Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

अजब लुटेरे: दंपती को बंधक बना खंगाला घर, जाते वक्त 500 रुपये देकर छुए पैर और बोले- 6 महीने में लौटा देंगे पूरा पैसा

          बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की लूटपाट  - फोटो :  सोमवार रात चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने गैस कटर से लोहे का गेट काटा और फिर शीशा तोड़कर कारोबारी के घर में घुस गए। बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए और चार लाख के जेवर लूट लिए। गाजियाबाद के राजनगर में बुजुर्ग कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। राजनगर सेक्टर-9 में पूर्व मेयर आशु वर्मा की कोठी के पास बुजुर्ग दंपती सुरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी अरुणा वर्मा रहते हैं। पूर्व में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में उनकी फैक्टरी थी, जो उन्होंने बंद कर दी थी। सुरेंद्र वर्मा की तीन शादीशुदा बेटियां हैं, जो विदेश में रहती हैं। सोमवार की रात करीब साढ़े तीन बजे चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने गैस कटर से लोहे का गेट काटा और फिर शीशा तोड़कर उनके घर में घुस गए।  एक बदमाश के हाथ में तमंचा और तीन बदमाशों के हाथ में चाकू थे। दंपती को बंधक बनाकर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए और चार लाख के जेवर लूट लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कविनगर पुलिस ...

गुरुग्रामः GST और PF में किया करोड़ों का घोटाला

  जीएसटी और पीएफ में करोड़ों की हेराफेरी कंपनी के निदेशक ने दर्ज कराई थी FIR HR समेत 5 लोग गिरफ्तार, एक फरार हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी में जीएसटी और पीएफ में हुए करोड़ों के घोटाले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हेराफेरी और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कंपनी की एचआर मैनेजर दीपिका ढुल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कंपनी के निदेशक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला गुरुग्राम के डीएलएफ फेज़ 1 में स्थित वी इंस्पायरर फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है. जहां करोड़ो के वित्तीय घोटाले के साथ-साथ जीएसटी और पीएफ विभाग में भी बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. कंपनी के निदेशक अनिल छिल्लर की ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. गुरुग्राम पुलिस ने अनिल छिल्लर की शिकायत पर थाने में आईपीसी की धारा 408, 420, 467,468, 471 और 120 के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरु की तो एक बाद एक कई लोग निशाने पर आ गए. जिसमें सबसे अहम नाम था दीपिका ढुल का. आरोपी दीपिका ढुल कंपनी में एचआर का काम संभालती है. आरो...

हरियाणा अक्टूबर तक होगा लाल डोरा मुक्त, 6329 गांवों में मैपिंग का काम पूरा़

  चंडीगढ़। गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा में अक्टूबर तक लाल डोरा खत्म करने के लक्ष्य के तहत अभी तक 6329 गांवों में ड्रोन मैपिंग का काम पूरा हो गया है। इनमें से 5333 गांवों का डाटा प्रोसस किया जा चुका है। अब मंगलवार से सर्वे आफ इंडिया द्वारा कृषि भूमि की मैपिंग का काम शुरू किया जाएगा। छह महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को उपायुक्तों संग स्वामित्व योजना की समीक्षा में बताया कि कृषि भूमि की मैपिंग का सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। स्वामित्व योजना के तहत 1990 गांवों में एक लाख 63 हजार 262 संपत्तियों का पंजीकरण किया गया है। 1963 गांवों में एक लाख 59 हजार 41 संपत्ति कार्ड वितरित किए गए हैं। गांवों में विशेष अभियान और शिविर लगाकर पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। अक्टूबर तक टाइटल डीड के पंजीकरण और वितरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। वित्तायुक्त ने बताया कि लाल डोरा मुक्त होने से गांव की संपत्ति को विशेष पहचान मिलती है। अचल संपत्ति पर बैंक द्वारा लोन के सा...

