हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है। इस कारण कारण शुक्रवार से रविवार तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे। किसी भी आवश्यक कार्य के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है। सभी कार्यालय सोमवार को खोले जाएंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी के चलते यूएचबीवीएन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment