Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

हैप्पी बर्थ-डे रेवाड़ी:1989 में जिला बना रेवाड़ी, तब से 28 डीसी और 15 विधायक बदले, 31 वर्ष का हो गया अपना जिला

  31 साल पहले ठीक आज ही के दिन रेवाड़ी जिला अस्तित्व में आया। 1 नवंबर 1989 को महेंद्रगढ़ से अलग कर रेवाड़ी को अलग जिले का दर्जा दिया था। उस समय यह मांग 2 साल पहले ही उठनी शुरू हुई थी। तत्कालीन विधायक रघु यादव ने पूर्व सीएम चौ. देवीलाल के समक्ष मांग रखी थी, जिसे स्वीकृति मिल गई। तब से रेवाड़ी जिला में 28 डीसी आ चुके हैं। जबकि 3 विधानसभा सीटों पर 15 विधायक रहे चुके। इन 31 सालों में जिले ने विकास का सफर तय किया है। सैनिक स्कूल, आईजीयू मीरपुर जैसे संस्थान मिले हैं। ईएसआई अस्पताल प्रस्तावित है। जिले से 25 हजार से ज्यादा सैनिक व 35 हजार पूर्व सैनिक हैं। जनसभा में रखी मांग सीएम ने दी मंजूरी पूर्व विधायक रघु यादव बताते हैं कि वर्ष 1987 में वे चौ. देवीलाल की पार्टी से रेवाड़ी सीट पर विधायक थे। उस समय उन्होंने राव तुलाराम पार्क में जनसभा आयोजित की थी, जिसमें मुख्यमंत्री चौ. देवीलाल भी पहुंचे थे। इस जनसभा के दौरान विधायक रघु यादव ने रेवाड़ी को अलग जिला बनाने की मांग रखी। इस मांग को चौ. देवी लाल ने माना। हालांकि जिला बनने से पहले रघु यादव ने दक्षिण हरियाणा के हकों (नौकरियों और नहरी पानी) के मुद्दे प...

प्रवेश परीक्षा के समय में किया बदलाव

  रेवाड़ी: शिक्षा निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम के सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए 2 नवंबर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। यह प्रवेश परीक्षा अब दोपहर 12 बजे की बजाय अब सुबह 11 बजे से शुरू होगी। निदेशालय की ओर से डीएड की  परीक्षाओं के चलते सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है, क्योंकि निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए अधिकांश केंद्रों पर पहले से ही डीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं का समय दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक का है। वहीं सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा पहले दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित होनी थी जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी होने की आशंका बनी हुई थी। अब निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 2 नवंबर को सुबह 11 बजे से ही परीक्षाओं का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय की ओर से डीएमएस को उक्त परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। डीएड की परीक्षाओं के चलते निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम ...

भूपेंद्र हुड्डा का सीएम मनोहर पर पलटवार, कहा- मुख्‍यमंत्री बताएं बरोदा में कितने विकास कार्य कराए

  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर बरोदा क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। हुड्डा ने सवाल करते हुए कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि हमने खूब विकास कार्य कराए। लेकिन विकास कार्यों के नाम नहीं बता रहे। यह भी दावा किया है कि हमारे शासनकाल में जो भी विकास कार्य हुए उसके बाद इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भेदभाव किया गया। डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि बरोदा चुनाव को लेकर पूरे देश की निगाह है। यह भी कहा कि उप चुनाव के बाद कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि राजनीतिक दशा-दिशा ही बदल जाती है। 30 साल पहले महम में हुए उप चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौरान सत्ताधारी पार्टी के पास 50 से अधिक विधायक थे। लोकतंत्र में जनता का जब दबाव होता है तो हालात बदलते हुए देर नहीं लगती। प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या नया कोई मेडिकल कालेज, अस्पताल, नई रेलवे लाइन या अन्य कोई विकास कार्य बरोदा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुआ तो बताएं। सरकार को घेरते हुए कहा कि ...

भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज:सीएम बोले- एमएसपी खत्म हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा, हुड्‌डा का जवाब- एक बार मंडियों का चक्कर लगा आएं

   (फाइल फोटो) बरोदा उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच मुद्दों पर जुबानी जंग तेज हो चुकी है। प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने तीनों कृषि बिलों पर विपक्ष को जवाब देकर किसानों पर दांव खेला है। सीएम ने कहा- एमएसपी खत्म हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। किसानों को एमएसपी मिल रहा है और मिलता रहेगा। कांग्रेस एमएसपी पर झूठ बोल रही है। वहीं, सीएम पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री राजनीति छोड़ना चाहते हैं तो एक बार किसानों से बात करें व मंडियों का दौरा करें। किसान खुद ही बता देंगे कि आज उनकी फसल कितने में बिक रही है। किसान फसल लेकर मंडी में जा रहे हैं, लेकिन ढंग से फसल खरीदी नहीं जा रही। नमी, रजिस्ट्रेशन और गेट पास के नाम पर किसानों को परेशान किया गया। परेशान किसान औने-पौने दामों पर अपनी फसल प्राइवेट एजेंसी को बेच रहे हैं। निजी एजेंसियां भी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें लूट रही हैं। धौल कपडि़यों के कुर्ते खूंटी पर टंगवा दिए सीएम ने कहा कि भाजपा राज में 80 हजार युवाओं ने योग्यता से नौकरी प्राप्त की है। पहले धौल कपड़ियों ने नौकरी ...

प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

  रेवाड़ी: शिक्षा निदेशालय की ओर से 2 नवंबर को आयोजित की जाने वाली सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा हेतु निदेशालय द्वारा परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित किए विद्यालय के मुखिया ही अधीक्षक होंगे, जबकि डीएमएस नोडल अधिकारी होंगे। अधीक्षक द्वारा परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अपने ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक व  अध्यापिकाओं की बतौर निरीक्षक नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा के दौरान कम से कम एक महिला अध्यापिका ड्यूटी पर रहेंगी। निदेशालय की ओर से परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के अलावा अन्य सामग्री ले जाने पर रहेगी रोक: दो घंटे तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले आने की अनुमति रहेगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री जैसे रबड़, पेंसिल, पेन, कैलक...

बीफार्मेसी में खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शुरू

  रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में संचालित बीफार्मेसी कोर्स की खाली सीटों पर सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थियों को 4 नवंबर तक बी-फार्मेसी विभाग के चेयरपर्सन को उनकी ई-मेल आइडी पर अपना आवेदन फार्म भरकर भेजना होगा। इसके बाद संस्थान स्तर की काउंसिलिग के लिए रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बीफार्मेसी में दाखिले का कार्यक्रम लंबा चला है। इसके बावजूद 13 सीटें खाली बची हुई हैं। दाखिले का कार्यक्रम: - 4 नवंबर तक विद्यार्थियों को बी-फार्मेसी विभाग के चेयरपर्सन को उनकी ई-मेल आइडी पर आवेदन भेजना होगा। - 5 नवंबर को रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। - 6 नवंबर को संस्थान स्तर पर सभी वर्गों की सीटों को बिना मर्ज किए काउंसिलिग होगी। - 7 नवंबर को संस्थान स्तर पर एससी व एससीडी वर्गों की सीटों को मर्ज करके काउंसिलिग होगी। - 9 नवंबर को संस्थान स्तर पर बिना रिजर्वेशन के काउंसिलिग होगी। ------------- बी-फार्मेसी की खाली सीटों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 4 नवंबर तक आवेदन फार्म भरकर ई-मेल आइडी पर भेज सकते हैं। विद्यार्थी विश्वविद्याल...

हेल्थ टीम की कार्यवाही जारी, आज फिर लिए 8 खाद्य पदार्थो के सैंपल

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी ना. रविन्द्र यादव द्वारा शहर की चिह्नित की गई खाद्य पदार्थो की दुकानों पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सचिन ने 8 नमूने लिए। डॉ सचिन ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉ सचिन ने बताया कि एक अक्टूबर से सभी मिठाईयों पर मनुफैक्चर व एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य है और आज उन्होंने इसको भी चैक किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के लिए एफएसएसएआई किसी भी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पोषण, रंग, महक व आकार आदि की जांच करता है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एफएसएसएआई खाने में मिलावट पर नियंत्रण करने का कार्य करता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि बनाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) खाद्य पदार्थों के मानकों को स्थापित करती है। मानकों पर खरा नहीं उतर...

