धारूहेड़ा : जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई के बावजूद औद्योगिक कस्बे में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं। जिसके चलते अवैध प्लाटिग करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ सेक्टर-छह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी शिकायत में जिला योजनाकार देवेंद्र पाल ने कहा है कि गांव महेश्वरी में चेतावनी बोर्ड लगाए हुए है कि बिना विभाग से एनओसी लिए
जमीन पर प्लाटिग करना अवैध है। अवैध कालोनी विकसित करने वालों को विभाग की ओर पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद अवैध कालोनी विकसित करने के लिए प्लाट बेचे जा रहे हैं। विभाग की ओर से काकोडिया निवासी सुरेंद्र, धारूहेडा निवासी सोनी अग्रवाल, नंदरामपुर बास रोड निवासी सबिता सहित आठ लोगों के खिलाफ अवैध प्लाटिग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।
Comments
Post a Comment