पंजाब कांग्रेस की कलह के बीच हरियाणा कांग्रेस में नए समीकरण की कोशिश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बदली रणनीति

  Haryana Congress: पंजाब कांग्रस में मचे घमासान से हरियाणा के कांग्रस के नेताओं पर असर हुआ है और वे आपसी विवाद को परे रख कर एकजुट होने की कोशिश में हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी उम्मीदवारों को लंच देने के साथ ही अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। हुड्डा कांग्रेस पार्टी के तमाम धड़ों को साथ लेकर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं। हुड्डा कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश के लोगों में पार्टी के एकजुट होने का संदेश देना चाहते हैं। तीन दिन पहले विधायकों को दिया गया भोज हुड्डा की रणनीति का पहला कदम है।   लंच के जरिये तैयार हो गई कांग्रेस के सभी धड़ों को साधकर चलने की रणनीति भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके आसपास के विधायक भी राजनीतिक रूप से बहुत गहरा आदमी मानते हैं। हुड्डा सबके मन की बात लेते हैं मगर अपने मन की बात किसी को नहीं देते। कुछ दिन पहले तक हुड्डा खेमे की ओर से प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा को बदलने की हवा चल रही थी, लेकिन प्रदेश कमेटी व जिलाध्यक्ष के...

हरियाणा सरकार ने मनेठी एम्स सहित फरीदाबाद, नूंह व सिरसा में सात परियोजनाओं के लिए खरीदी 311 एकड़ जमीन

  चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सात अलग-अलग विकास परियोजनाओं के लिए शुक्रवार को 311 एकड़ जमीन की खरीद की है। इस जमीन की कीमत 172 करोड़ रुपये है। प्रदेश सरकार ने यह जमीन ई-भूमि पोर्टल के जरिये खरीदी है। प्रदेश सरकार के ई-भूमि पोर्टल पर किसान अपनी मर्जी से अपनी जमीन बेचने की पेशकश करते हैं और साथ ही उसके रेट भी बताते हैं। राज्य सरकार को यदि रेट और जमीन की साइट उपयुक्त लगती है तो उसे खरीद लिया जाता है। प्रदेश की विकास परियोजनाओं में जमीन की किल्लत खत्म करने को हालांकि सरकार ने 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में विधानसभा में बदलाव किया है, लेकिन राज्यपाल के जरिये यह मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद प्रदेश में संशोधित कानून लागू होगा। कांग्रेस और इनेलो इस बदलाव का विरोध कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने तक विकास परियोजनाओं के लिए जमीन की खरीद जरूरी है। तब तक सरकार ई-भूमि पोर्टल के जरिये यह खरीद प्रक्रिया चालू रखे हुए है। हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद सात विकास परियोजनाओं के लिए जमीन की साइट और रेट तय किए। 311 एकड...

धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव--- संदीप बोहरा ने फिर ठोकी ताल--

   हरियाणा/ रेवाड़ी धारूहेड़ा -- कहा:- भाजपा से टिकट मिले या न मिले लडूंगा निर्दलीय चेयरमैन का चुनाव---- गत चुनाव में मामूली अंतर से मिली थी हार----- गत चुनाव में गठबंधन के कारण जजपा के खाते में चली गई थी सीट---- भाजपा जिला युवा मोर्चा से इस्तीफा देकर लड़ा था निर्दलीय चुनाव--- जजपा प्रत्याशी रहा था तीसरे नंबर पर---- निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह की हुई थी जीत--- बोहरा ने ही चेयरमैन की दसवीं की सर्टिफिकेट को लेकर की थी शिकायत----- जांच के बाद दसवीं की सर्टिफिकेट मिली थी बोगस--- कवर सिंह शपथ तक नही ले पाए थे---- आज से शुरू हो गई नामांकन प्रक्रिया--- --- रेवाड़ी 27 अगस्त धारूहेड़ा नगरपालिका उप चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जजपा ने एक बार फिर धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन के पद के लिए दावेदारी जता दी है तो वही भाजपा में भी मंथन का दौर जारी है। जहां जजपा के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने अपनी ठोस दावेदारी तो जता ही दी साथ में उन्होंने यह घोषणा भी कर दी कि इस बार भी जजपा पार्टी का प्रत्याशी मनजीत जैलदार के परिवार से ही होगा। जहां जजपा पार्टी दावेदारी जता रही है...

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के हवाले हरियाणा वक्फ बोर्ड, सरकार ने प्रशासक पद पर की नियुक्ति

  चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नूंह के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन को वक्फ बोर्ड का प्रशासक नियुक्त किया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पिछले दिनों वक्फ बोर्ड के सदस्यों को नामित करने की प्रदेश सरकार की अधिसूचना रद कर दी थी। इन सदस्यों की नियुक्ति को वक्फ बोर्ड के संविधान के विपरीत बताते हुए उन्हें हाई कोर्ट में चैलेंज किया गया था। राज्य सरकार ने जाकिर हुसैन को नए सदस्यों की नियुक्ति तक प्रशासक का कार्यभार सौंपा है। जाकिर हुसैन बहुजन समाज पार्टी और इनेलो में भी रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव हार गए। भाजपा ने जाकिर हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्टरीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। गृह सचिव राजीव अरोड़ा की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक वक्फ बोर्ड का सारा कामकाज प्रशासक जाकिर हुसैन की देखरेख में होगा। वक्फ बोर्ड का मुख्यालय अंबाला छावनी में हैं। हरियाणा वक्फ बोर्ड के सदस्यों को नामित करने की प्रक्रिया को चुनौती मिलने के बाद अब सदस्यों का नए सिरे से नियमों के अनुरूप चयन होगा। उसके बाद ही अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो पाएगा। खास बात यह...

