हरियाणा/रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण कहर बनकर फैल रहा है। इस बार मौत का आंकड़ा ज्यादा परेशान कर रहा है। बुधवार को चार महिलाओं सहित पांच नागरिकों की कोविड संक्रमण से मौत हुई। इसके अलावा 138 नए संक्रमित भी आए हैं। इनमें 13 विद्यार्थी भी शामिल हैं। मंगलवार को भी दो अधिवक्ताओं सहित पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। 28 वर्षीय महिला की मौत कोरोना इस बार इसलिए भी ज्यादा डरा रहा है क्योंकि यह युवाओं की भी जान ले रहा है। बुधवार को महज 28 वर्ष की कोसली निवासी महिला की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त शहर रेवाड़ी निवासी 49 वर्षीय, 56 वर्षीय व 58 वर्षीय महिलाओं ने भी कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी। वहीं, शहर निवासी एक 36 वर्षीय व्यापारी की भी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। सभी शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। मरने वालों में से तीन एक ही निजी अस्पताल में भर्ती थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 138 नए संक्रमितों के बाद जिला में कोविड संक्रमण के कुल 495 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 208 विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं जबकि 287 घर पर एकांतवास किए गए हैं। इसके अलावा बुधवार को 52 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार अब तक 92 नागरिकों की कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है लेकिन हकीकत में यह संख्या 117 तक पहुंच चुकी है। 24 घंटे के दौरान 1,802 की हुई सैंपलिग
जिले के विभिन्न कोविड सैंपल केंद्रों पर 24 घंटे के दौरान कुल 1,802 नागरिकों की सैंपलिग हुईं। इनमें से 557 की रिपोर्ट का इंतजार है। कुल सैंपलिग में से 1,445 आरटीपीसीआर विधि से तो 357 एंटीजन विधि से जांच हुईं। इसके साथ ही जिले में अब तक 2,02,425 की सैंपलिग हुई। इनमें 6,744 सैंपल निजी लैब में हुए। इसमें से 1,88,894 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, जिले में अब तक 12,974 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिनमें से 12,388 नागरिक स्वस्थ भी हुए हैं।
Comments
Post a Comment