शिक्षा:कॉलेजों में विद्यार्थियों के पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

  रजिस्ट्रेशन जारी, प्रदेश सरकार वहन करेगी पूरा खर्च राजकीय कॉलेजों के स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेजों में ही इन विद्यार्थियों के पासपोर्ट बनने से उनको दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। कॉलेजों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी की ओर से विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। सेक्टर-18 गर्ल्स कॉलेज में भी पासपोर्ट के लिए छात्राओं के रजिस्ट्रेशन जारी हैं। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया नि:शुल्क है। इसमें जो भी खर्चा आएगा, वह सरकार ही वहन करेगी। पिछले दिनों उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से किस कॉलेज के स्नातक व पीजी के अंतिम वर्ष में कितने विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं यह डिटेल भी मांगी गई थी। यहां बता दें कि जिले में लगभग 2500 से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। जिले में इस समय सेक्टर-18 गर्ल्स कॉलेज, रेवाड़ी राजकीय कॉलेज, बावल राजकीय कॉलेज, महिला कॉलेज बावल, पाली महिला कॉलेज, नाहड़ कॉलेज, खरखड़ा कॉलेज, गुरावड़ा कॉलेज, जाटूसाना कॉलेज, कंवाली कॉलेज व कोसली कॉलेज संचालित हैं।

कोवि़ड-19:कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ;जिले में 37वीं मौत टेस्ट कराने वाला प्रत्येक 7वां व्यक्ति संक्रमित

  बेशक लोगों ने कोरोना को हल्के में लेना शुरू कर दिया है, मगर जिले में इस घातक वायरस का कहर बरकरार है। संक्रमण के चपेट में आने के बाद एक और व्यक्ति ने दम तोड़ा है। जिले में मरने वालो की संख्या अब 37 पर पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 93 नए पॉजिटिव केस भी मिले हैं। इनके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7600 हो गई है। चिंता की बात ये है कि अब टेस्ट कराने वाला हर 7वें या 8वें व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। पिछले सात दिनों के दौरान मिले मामले यही दर्शा रहे हैं। संभवत: सर्दी की शुरूआत के से तापमान में आई गिरावट इसकी वजह हो सकती है। डॉक्टर भी इस मौसम में अधिक सतर्कता पर जोर दे रहे हैं। मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को मिले 93 केस में 62 रेवाड़ी शहर के हैं। जबकि 18 धारूहेड़ा, 2-2 बावल, जाडरा व निमोठ तथा एक-एक केस गामड़ी, रामपुरा, लोधाना, जाटूसाना, कोसली, शहबाजपुर खालसा व सुरेहली से संबंधित हैं। गुरुवार को 53 मरीज ठीक भी हुए। लंबे समय बाद सक्रिय केस 650 पार: स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89820 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7600 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 674 एक्...

अवैध कालोनी में तोड़फोड़, विरोध के कारण लौटी टीम

  रेवाड़ी: बावल रोड पर गांव सुठानी की राजस्व सीमा में विकसित की जा रहीं दो अवैध कालोनियों में बृहस्पतिवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से तोड़फोड़ की गई। कार्रवाई शुरू करने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा विरोध शुरू कर दिया। लोगों के विरोध के कारण डीटीपी की टीम को तोड़फोड़ की कार्रवाई को बीच में ही छोड़ कर वापस लौटना पड़ा। प्रशासन की ओर से कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी गई थी। डीटीपी की टीम द्वारा अन्य जगहों पर अवैध निर्माण गिराए गए। जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से गांव सुठानी में अवैध निर्माण पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। बृहस्पतिवार को विभाग की टीम जेसीबी के साथ सुठानी में विकसित की जा रहीं दो अवैध कालोनियों में निर्माण गिराने के लिए पहुंची। प्रशासन की ओर से बावल के नायब तहसीलदार रवि कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। टीम ने एक नवनिर्मित अवैध निर्माण, डीपीसी व एक चारदीवारी को ही तोड़ा था कि बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा विरोध शुरू कर दिया। विरोध के कारण कार्रवाई को बीच में रोक कर वापस लौटना पड़ा। जिला नगर योजनाकार अध...