हरियाणा में स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि बढ़ी, अब 2 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 8 को मेरिट लिस्‍ट

  चंडीगढ। Mission Admission: हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। राज्‍य सरकार ने राज्‍य के कालेजों में स्‍नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब राज्‍य के सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिलों के लिए आनलाइन आवेदन दो सितंबर तक किए जा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर दो सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चार सितंबर तक दस्तावेजों का आनलाइन वेरिफिकेशन करके आठ सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को नौ से 13 सितंबर तक फीस जमा करानी होगी। 15 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके लिए 16 से 18 सितंबर तक फीस जमा कराई जा सकती है। फिर भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो ओपन काउंसलिंग के लिए 21 सितंबर को फिर से आनलाइन एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा।

हरियाणा: आठ लाख बच्चों को मिलेंगे टैब, नहीं चलेंगी फिल्में, सिर्फ पढ़ाई होगी और रहेगा पूरा रिकॉर्ड

  हरियाणा सरकार 8.10 लाख बच्चों को टैब देगी। सरकार का लक्ष्य है कि अक्तूबर महीने में टैब वितरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाए। बच्चे टैब को मनमर्जी से नहीं चला पाएंगे। इस पर सरकार का नियंत्रण रहेगा। टैब में यूट्यूब और फिल्मी प्लेटफॉर्म नहीं चलेंगे। सिर्फ पढ़ाई ही हो सकेगी। बच्चे क्या और कितनी देर तक देख रहे हैं, इसका पूरा रिकॉर्ड विभाग के पास मौजूद रहेगा।   हरियाणा सरकार से मिलने वाले टैबलेट पर स्कूली बच्चे सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे। इन टैबलेट पर यूटयूब समेत कोई ऐसा चैनल नहीं चलेगा जिस पर बच्चे फिल्में या अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री देख सकें। टैब एमडीएम यानी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट प्रणाली से लैस होंगे। इंटरनेट की सुविधा भी इनमें रहेगी। बच्चों के कंटेंट देखने का पल-पल का रिकार्ड टैब में मौजूद रहेगा। प्रदेश सरकार 14355 स्कूलों के 8.10 लाख बच्चों को टैब देगी। स्कूल शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि अक्तूबर में टैब वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौलिक से लेकर उन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है, जिनके बच्चों को टैब दिए जाने हैं। लंबे समय से सरकार की यह घोषणा लंबित...

सीट नहीं बढ़ाने पर गेट पर जड़ा ताला

 हरियाणा/ रेवाड़ी  इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय(आईजीयू) मीरपुर में दो शैक्षणिक सत्र पहले कम की गई सीटों को बढ़ाने की मांग पूरा नहीं होने पर छात्र संगठन इनसो के छात्र नेता विवि के गेट पर ताला जड़ धरने पर बैठ गए। विवि प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने ताला खोला। दो साल पहले विवि प्रशासन ने अधिकृत विषयों में लैब नहीं होने का हवाला देकर सीटों की संख्या 60 की बजाय 20-20 कर दी गई थी। उस समय भी सीटों को लेेकर छात्रों सहित राजनीतिक संगठनों ने विरोध जताया था। उस समय वीसी ने व्यवस्था में सुधार के बाद सीटों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया था तब से विद्यार्थी से लगातार सीट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन विवि प्रशासन उनकी मांग को अनसुनी कर रहा था। गुस्साए विद्यार्थियों ने सीट बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया। एक घंटे विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ताला रहा। जब विद्यार्थियों से विवि प्रशासन की ओर से कोई मिलने नहीं आया तो विद्यार्थियों ने वीसी ऑफिस पर ताला भी ताला जड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहु...

