रजिस्ट्रेशन जारी, प्रदेश सरकार वहन करेगी पूरा खर्च
राजकीय कॉलेजों के स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेजों में ही इन विद्यार्थियों के पासपोर्ट बनने से उनको दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
कॉलेजों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी की ओर से विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। सेक्टर-18 गर्ल्स कॉलेज में भी पासपोर्ट के लिए छात्राओं के रजिस्ट्रेशन जारी हैं। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया नि:शुल्क है। इसमें जो भी खर्चा आएगा, वह सरकार ही वहन करेगी। पिछले दिनों उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से किस कॉलेज के स्नातक व पीजी के अंतिम वर्ष में कितने विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं यह डिटेल भी मांगी गई थी।
यहां बता दें कि जिले में लगभग 2500 से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। जिले में इस समय सेक्टर-18 गर्ल्स कॉलेज, रेवाड़ी राजकीय कॉलेज, बावल राजकीय कॉलेज, महिला कॉलेज बावल, पाली महिला कॉलेज, नाहड़ कॉलेज, खरखड़ा कॉलेज, गुरावड़ा कॉलेज, जाटूसाना कॉलेज, कंवाली कॉलेज व कोसली कॉलेज संचालित हैं।
Comments
Post a Comment