Skip to main content

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

 



शहर थाना पुलिस ने सोलर पैनल व होम लाइट सिस्टम लगाने तथा जमा कराई गई राशि को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सुनारिया निवासी पृथ्वीराज व सरोज देवी के रूप में हुई है। आरोपी पृथ्वीराज सोलर कंपनी का एमडी था।



जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामास निवासी दिनेश कुमार ने सोलरवे मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लि. कंपनी के सीएमडी गांव सुनारिया ततारपुर निवासी सोमदेव खोला, एमडी पृथ्वीराज, सेक्टर 4 निवासी सैमी व सरोज के खिलाफ शिकायत देकर 13 अगस्त 2019 को मामला दर्ज कराया था, जिसमे कहा था कि कमला पैलेस धारुहेड़ा चुगी रेवाड़ी पर सोलरवे मार्किटिंग इन्डिया प्राईवेट लि. के नाम से एक कम्पनी खोली हुई है, जिसने वर्ष 2018 मे एक विज्ञापन निकलवाया कि कोई भी व्यक्ति उनके माध्यम से सौलर पैनल व होम लाईट सिस्टम लगवाता है तो उसे कम्पनी की तरफ जमा कराई गई राशी की दोगुनी करके लोटाया जाएगा।

इसके इलावा कम्पनी की तरफ से सोलर पैनल व होम लाईट की राशी भी वापस कर दी जाएगी। निवेशको को कम्पनी द्वारा रिवार्ड व अवार्ड का प्रलोभन भी दिया गया। कम्पनी की shoppy लेने पर उसे 7 प्रतिशत कमिशन दिया जाएगा तथा shoppy लेने के लिये 5 लाख का पैमेंट देना होगा। बहुत से निवेशको ने कम्पनी मे निवेश कर दिया तथा अपने साथियो से भी निवेश करा दिया। जिन लोगो ने कम्पनी मे पैसे निवेश करवाये उनमे से कुछ को तो पैसे देना भी शुरु कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद पैसा आना बन्द हो गया। जब लोगो ने कम्पनी से अपनी निवेश की हुई पुंजी वापिस मांगी तो कम्पनी से अपने अधिकारियो ने पैसा वापिस नही लौटाया।

निवेशको ने उन द्वारा जमा की गई राशी की मांग की तो कुछ को तो चैक भी इशु कर दिये, चैक बैंक में जमा कराए तो बैक द्वारा पैमेन्ट स्टाप बाई दी ड्रोपर लिख कर चैक वापस लोटा दिये गये। कम्पनी से संपर्क करना चाहा तो कम्पनी अपना दफ्तर बन्द करके चली गई। आरोपी लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी पृथ्वीराज व सरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए है।



Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।