कोरोना से बिगड़ते हालात और लोगों द्वारा सफर करने से गुरेज करने पर रेलवे ने चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट और कालका-शिमला के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को क्रमश: 2 मई और 1 मई से रद्द कर दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि वैसे भी कोरोना महामारी के चलते लोग सफर करने से गुरेज कर रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में 60 प्रतिशत खाली सीटें जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन में जिनकी टिकट बुक हैं, वापस ले सकते हैं। उनके किराए में से कोई कटौती नहीं की जाएगी।
चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर-02045/02046 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट की बात करें तो इसमें सीटें 60 प्रतिशत खाली हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी में चेयर कार में 535 सीटें खाली हैं। जबकि एसी क्लास में भी 32 सीटें खाली हैं। ऐसे में सोच सकते हैं कि कोरोना की वजह से लोग घरों से बाहर निकलते के लिए तैयार नहीं हैं।
कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर-04527/04528 कालका से शिमला स्पेशल को भी रेलवे बोर्ड ने रद्द कर दिया है। इस ट्रेन में भी शिमला जाने के लिए पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जाने वाली ट्रेन में 79 सीटे खाली हैं। इसके चलते ट्रेन को रद्द किया गया है।
ट्रेन नंबर-02045/02046 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी सुपरफास्ट की बात करें तो इसमें सीटें 60 प्रतिशत खाली हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी में चेयर कार में 535 सीटें खाली हैं। जबकि एसी क्लास में भी 32 सीटें खाली हैं। ऐसे में सोच सकते हैं कि कोरोना की वजह से लोग घरों से बाहर निकलते के लिए तैयार नहीं हैं।
कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर-04527/04528 कालका से शिमला स्पेशल को भी रेलवे बोर्ड ने रद्द कर दिया है। इस ट्रेन में भी शिमला जाने के लिए पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जाने वाली ट्रेन में 79 सीटे खाली हैं। इसके चलते ट्रेन को रद्द किया गया है।
Comments
Post a Comment