पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर बरोदा क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। हुड्डा ने सवाल करते हुए कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि हमने खूब विकास कार्य कराए। लेकिन विकास कार्यों के नाम नहीं बता रहे। यह भी दावा किया है कि हमारे शासनकाल में जो भी विकास कार्य हुए उसके बाद इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भेदभाव किया गया।
डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि बरोदा चुनाव को लेकर पूरे देश की निगाह है। यह भी कहा कि उप चुनाव के बाद कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि राजनीतिक दशा-दिशा ही बदल जाती है। 30 साल पहले महम में हुए उप चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौरान सत्ताधारी पार्टी के पास 50 से अधिक विधायक थे। लोकतंत्र में जनता का जब दबाव होता है तो हालात बदलते हुए देर नहीं लगती।
प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या नया कोई मेडिकल कालेज, अस्पताल, नई रेलवे लाइन या अन्य कोई विकास कार्य बरोदा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुआ तो बताएं। सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि इतने ही विकास कार्य कराए हैं तो मुख्यमंत्री को यहां से चुनाव लडऩा चाहिए था और मैं उनके सामने चुनाव लड़ता। जनता खुद ही फैसला कर देती कि विकास कार्य कराए गए हैं कि नहीं। बल्लभगढ़ की घटना को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यह भी कहा कि आरोपित का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता वाले किसी भी पार्टी, जाति, धर्म के ही क्यों न हों, उन्हें किए की सजा मिलनी चाहिए। यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार काम होता है। सरकार पर निशाना साधते हुए कि हमारे कार्यकाल में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए थे, लेकिन अब अपराधी हरियाणा में वापस आ चुके हैं।
Comments
Post a Comment