Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

रेवाड़ी के सिविल अस्पताल से अब कर सकेंगे पीजी केे डिप्लोमा

  सिविल अस्पताल में नए साल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए यहां उपलब्ध सुविधाओं को जांचने के लिए जल्द ही केंद्रीय टीम भी दौरा कर सकती है। यहां सुविधाएं जांचने के बाद टीम की ओर से रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए सिविल अस्पताल प्रबंधन की ओर से जरूरी तैयारियां की जा रही है। जिले में ईएनटी व चेस्ट एंड टीबी में एक-एक विशेषज्ञ तैयार किए जाएंगे। ऐसा अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञों को तैयार करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इसको लेकर जरूरी औपचारिकताएं जैसे रजिस्ट्रेशन आदि पूरी कर ली गई है। राज्य के अन्य बड़े सिविल अस्पताल में भी इस तरह के कोर्स शुरू होंगे। मेडिकल ऑफिसर बन सीखेंगे और देंगे सहयोग डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड के तहत पीजी कोर्स करने वाले न सिर्फ विभिन्न रोगों के बारे विशेषज्ञ की तरह जानेंगे, सीखेंगे, बल्कि बतौर मेडिकल ऑफिसर सेवाएं भी देंगे। इससे अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को सुचारू स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में आसानी होगी। जल्द शुरू हो सकता है कोर्स : एमएस पीजी डिप्लोमा कोर्स से संबंधि...

रेवाड़ी से दिल्ली तक के सफर में बचेगा आधा घंटा, लोगों को इससे भी मिलेगी काफी राहत

  दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर स्थित रेवाड़ी रूट पर भी रेलवे के इलेक्ट्रिक युग की शुरूआत हो चुकी है। रेलवे प्रशासन की तरफ से नवंबर माह में दिल्ली-रेवाड़ी होते हुए अजमेर तक के रूट को इलेक्ट्रिक कर दिया गया है। इसके अलावा वाया नारनौल होते हुए भी अजमेर तक का रूट इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। रेलवे की तरफ से यहां पर फिलहाल अजमेर तक चलने वाली ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जा चुका है। वहीं नारनौल रूट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जा चुका है। चूंकि अभी कोविड की वजह से पैसेंजर ट्रेनें बंद है इसलिए रेवाड़ी-दिल्ली के लिए चलने वाली डेमू भी ईएमयू में बदल जाएगी। रेवाड़ी-दिल्ली के बीच कोविड से पहले 11 पैसेंजर ट्रेनें चलती थी। इलेक्ट्रिक इंजन लगने से रेवाड़ी-दिल्ली का सफर भी 2 घंटे की बजाय 1 घंटे का हो जाएगा। 2024 तक पूर्ण रूप में साकार होगा एनसीआर शहरों के लिए लिए महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट एमआरआरटीएस और मेट्रो की तरफ भी कदम बढ़ चले हैं। मॉस रेपिड रेलवे एजेंसी की तरफ से जिले में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के साथ-साथ पिलर बनाने के लिए मिट्‌टी सैंपलिंग के साथ उनके ढांचे बनाने का काम...

जयपुर में पतंगबाजी पर सख्ती:31 जनवरी तक सुबह 2 और शाम को 3 घंटे पतंग उड़ाने पर रोक, चायनीज मांझे की खरीद पर भी बैन

  राजधानी जयपुर में 14 जनवरी मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है। जिला प्रशासन ने इस बार पतंगबाजी पर सुबह-शाम मिलाकर 5 घंटे की रोक लगाई है। इतना ही नहीं पतंगबाजी में उपयोग होने वाले मांझे से हर साल होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने मिश्रित धातुओं और प्लास्टिक से बने चायनीज मांझे या डोर के उपयोग पर पाबंदी लगाई है। जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की ओर से आदेश जारी करते हुए धातु मिश्रित मांझे की खरीद, बेचान और भण्डारण पर रोक लगा दी है। साथ ही कलेक्टर ने 30 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक पतंगबाजी पर सुबह और शाम में निर्धारित समयावधि में उड़ाने पर भी रोक लगाई है। ये रोक सुबह 6 से 8 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक रहेगी। यह पहली बार ऐसा हुआ है, जब पतंगबाजी पर एक महीने तक के लिए निर्धारित समय के लिए रोक लगाई है। हर साल होती है दुर्घटनाएं पतंगबाजी के दौरान मांझे से गला, नाक या शरीर का अन्य अंग कटने की हर साल दुर्घटनाएं होती हैं। इसके कारण कई लोगों की तो जान तक चली गई है। इसके अलावा हर साल संक्रांति व उसके आस-पास सैकड़ों की संख्या में पक्षी भी मर जाते हैं। मा...