चार चिकित्सकों के प्रैक्टिस करने पर लगाया सात दिन का प्रतिबंध

   हरियाणा/ रेवाड़ी हरियाणा मेडिकल काउंसिल(एचएमसी) ने शहर के चार चिकित्सकों पर सात दिन के लिए प्रैक्टिस करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अर्थात ये चिकित्सक इस दौरान उपचार नहीं कर पाएंगे। मामला एक विज्ञापन में दिए तथ्यों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। एचएमसी पंचकूला की ओर से 25 अगस्त को जारी पत्र में बताया गया है कि शहर के सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल क संचालक सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ कर्ण सिंह पूनिया, डॉ. अभय कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार व डॉ. सुप्रतिक्ष यादव की ओर से शिकायत की गई थी। बता दें कि डॉ. कर्ण सिंह पूनिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) के हरियाणा राज्य प्रधान हैं। पत्र में कहा गया है कि चार अप्रैल 2021 को डॉ. कर्ण सिंह पूनिया व 13 अप्रैल 2021 को अन्य शिकायतकर्ता चिकित्सकों की ओर से शिकायत दी गई थी। पांच अगस्त 2021 को एचएमसी की जनरल बॉडी बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें पाया गया कि नियमों की अवहेलना एक ही अस्पताल के तीन आरोपी चिकित्सकों ने की है। ऐसे में तीनों चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर 25 अगस्त से सात दिन के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है। वहीं एक अन्य अस्पताल के चिकित्...

SP को सुनाया पार्षदों ने दुखड़ा:वार्ड-2 के MC के खिलाफ मारपीट की झूठी शिकायत देने का आरोप, 15 साथियों के साथ चेयरपर्सन भी रहीं मौजूद

   हरियाणा/रेवाड़ी के वार्ड नंबर-2 से पार्षद सुरेश शर्मा के खिलाफ मारपीट की शिकायत देने का मामला अब एसपी के दरबार तक पहुंच गया है। बुधवार को 15 से ज्यादा पार्षद चेयरपर्सन पूनम यादव के नेतृत्व में एसपी अभिषेक जोरवाल से मिलने पहुंचे और शिकायत देने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की हैं। दरअसल, वार्ड नंबर-2 के पार्षद सुरेश शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह वह अपने घर की बालकनी में अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए थे। तभी उनके पास सुधीर यादव उनके पास आए और बच्चों के आधार कार्ड व माता-पिता के आधार कार्ड में संबंधित कुछ फॉर्म पर हस्ताक्षर व मोहर लगाने की बात की। सुरेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने सुधीर के बच्चों के आधार कार्ड करेक्शन संबंधित फाॉर्म पर तो हस्ताक्षर व मोहर लगा दी, लेकिन वे अपने पिता के वार्ड से संबंधित कोई सबूत नहीं दे पाए, जिसकी वजह से उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए। इस दौरान लड़ाई-झगड़े जैसी कोई बात नहीं हुई। जबकि सुधीर यादव ने उनके खिलाफ ही गोकल गेट चौकी पुलिस में मारपीट करने की शिकायत दे दी। 24 अगस्त को गोकल गेट चौकी पुलिस ने पार्षद को पूछताछ के लिए भी बुलाया था।...

जींद: किसानों के विरोध की चेतावनी के बाद बदली युवा जजपा सम्मेलन की जगह, भारी पुलिस बल तैनात

             जींद में तैनात पुलिस बल किसानों द्वारा विरोध का ऐलान करने के बाद जेजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अर्बन इस्टेट में जेजेपी कार्यालय के आसपास काफी संख्या में लोग रहते हैं, इनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों को भी कड़ी पूछताछ के बाद ही आगे जाना दिया गया। किसानों द्वारा विरोध करने की चेतावनी के बाद जेजेपी युवा सम्मेलन का स्थान जाट धर्मशाला से बदलकर पार्टी कर्यालय में कर दिया गया है। किसानों द्वारा विरोध का ऐलान करने के बाद जेजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि सम्मेलन में जेजेपी की तरफ से कोई मंत्री या पार्टी का बड़ा नेता शिरकत नहीं कर रहा है, लेकिन युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। गौरतलब है कि युवा जेजेपी द्वारा एक सप्ताह पहले ही कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इसके बाद खटकड़ टोल पर आंदोलन कर रहे किसानों ने एसडीएम दलबीर सिंह से मिलकर कार्यक्रम नहीं करने या किसी बड़े नेता के नहीं आने की ...

