Skip to main content

रेवाड़ी से दिल्ली तक के सफर में बचेगा आधा घंटा, लोगों को इससे भी मिलेगी काफी राहत

 


दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर स्थित रेवाड़ी रूट पर भी रेलवे के इलेक्ट्रिक युग की शुरूआत हो चुकी है। रेलवे प्रशासन की तरफ से नवंबर माह में दिल्ली-रेवाड़ी होते हुए अजमेर तक के रूट को इलेक्ट्रिक कर दिया गया है। इसके अलावा वाया नारनौल होते हुए भी अजमेर तक का रूट इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। रेलवे की तरफ से यहां पर फिलहाल अजमेर तक चलने वाली ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जा चुका है।

वहीं नारनौल रूट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जा चुका है। चूंकि अभी कोविड की वजह से पैसेंजर ट्रेनें बंद है इसलिए रेवाड़ी-दिल्ली के लिए चलने वाली डेमू भी ईएमयू में बदल जाएगी। रेवाड़ी-दिल्ली के बीच कोविड से पहले 11 पैसेंजर ट्रेनें चलती थी। इलेक्ट्रिक इंजन लगने से रेवाड़ी-दिल्ली का सफर भी 2 घंटे की बजाय 1 घंटे का हो जाएगा।

2024 तक पूर्ण रूप में साकार होगा
एनसीआर शहरों के लिए लिए महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट एमआरआरटीएस और मेट्रो की तरफ भी कदम बढ़ चले हैं। मॉस रेपिड रेलवे एजेंसी की तरफ से जिले में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के साथ-साथ पिलर बनाने के लिए मिट्‌टी सैंपलिंग के साथ उनके ढांचे बनाने का काम काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह प्रोजेक्ट लंबा है लेकिन इसके 2024 तक पूर्ण रूप में साकार होने की उम्मीद है जिसके बाद एनसीआर के शहरों के लिए यातायात बेहद सुगम हो जाएगा।

आउटर कॉलोनियों की राह सुगम
नए साल में शहर के डबल फाटक पर बनने वाले अंडरपास का काम भी पूरा हो जाएगा। रेलवे की तरफ से इसका काम पूरा किया जा चुका है। अब लोक निर्माण विभाग की तरफ से इसके दोनों तरफ सुरक्षा दीवार से लेकर सड़क का काम किया जा रहा है। 21 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस अंडरपास का काम नवंबर तक पूरा होना था लेकिन कोविड की वजह से यह प्रोजेक्ट भी देरी से पूरा हो रहा है। मार्च तक इसका काम पूरा हो जाने की संभावना है। अंडरपास बनने के बाद शहर की आउटर कॉलोनियों के लिए राह बेहद आसान हो जाएगी।



Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

Haryana Congress :Haryana Congress :हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्‌डा का MP दीपेंद्र पर आरोप

  हरियाणा के करनाल में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बगावत शुरू कर दी है। नीलोखेड़ी (रिजर्व) सीट से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह धर्मपाल गोंदर को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं। राजकुमार वाल्मीकि ने कहा, 'इस बार पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगी, लेकिन पार्टी ने धर्मपाल गोंदर को प्राथमिकता दी। इसलिए वे अब आजाद मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं।' करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि। 1991 में बने थे विधायक राजकुमार वाल्मीकि 1986 से लेकर 1991 तक यूथ कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। 1991 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर करनाल जिले की जुंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। उस दौरान उन्हें रेवेन्यू और वन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 1998 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। 2019 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी तो वह इनेलो में शामिल हो गए। 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब करनाल पह...

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 2 कमेटियां बनाईं:खट्‌टर संग राव इंद्रजीत भी शामिल; कुलदीप बिश्नोई को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

हरियाणा में BJP की चुनाव कमेटियों ने चौंकाया: ​​​​​भजनलाल परिवार पर दांव, चौटाला-बंसीलाल फैमिली बाहर; अनिल विज-राव इंद्रजीत को भी संकेत हरियाणा चुनाव के लिए BJP की 2 कमेटियों का ऐलान: कुलदीप बिश्नोई को दोहरा जिम्मा, किरण-चौटाला, विज-जिंदल का नाम नहीं; 7 वजहों से चौंकाया   हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर समेत सभी 3 केंद्रीय मंत्रियों और सीएम नायब सैनी समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर के साथ राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सौंपी गई है। वह हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। भाजपा यह चुनाव CM नायब सैनी (बाएं) की अगुआई में लड़ने का ऐलान कर चुकी है। चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान प्रदेश अध्यक्ष मो...