IRCTC Update: बदल गया ट्रेन टिकट बुकिंग का अंदाज, IRCTC की नई वेबसाइट, मोबाइल ऐप लॉन्च

  नई दिल्ली:  IRCTC Update: आज से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने का अंदाज बदल गया है, रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने IRCTC की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया. IRCTC का दावा है कि नई वेबसाइट से यात्रियों का टिकट बुक करने का अनुभव बदलने वाला है. टिकट बुक करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा.  IRCTC की नई वेबसाइट  https://www.irctc.co.in/nget/train-search  की सूरत बिल्कुल बदल गई है. ये पहले से ज्यादा सुलझी हुई और साफ सुधरी लग रही है. एक नजर डालते हैं कि IRCTC ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं वो क्या हैं, और इससे यात्रियों को कैसे फायदा पहुंच सकता है.  नई IRCTC वेबसाइट में नया क्या ? 1-  IRCTC के ओपनिंग पेज (Opening Page) पर ही आपको सभी जानकारियां भरकर सर्च (Search) करने का ऑप्शन मिलेगा. यानि स्टेशनों के नाम, क्लास, तारीख, कैटेगरी आपको पहले पेज पर ही भरना है और सर्च करना है.  2-  अगला पेज ट्रेनों के सुझाव का खुलेगा, जो दोनों स्टेशनों के बीच आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स के आधार पर होगा.  3-  इस पेज पर आपको ट्रेनो...

Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से देशभर में हर नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल

  जियो  का कहना है कि नॉन-जियो नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉइस-कॉल चार्ज को एक बार फिर से जीरो करने की प्रतिबद्धता और IUC चार्ज खत्म होने के साथ ही जियो ग्राहकों को एक बार फिर ऑफ-नेट डोमेस्टिक फ्री वॉइस कॉल का फायदा मिलेगा। इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2021 से होगी। जियो नेटवर्क पर ऑन-नेट डोमेस्टिक वॉइस कॉल हमेशा से फ्री रही हैं। याद दिला दें कि सितंबर 2019 में TRAI ने Bill & Keep सिस्टम को लागू करने की टाइमलाइन को एक्सटेंड करके 1 जनवरी 2020 कर दिया था। इसके बाद जियो के पास ऑफ-नेट वॉइस कॉल के लिए IUC चार्ज के बराबर ही पैसे वसूलने का ऑप्शन बचा था। लेकिन तब जियो ने भरोसा दिलाते हुए कहा था कि यूजर्स को सिर्फ TRAI द्वारा IUC चार्ज हटाने तक ही यह चार्ज देना होगा। है।

नए साल के जश्न के लिए नियम: होटल-रेस्तरां में पूरे परिवार के साथ नहीं जा पाएंगे आप

  पहली बार गुड़गांव में एमजी रोड नहीं रहेगी बंद, पहले के मुकाबले इस बार कई जगह डिस्काउंट भी कम। गुड़गांव में होटल में बच्चों और माता-पिता के साथ जश्न मनाने पर पाबंदी। दिल्ली में 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू। नया साल 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए, इसी उम्मीद से सभी लोग नए साल का जश्न अपने परिवार वालों के मनाते हैं। लेकिन इस बार लोग अपने बच्चों और माता-पिता के साथ जश्न मनाने बाहर नहीं जा पाएंगे। राजधानी में नए साल के जश्‍न पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। नए नियम के अनुसार, पब्लिक प्‍लेसेज पर 5 से ज्‍यादा लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। राजधानी में 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं फरीदाबाद में भी नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है और गुरुग्राम में लोग होटल, रेस्तरां में पूरे परिवार के साथ नहीं जा पाएंगे। कई जगहों पर 6 साल से कम उम्र के बच्चे को एंट्री नहीं दी जाएगी। होटल में बच्चों और माता-पिता के साथ जश्न मनाने पर पाबंदी नए साल के जश्न के मौके पर संक्रमण न बढ़े इसे लेकर सार्वजनिक स्थलों से लेकर होटल, रेस्तरां और क...

