इस समय पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों के 100 के करीब न्यायिक अधिकारी और 400 स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
कोरोना के बढ़ते कहर से जहां रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं न्यायपालिका भी अब इससे अछूती नहीं है। इस समय हाईकोर्ट के 2 जजों सहित 3 न्यायिक अधिकारी और 62 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस और सूचना अधिकारी विक्रम अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है और अब इससे हाईकोर्ट के जजों सहित स्टाफ सदस्य और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के न्यायिक अधिकारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस समय हाईकोर्ट के 2 जजों सहित 3 न्यायिक अधिकारी और 62 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतें भी अछूती नहीं रही हैं। इस समय पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की जिला अदालतों के 100 के करीब न्यायिक अधिकारी और 400 स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं, वकीलों में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। हाईकोर्ट की ओर से यह भी बताया गया है कि हाल ही में पंजाब के एक न्यायिक अधिकारी की पत्नी और हाईकोर्ट के एक स्टाफ सदस्य की कोरोना से मृत्य हो चुकी है।
Comments
Post a Comment