Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

हरियाणा पुलिस वाले निकले लुटेरे: कारोबारी से 7 लाख लूटे, 3 कर्मचारी गिरफ्तार, डायल 112 गाड़ी जब्त

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस कर्मी। हरियाण के यमुनानगर जिले में प्रताप नगर इलाके में पांवटा साहिब के कारोबारी से 7 लाख लूटने वाले पुलिस वाले ही निकले। जिला पुलिस ने 3 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है, जो डायल 112 पुलिस के कर्मचारी हैं। आरोपियों की पहचान SPO मनजीत, जसबीर, ESI रामभूल ​के रूप में हुई। वारदात में शामिल कुछ अन्य लोग अभी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए इन तीनों को रिमांड पर लिया जाएगा।​​​​​​ पीड़ित कॉलेज के लिए फर्नीचर खरीदने निकला था थाना प्रताप नगर SHO ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 7 लाख लूटने की वारदात डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अंजाम दी थी। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार का पांवटा साहिब में कॉलेज व होटल है। वह 7 लाख रुपए लेकर कॉलेज के लिए फर्नीचर लेने निकला था। वह यमुनानगर पहुंचा ही था कि एक युवक ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई। पुलिस द्वारा जब्त की गई डायल 112 गाड़ी। लिफ्ट मांगने वाले ने साइड में लगवाई थी गाड़ी SHO के अनुसार, युवक ने उससे जगाधरी जाने के लिए लिफ्ट मांगी। उसे विद्यार्थी समझकर गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर ...

हरियाणा के पूर्व CM की पोती, आरती राव पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट बनी, 15 बार बन चुकी हैं नेशनल चैंपियन

हरियाणा के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की स्कीट शूटर आरती राव प्रेसिडेंट चुनी गई हैं। वह हरियाणा के पूर्व CM राव बीरेंद्र सिंह की पोती हैं। शूटिंग में 3 बार नेशनल चैंपियन रहे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आरती के पिता हैं। आरती शूटर मनशेर सिंह का 14 बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं। मनशेर ने इसके लिए खुद आरती को इसके लिए मुबारकबाद दी थी। राजनीतिक परिवार से हैं आरती आरती एक राजनीतिक परिवार से हैं। उन्होंने बचपन से ही घर में राजनीतिक माहौल देखा है। आरती राव का जन्म 3 जुलाई 1979 को हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ था। उनके दादा हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं। उनके पति हिम्मत सिंह एक बिजनेसमैन हैं। 2014 में नहीं मिला था टिकट आरती राव 2014 में रेवाड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी के नीतिगत फैसले के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जिसको लेकर वह नाराज भी हो गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया। पूर्व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रज...

Haryana: पुलिस ने सिपाही पद के लिए तैयार किए नए नियम, उच्च शिक्षा नहीं, ऊंचे-लंबे कद के मिलेंगे अतिरिक्त अंक

हरियाणा पुलिस ने 6 हजार पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिए सिपाही पद के सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब सिपाही भर्ती में उच्च शिक्षा के अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे, बल्कि जो अभ्यर्थी समय से पहले दौड़ पूरी करेंगे और जिनकी लंबाई तय मानदंडों से अधिक है, उनको अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी की ओर से इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास डीजीपी की ओर से नए सेवा नियम भेजे जाएंगे, इन पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। हरियाणा पुलिस की ओर से 5 हजार पुरुष सिपाही और 1 हजार महिला सिपाही पदों को लेकर आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने सिपाही भर्ती की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। अब सीईटी पास अभ्यर्थियों का पहले पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) और पीएसटी (फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट) होगा। यह दोनों टेस्ट पास करने के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। जबकि इससे पहले, इसके विपरीत होता था। पहले लिखित परीक्षा होती थी और बाद में पीएमटी और पीएसटी होता था। इ...

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की फर्जी डिग्री:पुलिस ने यूनिवर्सिटी से करवाई वेरीफिकेशन, राजस्थान विद्यापीठ ने फेक का भेजा पत्र

 प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया  हरियाणा पुलिस में फर्जी डिग्री के आधार पर सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति पाने का मामला सामने आया है। हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पवन कुमार सिरसा का रहने वाला है। शिकायकर्ता एएसआई मंजू की शिकायत अनुसार प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने इस पद पर जाली एजुकेशन सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की। पवन कुमार हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन की भर्ती के तहत 2022 को सिलेक्ट हुआ था। डीजीपी कार्यालय के आदेश पर उसने प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर के पद 22 मार्च 2022 को जॉइन किया। उसने अपने जॉइनिंग के आदेश के समय जो डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाई, उसमें बीए की डिग्री साल 2016 में पास की। यह डिग्री राजस्थान के उदयपुर के जर्नादनराय नगर राजस्थान विद्यापीठ की है। विद्यापीठ से पवन कुमार की डिग्री की वेरीफिकेशन की रिपोर्ट मांगी गई। जाली मार्कशीट मिली राजस्थान विद्यापीठ ने 25 मार्च 2023 को भेजे अपने पत्र में कहा कि यह मार्कशीट विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं की गई। य...

BREAKINGरेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम पर लूट:पिस्टल के बल पर 600 ग्राम सोना और 50 हजार लूटे; बाइक पर आया था बदमाश

घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत, पुलिस के खिलाफ गहरा रोष हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शुक्रवार दोपहर बाद दिनदहाड़े एक बदमाश फिल्मी स्टाइल में ज्वेलरी शोरूम के अंदर घुसा और फिर कनपटी पर पिस्टल लगाकर 50 हजार रुपए कैश और 600 ग्राम सोना लूट ले गया। ऐसा लगता है मानो बदमाशों को वर्दी का कोई खौफ नहीं रह गया है। शुक्रवार को दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में हुई लूट की घटना कुछ ऐसी ही कहानी कह रही है। लगभग शाम 4:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक स्वर्ण व्यापारी से पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया। एक बदमाश दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था, जबकि एक ने व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद व्यापारियों में गहरा रोष है।  व्यापारियों में दहशत भी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अमित भाटिया और संबंधित थाना प्रभारी विद्यासागर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी बाजार बंद करने की बात कर रहे थे। सर्राफा बाजार में जिस दुकान पर लूट हुई है, वह मु...

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में सस्ती हाउसिंग स्कीम DDJAY की बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

 प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया  गुरुग्राम |  हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए Affordable पलॉटेड हाउसिंग स्कीम दीन दयाल जन आवास योजना (DDJAY)के तहत, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में यह योजना बंद कर दी है. बताया जा रहा है कि इन दोनों जिलों में प्लॉट के रेट काफी ऊंचे हो गए थे जिसके चलते लोअर और मिडिल इनकम ग्रुप के घर खरीदारों को नहीं मिल रहा था. एक अधिकारी ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (TCP) ने 20 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया था. इसमें गुरुग्राम मानेसर अर्बन कॉम्प्लेक्स और फरीदाबाद के फाइनल डेवलपमेंट प्लान 2031 में DDJAY बंद होने के बारे में जानकारी दी गई है. योजना बंद करने की वजह विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में हरियाणा से की थी. इस योजना का मकसद लोअर और मिडिल क्लास परिवारों को कम कीमत पर हाउसिंग की सुविधा उपलब्ध कराना था. साथ ही, इस योजना का उद्देश्य था कि हरियाणा में अनअथॉराइजड कालोनियों में डेवलपमेंट पर रोक लगेगी लेकिन जमीन की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाने के चलते इंडेपेंडेंट फ्लोर बहुत ऊंची कीम...

Haryana News: विशेष अदालत के जज निलंबित, हाईकोर्ट ने लिया एक्शन, भ्रष्टाचार का है आरोप

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार से घिरे पंचकूला स्थित विशेष अदालत के जज सुधीर परमार को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास और गुरुग्राम स्थित निजी कोठी पर हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापे मारे थे। वहीं, परमार की जगह गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए अपील की थी कि उन्हें माननीयों पर लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए बनाई गई विशेष अदालत के जज सुधीर परमार का तबादला करने की अनुमति दी जाए। अर्जी में बताया गया कि पूर्व व मौजूदा विधायक/सांसदों के खिलाफ ट्रायल लंबा न खिंचे, इसके लिए विशेष अदालत स्थापित करने का आदेश दिया गया था। आदेश के अनुसार माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों को लेकर सुनवाई कर रहे जजों का तय समय से पूर्व तबादला नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में हाईकोर्ट ने बताया कि न्याय अधिकारी सुधीर परमार का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है और वर्तमान में बनी परिस्थितियों के चलते हाईकोर्ट उनका तबादला करना चाहता है।  सुप्री...

Haryana:CM आवास के बाहर धरने पर बैठा BJP नेता:मुख्यमंत्री के PA पर लगाए अपमान करने के आरोप

हरियाणा के करनाल में CWC के चेयरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ता उमेश चानना CM आवास के बाहर मुंह पर काला कपड़ा बांधकर धरने पर बैठ गए। उमेश चानना ने मुख्यमंत्री के PA अभिमन्यु पर अपमान करने व कार्यकर्ताओं की इज्जत न करने का आरोप लगाया। CM आवास के अंदर पहले PA और CWC के चेयरमैन के बीच बहस हुई। PA के रवैये से गुस्साए चेयरमैन सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उमेश चानना ने बताया कि कार्यकर्ताओं की इज्जत ही नहीं है। मैं आज CM आवास में किसी काम के लिए गया था, लेकिन मुख्यमंत्री का PA अभिमन्यु यह कहता है कि मैं आपको जानता ही नहीं हूं कि आप BJP के कार्यकर्ता हो या नहीं। अभिमन्यु यह भी आरोप लगा रहा है कि मेरी रिपोर्ट ठीक नहीं है, लेकिन मुझे पता तो चले कि मेरी कौन सी रिपोर्ट ठीक नहीं है। गुस्साए चेयरमैन ने आरोप लगाया कि माल खाने को ये बैठे हैं और डंडे खाने के लिए हम जैसे लोगों को बैठाया हुआ है। किसी महिला की ट्रांसफर मामले को लेकर पहुंचे थे चेयरमैन उन्होंने CM मनोहर लाल से अनुरोध किया है कि उनके सीएम आवास में यह क्या हो रहा है, इसकी जांच करें। मैं तब तक बैठा रहूंगा, जब तक अभिमन्यु अंदर बैठा है। उमेश न...