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा होते हुए फिर से दौड़ेगी 'वंदे भारत', देखें टाइमिंग और शेड्यूल

  माता वैष्णो देवी के भक्तों को भारतीय रेलवे ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, वंदे भारत एक बार फिर हरियाणा होते हुए वैष्णो देवी जाएगी। 1 जनवरी से वंदे भारत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन नई दिल्‍ली से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन तक चलेगी। 1 जनवरी से ट्रेन नंबर 22439-22440 नई दिल्ली- कटरा वंदे भारत स्पेशल को बहाल किया गया है। यह ट्रेन कोरोना महामारी के कारण बंद की गई थी। इसके बाद पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था।

नए साल के जश्न पर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है टाइमिंग

  नई दिल्ली:  नए साल के जश्न के मद्देनजर  दिल्ली  में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. DDMA ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आर्डर जारी किया है. इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती. नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर इजाजत नहीं होगी. लाइसेंसी प्लेस, पब्लिक प्लेस के दायरे में नही आएंगे. दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां  कोरोना  के मामले कम हैं और वहां पर जिला प्रशासन को यह फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. फिलहाल सभी राज्य कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरत रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह नए साल का जश्न अपने घर पर ही मनाएं. दिल्ली में  कोरोना  के मामलों की बात करें तो इसमें लगातार रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है. 26 मई के बाद एक दिन में सबसे कम नए कोरोना...

पति की सादगी, अपने कुशल व्यवहार से भाजपा को एकजुट कर पूनम यादव ने जीत ली जंग

  रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव  में चेयरपर्सन बनी भाजपा  उम्मीदवार पूनम यादव की  जीत की कई वजह है। जिसमें  अधिकांश सार्वजनिक है तो कुछ  ऐसी है जो खामोशी के साथ उसे  ताकत देती चली गईं। दरअसल जब नप चुनाव की घोषणा हुई  थी उस समय सेक्टर तीन में  रहने वाली पूनम यादव के पति पूर्व नगर पार्षद बलजीत यादव  ने कभी नहीं सोचा था कि वह  चेयरपर्सन के लिए पूनम को  चुनावी मैदान में उतारेंगे। उधर भाजपा में इस पद के लिए दावेदारी  शुरू हो गईं। अनेक पदाधिकारी  अपना- अपना बायाडोटा लेकर करीबी नेताओं के पास जमा  कराने लगे। बलजीत लगातार अपने वार्ड 21 से पार्षद बनते  आ रहे थे। खुद पूनम भी पार्षद रह चुकी थी। लिहाजा मौजूदा  हालात को देखते हुए बलजीत  ने भी रूटीन की तरह पूनम का  बायोडाटा जमा करा दिया। पैनल से होता हुआ यह बायोडाटा जब  चयन कमेटी के पास पहुंचा तो  सीनियर नेता के तोर पर केंद्रीय  मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सलाह  ली गईं। राव ने पूनम के लिए  स्वीकृति दे दी। हालांकि उस  समय भाजपा के कुछ स...

अब पूनम के हाथ रेवाड़ी नप की कमान, जीत की वजह... किन फैक्टर ने काम किया

  रेवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में वोटों के बिखराव के बीच आखिर कमल खिल गया। भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी उपमा यादव को 2087 मतों से हराकर जीत दर्ज की। वोटिंग के दिन तक अलग-अलग अनुमानों में जीत की दावेदारों में गिनी जा रही कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव बड़े अंतर के साथ तीसरी नंबर पर रही। ये अपने आप में ये बड़ा उलटफेर रहा। धारूहेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने सबको चौंकाते हुए 632 वोटों से जीत दर्ज की। यहां जजपा-भाजपा का गठबंधन कमाल नहीं कर सका। वोटों की संख्या के हिसाबसे जजपा उम्मीदवार मानसिंह छठे नंबर पर रहे। धारूहेडा में सिर्फ मानसिंह ही किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, जबकि बाकी सभी 9 प्रत्याशी निर्दलीय उतरे। रेवाड़ी में सिर्फ पार्षद पद पर सिर्फ भाजपा ने ही सिंबल पर चुनाव लड़ा। शहर के 31 में से 28 वार्डों में प्रत्याशी उतारे। जिनमें से 7 में ही जीत दर्ज कर पाए। रेवाड़ी में कांग्रेस ने दावा किया है के उनके 12 समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। धारूहेड़ा के कुल 17 वार्डों में किसी भी पार्टी ने पार्षद के चुनाव सिंबल पर नहीं लड़े। जजपा ने 4 वार्डों में समर्...

