हरियाणा/ रेवाड़ी
हरियाणा मेडिकल काउंसिल(एचएमसी) ने शहर के चार चिकित्सकों पर सात दिन के लिए प्रैक्टिस करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अर्थात ये चिकित्सक इस दौरान उपचार नहीं कर पाएंगे। मामला एक विज्ञापन में दिए तथ्यों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। एचएमसी पंचकूला की ओर से 25 अगस्त को जारी पत्र में बताया गया है कि शहर के सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल क संचालक सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ कर्ण सिंह पूनिया, डॉ. अभय कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार व डॉ. सुप्रतिक्ष यादव की ओर से शिकायत की गई थी। बता दें कि डॉ. कर्ण सिंह पूनिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) के हरियाणा राज्य प्रधान हैं। पत्र में कहा गया है कि चार अप्रैल 2021 को डॉ. कर्ण सिंह पूनिया व 13 अप्रैल 2021 को अन्य शिकायतकर्ता चिकित्सकों की ओर से शिकायत दी गई थी। पांच अगस्त 2021 को एचएमसी की जनरल बॉडी बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसमें पाया गया कि नियमों की अवहेलना एक ही अस्पताल के तीन आरोपी चिकित्सकों ने की है। ऐसे में तीनों चिकित्सकों की प्रैक्टिस पर 25 अगस्त से सात दिन के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है। वहीं एक अन्य अस्पताल के चिकित्सक की शिकायत देशबंधु नाम के व्यक्ति ने की थी। ऐसे में एचएमसी ने इस चिकित्सक को भी नियमों की अवहेलना का दोषी पाया है और 25 से अगले सात दिनों के लिए प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं इन चारों चिकित्सकों को इस दौरान अपना एचएमसी पंजीकरण पत्र भी काउंसिल के पास जमा कराना होगा।
विज्ञापन को लेकर प्रदेश के आईएमए प्रधान व शहर के तीन चिकित्सकों की ओर से शिकायत दी गई थी। एचएमसी के फैसले के तहत अब तीनों चिकित्सक सात दिन के लिए प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। इसमें एक विज्ञापन को लेकर कुछ शिकायत थी
Comments
Post a Comment