आइटीआइ में मेरिट लिस्ट जारी, 2 तक जमा होगी फीस

  रेवाड़ी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में बृहस्पतिवार को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण नंबर व नाम डालकर विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। वहीं मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी पर भी सूचना मिलेगी। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 2 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा करानी होगी। जबकि निजी आइटीआइ के विद्यार्थियों को आफलाइन माध्यम से फीस जमा करानी होगी। संस्थानों की ओर से 30 अक्टूबर तक आनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है। हालांकि पहले भी दाखिला प्रक्रिया पहले भी आनलाइन होती थी लेकिन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच कराने के लिए संस्थानों में जाना पड़ता था। अब प्रमाण पत्रों की जांच भी आनलाइन माध्यम से ही की जा रही है। अगर तीसरी काउंसिलिग के बाद भी संस्थानों में सीटें खाली रहती हैं तो इन सीटों को ओपन काउंसिलिग के माध्यम से भरा जा सकता है। क्योंकि हर वर्ष खाली सीटों को ओपन काउंसिलिग के ...

PNDT को लेकर संतुष्ट नहीं DC, बोले; महीने में हों कम से कम 4 रेड

  डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पीएनडीटी के तहत महीने में कम से कम चार रेड अवश्य करें। पीएनडीटी के तहत अब तक किए गए कार्य से वे संतुष्ट नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इस पर कोई कार्य नहीं किया तो वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी इस बारे में लिखेगें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को लिंगानुपात में सुधार के लिए और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य चाइल्ड सेक्स रेशो (सीएसआर) शत-प्रतिशत का है, जिसे हमें और बेहतर करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि और अधिक बेहतर सुधार करने के लिए संबंधित विभाग जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की सहभागिता, पीएनडीटी व एमटीपी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने, अपने संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने आदि पर फोकस करें। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डॉ दीपक, डॉ अशोक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

नहीं बख्शे जाएंगे मिलावटखोर, DC ने दिए ज्यादा से ज्यादा सेंपल के निर्देश

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि त्योहार के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थो के नमूने ज्यादा से ज्यादा लिए जाएं, क्योकि त्योहारों के दिनों में मिलावट की पूरी सम्भावना रहती है। उन्होंने कहा कि मिलावटी वस्तु व्यक्ति के स्वास्थ्य को कितना अधिक नुकसान पहुंचाती है इस बात से कोई अनभिज्ञ नहीं है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने जिला के तीनों उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉक्टरों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग करें ताकि कोई भी मिलावट करके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न कर सकें। डीसी ने बताया कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के लिए एफएसएसएआई किसी भी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पोषण, रंग, महक व आकार आदि की जांच करता है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत एफएसएसएआई खाने में मिलावट पर नियंत्रण करने का कार्य करता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि बनाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नही...

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

  शहर थाना पुलिस ने सोलर पैनल व होम लाइट सिस्टम लगाने तथा जमा कराई गई राशि को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सुनारिया निवासी पृथ्वीराज व सरोज देवी के रूप में हुई है। आरोपी पृथ्वीराज सोलर कंपनी का एमडी था। जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामास निवासी दिनेश कुमार ने सोलरवे मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लि. कंपनी के सीएमडी गांव सुनारिया ततारपुर निवासी सोमदेव खोला, एमडी पृथ्वीराज, सेक्टर 4 निवासी सैमी व सरोज के खिलाफ शिकायत देकर 13 अगस्त 2019 को मामला दर्ज कराया था, जिसमे कहा था कि कमला पैलेस धारुहेड़ा चुगी रेवाड़ी पर सोलरवे मार्किटिंग इन्डिया प्राईवेट लि. के नाम से एक कम्पनी खोली हुई है, जिसने वर्ष 2018 मे एक विज्ञापन निकलवाया कि कोई भी व्यक्ति उनके माध्यम से सौलर पैनल व होम लाईट सिस्टम लगवाता है तो उसे कम्पनी की तरफ जमा कराई गई राशी की दोगुनी करके लोटाया जाएगा। इसके इलावा कम्पनी की तरफ से सोलर पैनल व होम लाईट की राशी भी वापस कर दी जाएगी। निवेशको को कम्पनी द्वारा रिवार्ड व अवार्ड का प्रलोभन भी दिया गया। कम्पन...