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कि हरियाणा सरकार को नसीहत कहा- ओबीसी आरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करें हरियाणा सरकार

  ( हरियाणा) केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ओबीसी आरक्षण  मामले में हरियाणा में नौकरियों व दाखिले में ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पिछड़ा वर्ग के लिए न्याय  बताया है। राव ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को लागू कर पिछड़ा वर्ग को न्याय देने का काम करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में ओबीसी व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण देकर लोगों को राहत देने का फैसला किया था।  केंद्रीय मंत्री ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को 3 महीने के अंदर इंदिरा साहनी फैसले के अनुसार ओबीसी आरक्षण की क्रीमी लेयर तय करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  हरियाणा सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए उसे लागू करने का निर्णय लें ताकि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को न्याय मिल सके। राव ने कहा कि वे इस विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को जल्द से जल्द लागू करने की मांग रखेंगे।

पंजाब -हरियाणा से होकर यात्रा करनी है तो ठीक से कर लें पता, 25 अगस्‍त तक 215 ट्रेनें कैंसिल

  यदि आपको हरियाणा और पंजाब होकर रेलयात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। पंजाब में गन्‍ना किसानों के आंदोलन के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे रेल यात्री परेशान हैं। पंजाब में जालंधर के पास किसानों ने रेल पटरी पर धरना लगा दिया है। इस कारण पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी ट्रेनों का आवागमन प्रभावति हुआ है। अब रेलवे ने पंजाब और हरियाणा होकर चलने वाली करीब 215 ट्रेनों को रद कर दिया है। काफी संख्‍या में ट्रेनों को बीच रास्‍ते में रद किया गया है। सबसे अधिक परेशानी पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियाें को हो रही है। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण अब तक 215 ट्रेनें कैंसिल, 47 के रूट बदले, हरियाणा में यात्री परेशान पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 20 से 25 अगस्त के बीच 215 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही 47 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया है। इसके अलावा 68 रेलगाडिय़ों को बीच रास्ते कैंसिल करने व 38 गाडिय़ों की यात्रा को कम कर दिया है। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार 20 अगस्त को 12 गाडिय़ों कैंसिल किए जाने के साथ 21 निरस्त की गई थी। इस तरह ...

हरियाणा में अब तक की सभी अवैध कालोनियां होंगी नियमित, नहीं ढहेंगे मकान

          फाइल फोटो हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने उन तमाम शहरी लोगों के लिए सुख-सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है, जो अवैध कालोनियों में रहते हैं। प्रदेश सरकार ऐसे तमाम लोगों को न केवल बिजली, पानी, सीवरेज और सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराएगी, बल्कि तमाम अवैध कालोनियों को नियमित भी करेगी। इससे सरकार व जनता दोनों को जबरदस्त फायदा होगा। प्रदेश सरकार के खजाने में राजस्व आएगा और लोगों के सिर से अवैध कालोनी में रहने पर तोड़फोड़ का खतरा टल जाएगा। हरियाणा सरकार के इस फैसले से पूरे प्रदेश खासकर फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, सोनीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में प्रापर्टी बूम आने की संभावना है। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों में अपूर्ण सुख-सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन संशोधन विधेयक 2016 और 2021 में बड़ा बदलाव किया है। अभी तक सरकार ने फैसला लिया था कि 31 मार्च 2015 से पहले विकसित ऐसी अवैध कालोनियों को ही नियमित किया जाएगा, जिनमें प्लाटों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण हो रखा है। विभिन्न जिलों से सरकार को मिली रिपोर्ट क...

हरियाणा में लाइसेंस बनवाने वालों को राहत:ड्राइविंग स्कूल का सर्टिफिकेट अब जरूरी नहीं, इस सर्टिफिकेट के लिए वसूली जा रही थी मनमानी फीस; अब 2 से 3 हजार में बनेगा DL

  हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत वाला आदेश जारी किया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए 21 दिन का ड्राइविंग स्कूल से सर्टिफिकेट लेना जरूरी नहीं होगा। पहले की तरह ड्राइविंग स्कूल सर्टिफिकेट के बिना लाइसेंस बन जाएगा। लाइट मोटर व्हीकल के लिए जारी नोटिस को प्रदेश के हर डीसी, एसडीएम को भेज दिया गया है। करीब डेढ महीना पहले ड्राइविंग स्कूल से 21 दिन की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट जरूरी किया था। ड्राइविंग स्कूल वाले इस सर्टिफिकेट की मनमर्जी की फीस वसूलने लगे। प्रदेश के कई जिलों ने इसको लागू भी कर दिया था। ऐसे में दो से तीन हजार रुपये में बनने वाला लाइसेंस 8 से 10 हजार रुपये में बनने लग गया था। प्रदेशभर से इसको लेकर काफी रोष बन रहा था। ऐसा देखते हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तरफ से आए पत्र में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है। 180 दिन के लिए बनने वाले लर्निंग लाइसेंस की फीस बाइक / स्कूटर + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 350+300 = 650 बाइक / स्कूटर + कार + रेडक्रॉस सर्टिफिकेट = 350+300+300 = 950 बाइक / स्कूटर + कार + ट्रैक्टर ...

