डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पीएनडीटी के तहत महीने में कम से कम चार रेड अवश्य करें। पीएनडीटी के तहत अब तक किए गए कार्य से वे संतुष्ट नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इस पर कोई कार्य नहीं किया तो वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी इस बारे में लिखेगें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को लिंगानुपात में सुधार के लिए और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि हमारा लक्ष्य चाइल्ड सेक्स रेशो (सीएसआर) शत-प्रतिशत का है, जिसे हमें और बेहतर करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि और अधिक बेहतर सुधार करने के लिए संबंधित विभाग जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की सहभागिता, पीएनडीटी व एमटीपी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने, अपने संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने आदि पर फोकस करें।
बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ सुशील माही, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डॉ दीपक, डॉ अशोक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment