मेन्द्र 9416709599, लेब टेस्टिंग व रिपोर्ट प्रबंधन के लिए डा जोगेन्द्र तंवर 9468016410, ऑक्सीजन सप्लाई प्रबंधन के लिए डा सुधीर 7988424439 व विशाल राव 9416609146, कोविड-19 पोर्टल एवं आईटी सैल के लिए डा दीपक वर्मा 9315595527व मुनेश यादव 9416891311, कोविड ऑफिस प्रबंधन के लिए सतबीर सिंह 9416130935, वैक्सीनेशन प्रबंधन के लिए डा अशोक कुमार 9466355166, कंटेनमेंट जोन प्रबंधन के लिए डा रजनीश 9991677770 व पवन कुमार 7015525250, कॉनटेक्ट ट्रेसिंग प्रबध्ंान के लिए डा सुरेन्द्र कुमार 9416908767 व शीला यादव 7015999092, कोविड एंबुलैंस प्रबंधन के लिए डा राजबीर सिंह 9416194222 व योगेश 9996033557, कोविड सैंपलिंग प्रबंधन के लिए डा रितु 9896889864 व डा गिरीश 9896328081 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
लोगों से अपील है कि वे धैर्य रखें, घबराए नहीं और अफवाहों से बचें।
Comments
Post a Comment