रेवाड़ी नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया

  रेवाडी नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने जीत के बाद विजय रैली निकाल अपनी जीत का श्रेय पार्टी के स्थानीय नेताओं व समर्थकों को दिया। विजय रैली सेक्टर स्थित नगर परिषद चेयरपर्सन के आवास से शुरू होकर राजीव चौक, बावल चौक, अग्रसेन चौक, घंटेश्वर मंदिर होते हुए झज्जर चौक रामुपरा हाउस में समाप्त हुई। इस दौरान शहर के लोगों ने फुल मालाओं से नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव के काफिले को जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। नप चेयरपर्सन ने कहा कि यह जीत समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। जिस तरह भाजपा पार्टी प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रहीं है, उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर मैं भी रेवाड़ी की जनता के लिए दिन-रात कार्य करूंगी। उन्होंने  कहा कि शहर की जनता ने भाजपा को विजयी बनाकर विश्वास जता दिया है कि लोगों को भाजपा की नीतियों व कार्यशैली पर पूरा भरोसा है। पूनम यादव ने कहा कि रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित सभी स्थानीय नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है। मैं पार्टी के सभी व...

हरियाणा निकाय चुनाव : कौन हैं पूनम यादव जिन्होंने बचाई भाजपा की 'लाज

  हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को कई सीटों पर हार सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ प्रत्याशियों ने जीत दर्जकर पार्टी की लाज बरकरार रखी। तीन नगर निगमों में से भाजपा को दो में हार मिली। वहीं रेवाड़ी नगर परिषद से भाजपा की पूनम यादव ने जीत दर्ज की। पंचकूला नगर निगम सीट भाजपा के खाते में गई। आइए जानते हैं रेवाडी नगर परिषद में भाजपा को जीतने वाली  पूनम यादव के बारे में... पूनम यादव ने चुनाव से पहले टिकट की दौड़ में भाजपा के दिग्गज नेताओं को शिकस्त दी। अब चुनावी मैदान में अपने विरोधियों को पटखनी दी। पूनम की जीत के चर्चे पूरे प्रदेश में हैं। बेहद शांत दिखने वालीं पूनम ने अपनी राजनीतिक कुशलता से मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद किया। पूनम रेवाड़ी के सेक्टर- तीन से पार्षद रह चुकी हैं। उनके पति बलजीत भी कई बार पार्षद रहे  अपने वार्ड से बाहर पूनम की कोई खास पहचान नहीं थी। लोगों का कहना है कि शांत स्वभाव और कम दिखावा उनके काम आया। पूनम यादव गृहिणी हैं और 10वीं पास हैं। रेवाड़ी से भाजपा से 21 लोग टिकट मांग रहे थे लेकिन पूनम ने संघ के आशीर्वाद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थन से टिक...

रेलवे कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन

  यात्रा 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होकर लुधियाना चंडीगढ़ दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी अलवर व जयपुर होते हुए सात रात व आठ दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर ओंकारेश्वर नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी। रेवाड़ी: यदि अभी तक ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं किए हैं तो रेलवे द्वारा विशेष पैकेज तैयार किया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने भारतीय रेलवे के साथ मिल कर चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है। इसमें उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर एवं सोमनाथ मंदिर शामिल है। इस यात्रा की शुरुआत 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होगी। यह यात्रा 27 जनवरी को जालंधर से शुरू होकर लुधियाना, चंडीगढ़, दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी, अलवर व जयपुर होते हुए सात रात व आठ दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी। ट्रेन में एसी तथा नान एसी दोनों प्रकार के कोच रहेंगे। आइआरसीटीसी...

हरियाणा: लोकल चुनावों पर किसान आंदोलन का असर! अपने ही गढ़ में हारी BJP की सहयोगी

  अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, रेवारी के धरुहेरा, रोहतक के सांपला और हिसार के उकालना में बीते रविवार को नगर निगम के चुनाव हुए थे. बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी. यहां बीजेपी-जेजेपी की हार के पीछे किसान आंदोलन को माना जा रहा है. हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों  में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. नगर निगम के चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को सोनीपत और अंबाला की मेयर की सीट से हाथ धोना पड़ा है. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी हिसार के उकालना और रेवारी के धरुहेरा में अपने घर के मैदान में चुनाव हार गई है.  यह बड़ा झटका गठबंधन को राज्य के चुनावों के अगले साल ही सहना पड़ रहा है. बता दें कि अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, रेवारी के धरुहेरा, रोहतक के सांपला और हिसार के उकालना में बीते रविवार को नगर निगम के चुनाव हुए थे. बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी. कांग्रेस की सोनीपत में 14,000 वोटों से जीत हुई है. निखिल मदान सोनीपत के पहले मेयर बनेंगे. कांग्रेस का दावा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ गुस्से के चलते बीजेपी को हारना पड़ा है. क...

भाजपा की जीत मतदाताओं की सूझबूझ का फैसला

रेवाड़ी । नगर परिषद चेयरमैन के पहली बार हुए सीधे चुनाव में शहरी मतदाताओं की सूझबूझ साबित हो गई है । सीधे कड़े मुकाबले में भाजपा की श्रीमती पूनम यादव अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय उम्मीदवार उपमा यादव को 2087 वोटों से मात देकर उभरी हैं ।          गौरतलब है कि उपमा यादव पूर्व जिला प्रमुख एवं भाजपा नेता सतीश यादव की पत्नी हैं , जिन्होंने विजयी प्रत्याशी पूनम यादव को बहुत नजदीक से कड़ी टक्कर दी है । विजयी चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव पूर्व पार्षद बलजीत सिंह की पत्नी एवं पूर्व पार्षद भी हैं । श्रीमती पूनम यादव अपने सादगी पसंद व्यवहार और जन मिलनसारिता के लिए जानी जाती हैं और अब चेयरमैन बनकर उनके कंधों पर शहर के विकास की जिम्मेदारी भी आ गई है । अपनी जीत के बाद श्रीमती पूनम यादव ने अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हुए भगवान को शुक्रिया कहा है । साथ ही कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी । पूनम यादव के पति एवं पूर्व पार्षद बलजीत सिंह का कहना है कि मतदाताओं ने बड़ी सूझबूझ से जिम्मेदारी उनकी चेयरमैन पत्नी और नए 31 पार्षदों के हाथों में सौंपी है , जिसे वे ...

रेवाड़ी में भाजपा की चेयरपर्सन पूनम यादव जीतीं, देखिये विजेता पार्षदों की लिस्ट

  नगर परिषद रेवाड़ी के बुधवार को घोषित परिणाम में कांटे के त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा चेयरपर्सन प्रत्याशी पूनम यादव 2087 वोटों से जीत गईं। दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार उपमा यादव एवं तीसरे पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव रही। रेवाड़ी नगर परिषद के विजेताओं की सूची: वार्ड नंबर नाम पार्टी 1 संगीतलता निर्दलीय 2 सुरेश शर्मा निर्दलीय 3 प्रवीण कुमार निर्दलीय 4 सरिता सैनी निर्दलीय 5 लोकेश एडवोकेट निर्दलीय 6 गोपाल कृष्ण निर्दलीय 8 पूनम सतीजा भाजपा 9 मंजू देवी निर्दलीय 10 श्याम चुघ निर्दलीय 11 दलीप माटा निर्दलीय 12 रेखा देवी भाजपा 13 चंदन यादव भाजपा 14 राजबाला निर्दलीय 15 गिरीश भारद्वाज निर्दलीय 16 रंजना भारद्वाज निर्दलीय 17 सुचित्रा चांदना। निर्दलीय 18 मनीष गुप्ता निर्दलीय 19 निहाल सिंह। भाजपा 20 विजय रॉव। निर्दलीय 21 राजेंद्र सिंघल भाजपा 22 राधा सैनी निर्दलीय 23 भूपेंद्र गुप्ता भाजपा 24 नीरज कुमार निर्दलीय 25 बबिता। निर्दलीय 26 मोनिका यादव। निर्दलीय 27 सुमन। निर्दलीय 28 29 नरेश कुमार। निर्दलीय 30 कुसुमलता। भाजपा 31 सतेंद्र। निर्दलीय

Vyas Media Network

Vyas Media Network