रेवाड़ी: शिक्षा निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम के सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए 2 नवंबर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। यह प्रवेश परीक्षा अब दोपहर 12 बजे की बजाय अब सुबह 11 बजे से शुरू होगी। निदेशालय की ओर से डीएड की
परीक्षाओं के चलते सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है, क्योंकि निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए अधिकांश केंद्रों पर पहले से ही डीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं का समय दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक का है। वहीं सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा पहले दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित होनी थी जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी होने की आशंका बनी हुई थी। अब निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 2 नवंबर को सुबह 11 बजे से ही परीक्षाओं का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय की ओर से डीएमएस को उक्त परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है।
डीएड की परीक्षाओं के चलते निदेशालय की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब दोपहर 12 बजे की बजाय सुबह 11 बजे से आयोजित होगी।
Comments
Post a Comment