चंडीगढ़ में प्रदर्शन में रिक्शा पर बच्चे को बैठाकर बुरी फंसी कांग्रेस, हुड्डा और शकुंतला खटक को नोटिस संभव

  हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विवादों में आ गए थे, अब मानसून सत्र में भी उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हुड्डा के नेतृत्व में निकाले गए पैदल रोष मार्च में रिक्शा पर एक छोटा बच्चा भी बैठाया गया था। उसके हाथ में कापी-पेन था और वह कुछ लिख रहा था। कांग्रेसी प्रदर्शनकारी रिक्शा में बैठे इस बच्चे को आधार बनाकर यह संदेश देना चाह रहे थे कि हरियाणा में नकल अब आम हो गई है और पेपर लीक होना बड़ी समस्या बन गई। इस मामले में हुड्डा और कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला खटक पर‍ शिकंजा सकता है। भाजपा ने घेरा, राज्य बाल संरक्षण आयोग की तरफ से हुड्डा व शकुंतला खटक को नोटिस संभव कांग्रेस के इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। सत्तारूढ़ भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार ने रिक्शा पर मासूम बच्चे को बैठाए जाने को कांग्रेसियों पर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता ने शुक्रवार रात को ट्वीट करते हुए रिक्शा में बैठे इस बच्चे की वी...

छात्राओं को कॉलेज के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा देगी हरियाणा सरकार, चलाई जाएंगी 600 बसें

  कॉलेजों में जाने वाली छात्राओं के लिए राज्य परिवहन की तरफ से स्पेशल बसें चलाने की योजना तैयार की है। योजना के तहत लड़कियों को उनके गांव से कॉलेज तक आनेजाने की निशुल्क बस सुविधा दी जाएगी। प्रदेश भर में ऐसी 600 बसों को संचालित किए जाने की योजना है। इसके लिए सरकार ने कॉलेजों के प्राचार्यों व परिवहन अधिकारियों को मिलकर रूट तय करने की जिम्मेदारी सौंपी है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कॉलेजों में जाने वाली छात्राओं के लिए राज्य परिवहन की तरफ से स्पेशल बसें चलाने की योजना तैयार की है। योजना के तहत लड़कियों को उनके गांव से कॉलेज तक आनेजाने की निशुल्क बस सुविधा दी जाएगी। रक्षाबंधन पर्व पर सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर छात्राओं और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल सकेगी। प्रदेश भर में ऐसी 600 बसों को संचालित किए जाने की योजना है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए शुरू से ही गंभीर है। सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ...

रोडवेज ने टीके की पहली डोज लगवाने वाली महिलाओं को ही मुफ्त यात्रा की लगाई शर्त

   हरियाणा/रेवाड़ी। जिले में घटे कोरोना संक्रमण के बीच रक्षाबंधन पर बहनों के लिए निशुल्क यात्रा में टीकाकरण की बाध्यता ने महिलाओं की परेशानी को बढ़ा दिया है। इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार ने बसों 50 प्रतिशत सवारी की अनुमति दी है। हालांकि सफर के लिए कोराना टीके की पहली डोज लगवाना अनिवार्य किया है। इस नए नियम के चलते टीकाकरण केंद्रों पर काफी भीड़ रहती है। जिले में अभी तक केवल 40 प्रतिशत महिलाओं का टीकाकरण हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना टीका लगवाए महिलाएं बस में कैसे मुफ्त सफर कर सकेंगी। बता दें कि हर साल प्रदेश सरकार महिलाओं को रक्षाबंधन पर निशुल्क सफर कराती है। रक्षाबंधन के दिन बसों व ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं की भीड़ रहने की उम्मीद है। लेकिन भीड़ की रोकथाम व कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। पिछली बार लगभग 25 हजार महिलाओं ने रक्षाबंधन पर मुफ्त सफर किया था। 40 प्रतिशत महिलाओं ने लगवाया है टीका पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर ने 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से 22 अगस्त तक महिलाओं के लिए र...

Vyas Media Network

Vyas Media Network