हरियाणा में स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि बढ़ी, अब 2 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 8 को मेरिट लिस्ट
चंडीगढ। Mission Admission: हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने राज्य के कालेजों में स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब राज्य के सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिलों के लिए आनलाइन आवेदन दो सितंबर तक किए जा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर दो सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चार सितंबर तक दस्तावेजों का आनलाइन वेरिफिकेशन करके आठ सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को नौ से 13 सितंबर तक फीस जमा करानी होगी।
15 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके लिए 16 से 18 सितंबर तक फीस जमा कराई जा सकती है। फिर भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो ओपन काउंसलिंग के लिए 21 सितंबर को फिर से आनलाइन एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा।
Comments
Post a Comment