रेवाड़ी : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान केएलपी कालेज व आरडीएस कालेज में आर्थिक गड़बड़ी को लेकर करीब दो वर्ष पूर्व दर्ज एफआइआर को लेकर अब एसआइटी का गठन कर दिया गया है। डीएसपी अमित भाटिया को इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का प्रमुख बनाया गया है।
बुधवार को इस मामले में शिकायतकर्ता रहे रामजीलाल के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अलग-अलग दो एफआइआर हुई थीं दर्ज शहर के केएलपी कालेज व आरडीएस गर्ल्स कालेज में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए रामजीलाल कटारिया ने शिकायत दी थी। उनकी शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने वर्ष 2017 में जांच की थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जुलाई 2017 में व अगस्त 2017 में दोनों कालेजों की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी तथा अनियमितताओं को माना था। अतिरिक्त उपायुक्त की रिपोर्ट के बाद 28 नवंबर 2018 को केएलपी कालेज में 4 करोड़ 38 लाख रुपये व आरडीएस गर्ल्स कालेज में 66 लाख रुपये की गड़बड़ी के आरोप में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज हुई थीं। एफआइआर संख्या 632 व 633 दर्ज होने के बाद भी जब कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी तो पब्लिक एजुकेशन बोर्ड की सदस्य कमला देवी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कार्रवाई की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय की ओर से जिला पुलिस से भी इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके बाद अब चार सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी गई है, जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment