रेवाड़ी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में बृहस्पतिवार को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण नंबर व नाम डालकर विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। वहीं मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी पर भी सूचना मिलेगी। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 2 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा करानी होगी। जबकि निजी आइटीआइ के विद्यार्थियों को आफलाइन माध्यम से फीस जमा करानी होगी। संस्थानों की ओर से 30 अक्टूबर तक आनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है। हालांकि पहले भी दाखिला प्रक्रिया पहले भी आनलाइन होती थी लेकिन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच कराने के लिए संस्थानों में जाना पड़ता था। अब प्रमाण पत्रों की जांच भी आनलाइन माध्यम से ही की जा रही है। अगर तीसरी काउंसिलिग के बाद भी संस्थानों में सीटें खाली रहती हैं तो इन सीटों को ओपन काउंसिलिग के माध्यम से भरा जा सकता है। क्योंकि हर वर्ष खाली सीटों को ओपन काउंसिलिग के माध्यम से ही भरा जाता रहा है।
---
आइटीआइ में बृहस्पतिवार को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं। दाखिला कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर अपनी फीस जमा करा दें।
Comments
Post a Comment