केएलपी व आरडीएस कालेज मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

  रेवाड़ी : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान केएलपी कालेज व आरडीएस कालेज में आर्थिक गड़बड़ी को लेकर करीब दो वर्ष पूर्व दर्ज एफआइआर को लेकर अब एसआइटी का गठन कर दिया गया है। डीएसपी अमित भाटिया को इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का प्रमुख बनाया गया है।  बुधवार को इस मामले में शिकायतकर्ता रहे रामजीलाल के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अलग-अलग दो एफआइआर हुई थीं दर्ज शहर के केएलपी कालेज व आरडीएस ग‌र्ल्स कालेज में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए रामजीलाल कटारिया ने शिकायत दी थी। उनकी शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने वर्ष 2017 में जांच की थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जुलाई 2017 में व अगस्त 2017 में दोनों कालेजों की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी तथा अनियमितताओं को माना था। अतिरिक्त उपायुक्त की रिपोर्ट के बाद 28 नवंबर 2018 को केएलपी कालेज में 4 करोड़ 38 लाख रुपये व आरडीएस ग‌र्ल्स कालेज में 66 लाख रुपये की गड़बड़ी के आरोप में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज हुई थीं। एफआइआर संख्या 632 व 633 दर्ज होने के बाद भी जब कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो पब्लिक एजुकेशन बोर्ड की सदस्य कमला देवी ने उच्च न्यायालय में याचिका...

जिले में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले

  रेवाड़ी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 109 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए। इसके साथ ही जिले में अब तक 7,507 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89,103 सैंपल लिए गए हैं। जिले में 6836 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 36 नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। अब जिले में कोविड संक्रमण के 635 केस सक्रिय हैं। 80,892 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 704 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलेभर में 3 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण के कुल 635 एक्टिव केस में से 41 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 591 कोविड संक्रमित घर पर एकांतवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 109 नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 64 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 5 बावल, 3-3 कोसली व गोकलगढ, 2 लूखी तथा एक-एक केस बलवाडी, भालखी, बोहका, ढोकिया, झाल, जैतड़वास, खोल, लूखी, मालपुरा, ...

अवैध प्लाटिग करने में आरोप में 8 पर मामला दर्ज

  धारूहेड़ा : जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई के बावजूद औद्योगिक कस्बे में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं। जिसके चलते अवैध प्लाटिग करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ सेक्टर-छह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी शिकायत में जिला योजनाकार देवेंद्र पाल ने कहा है कि गांव महेश्वरी में चेतावनी बोर्ड लगाए हुए है कि बिना विभाग से एनओसी लिए  जमीन पर प्लाटिग करना अवैध है। अवैध कालोनी विकसित करने वालों को विभाग की ओर पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद अवैध कालोनी विकसित करने के लिए प्लाट बेचे जा रहे हैं। विभाग की ओर से काकोडिया निवासी सुरेंद्र, धारूहेडा निवासी सोनी अग्रवाल, नंदरामपुर बास रोड निवासी सबिता सहित आठ लोगों के खिलाफ अवैध प्लाटिग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।

आरटीए सचिव ने संभाला कार्यभार

  यातायात प्राधिकरण विभाग (आरटीए) में सचिव के पद पर नियुक्त गजेंद्र सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा किया जायेगा। वे जिले में  उप पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने से उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति को समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कार्यभार संभालने पर आरटीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

Vyas Media Network

Vyas Media Network