(हरियाणा)रेवाड़ी, 28 अप्रैल
रेवाड़ी शहर के मंदिरों के पुजारियों ने आज रेवाड़ी के एसडीएम रविन्द्र यादव से मुलाकात की और बढ़ते हुए कोरोना वायरस को कम किया जा सके इसके लिए मंदिरों में सरकार की हिदायतों को पालन करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पंडित महेश वत्स आर्य, भगवान नरसिंह जी मंदिर कटला बाजार, रामोतार घंटेश्वर मंदिर, अनिल महंत हनुमान मंदिर, नितीश कुमार दुर्गा मंदिर, मोहनदास शिव मंदिर अनाज मंड़ी, सतोष शास्त्री आनंद नगर, सुरेश कुमार दुर्गा मंदिर सहित जिले के अन्य मंदिरों के पुजारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment