SP को सुनाया पार्षदों ने दुखड़ा:वार्ड-2 के MC के खिलाफ मारपीट की झूठी शिकायत देने का आरोप, 15 साथियों के साथ चेयरपर्सन भी रहीं मौजूद
हरियाणा/रेवाड़ी के वार्ड नंबर-2 से पार्षद सुरेश शर्मा के खिलाफ मारपीट की शिकायत देने का मामला अब एसपी के दरबार तक पहुंच गया है। बुधवार को 15 से ज्यादा पार्षद चेयरपर्सन पूनम यादव के नेतृत्व में एसपी अभिषेक जोरवाल से मिलने पहुंचे और शिकायत देने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की हैं।
दरअसल, वार्ड नंबर-2 के पार्षद सुरेश शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह वह अपने घर की बालकनी में अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए थे। तभी उनके पास सुधीर यादव उनके पास आए और बच्चों के आधार कार्ड व माता-पिता के आधार कार्ड में संबंधित कुछ फॉर्म पर हस्ताक्षर व मोहर लगाने की बात की। सुरेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने सुधीर के बच्चों के आधार कार्ड करेक्शन संबंधित फाॉर्म पर तो हस्ताक्षर व मोहर लगा दी, लेकिन वे अपने पिता के वार्ड से संबंधित कोई सबूत नहीं दे पाए, जिसकी वजह से उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए।
इस दौरान लड़ाई-झगड़े जैसी कोई बात नहीं हुई। जबकि सुधीर यादव ने उनके खिलाफ ही गोकल गेट चौकी पुलिस में मारपीट करने की शिकायत दे दी। 24 अगस्त को गोकल गेट चौकी पुलिस ने पार्षद को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। सुरेश शर्मा के अनुसार सुधीर यादव झूठी शिकायत देकर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को तमाम पार्षद एकत्रित हुए और उसके बाद एसपी के कार्यालय में पहुंचे। पार्षदों ने एसपी से सुधीर यादव के खिलाफ झूठी शिकायत देने के तहत केस दर्ज करने की मांग की। एसपी से मिलने वाले पार्षदों में चेयरपर्सन पूनम यादव, पूर्व चेयरमैन विजय राव, पार्षद सज्जन पहलवान, निहाल सिंह, वाइस चेयरमैन श्याम लाल चुग, दलीप माटा, भूपेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र सिंघल, चंदन यादव, शालू, मोनू राव, बलजीत यादव आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment