सिविल अस्पताल में नए साल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए यहां उपलब्ध सुविधाओं को जांचने के लिए जल्द ही केंद्रीय टीम भी दौरा कर सकती है। यहां सुविधाएं जांचने के बाद टीम की ओर से रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए सिविल अस्पताल प्रबंधन की ओर से जरूरी तैयारियां की जा रही है। जिले में ईएनटी व चेस्ट एंड टीबी में एक-एक विशेषज्ञ तैयार किए जाएंगे। ऐसा अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञों को तैयार करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इसको लेकर जरूरी औपचारिकताएं जैसे रजिस्ट्रेशन आदि पूरी कर ली गई है। राज्य के अन्य बड़े सिविल अस्पताल में भी इस तरह के कोर्स शुरू होंगे। मेडिकल ऑफिसर बन सीखेंगे और देंगे सहयोग डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड के तहत पीजी कोर्स करने वाले न सिर्फ विभिन्न रोगों के बारे विशेषज्ञ की तरह जानेंगे, सीखेंगे, बल्कि बतौर मेडिकल ऑफिसर सेवाएं भी देंगे। इससे अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को सुचारू स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में आसानी होगी। जल्द शुरू हो सकता है कोर्स : एमएस पीजी डिप्लोमा कोर्स से संबंधि...