Haryana:पटवारी पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, खेवट का बंटवारा व इंतकाल के नाम पर मांगे रुपये

सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के बाहर से पिनाना के हलका पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पिनाना गांव के ग्रामीण ने शिकायत दी थी कि पटवारी खेवट का बंटवारा करने व इंतकाल नाम कराने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। हलका पटवारी पिनाना के पद पर कार्यरत है आरोपी नवीन एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि गांव पिनाना निवासी रामकिशन ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उनके गांव में नवीन पटवारी है। वह अपनी खेवट का बंटवारा करने के साथ ही इंतकाल अपने नाम कराना चाहते थे। जब वह इसके लिए पटवारी नवीन से मिले तो उन्होंने इसकी एवज पांच हजार रुपये की मांग की। जिस पर उन्होंने ब्यूरो में शिकायत दी। रामकिशन को पांच हजार रुपये दिए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसे पकड़ने के लिए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता गीतू राम तंवर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। वीरवार दोपहर को रामकिशन को पांच हजार रुपये दिए गए। जिस पर उन्होंने रुपये देने के लिए नवीन ...

Haryana:बिजली निगम का JE रिश्वत लेते धरा:खेत में ट्रांसफार्म लगाने के लिए किसान से मांगे थे 45 हजार; विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ा

 प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया  हरियाणा के जिला करनाल की विजिलेंस टीम ने किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोपी बिजली निगम के JE को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम को दी थी। उसी के आधार पर आज टीम द्वारा आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गांव सालवन निवासी एक किसान अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना चाहता था। जिसके लिए किसान ने सभी नियम व शर्तें पूरी की हुई हैं। इसके बावजूद बिजली निगम की असंध डिवीजन में तैनात JE बलकार सिंह उनसे 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत के पैसे देने के लिए किसान ने JE को बुलाया विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर संदीप कुमार के बताया कि किसान की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी तरफ से टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से JE बलकार सिंह को आज रिश्वत के 45 हजार रुपए लेने के लिए किसान ने बुलाया। टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी। जैसे ही JE बलकार ने किसान से 45 हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथ ...

Haryana:वाहन रजिस्ट्रेशन फीस में 2.30 करोड़ का गबन, डेढ़ साल की फीस जमा नहीं, चालान पर लगती रही फर्जी मोहर SDM ने ऐसे पकड़ा फर्जीवाड़ा

 प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया  सिरसा।  उपमंडल कार्यालय ऐलनाबाद में वाहनों की रजिस्ट्रेशन व अन्य फीस आवेदकों से तो ली जा रही थी पर खजाना कार्यालय में तो जमा ही नहीं हुई। कार्यालय में जो फीस जमा करवाने पर मुहर लगी वह अब फर्जी पाई गई है। बैंक ने मोहर को अपनी बताने से मना कर दिया है। शुरुआती जांच में दो करोड़ 30 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। गबन भी तब पकड़ा गया जब एसडीएम वेद बैनीवाल ने औचक निरीक्षण में फाइलें देखनी शुरू की तो बैंक में जमा राशि की वेरिफिकेशन नहीं पाई गई। इसके बाद जांच के आदेश हुए। सूत्रों के अनुसार, ऐलनाबाद उपमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस क्लर्क व मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन क्लर्क से संबंधित वाहनों की हर प्रकार की फीस वाहन चालक से ली जाती रही। रिकार्ड में बैंक में जमा हुई राशि की रसीद भी लगती रही, लेकिन बैंक में खजाना कार्यालय के खाते में यह राशि जमा ही नहीं हुई। कर्मचारी राशि जमा कराने के बाद अगले दिन खजाना कार्यालय से वेरिफाइ भी करवाता है कि जमा करवाई गई राशि संबंधित खाते में पहुंच गई। ऐलनाबाद के मामले में ऐसी वेरिफिकेशन नहीं करवाई गई। जानका...

Haryana:बिजली मंत्री ने नगर परिषद के दूसरे जेई को किया सस्पेंड, पहले आदेश लागू हुए नहीं

नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बुधवार को पंचायत भवन में आयाेजित हुई मासिक बैठक में चेयरपर्सन एवं बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने नगर परिषद के जेई प्रवीण मलिक को सस्पेंड करने के आदेश दिए। ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों, शिकायतकर्ता और खुद चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने जेई प्रवीण मलिक पर फोन नहीं उठाने के आरोप लगाए। इस पर बिजली मंत्री ने उन्हें सस्पेंड कर जांच के आदेश जारी कर दिए। पिछली बैठक में जेई विकास को किया गया था सस्पेंड हालांकि बिजली मंत्री द्वारा किसी अधिकारी को सस्पेंड करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व फरवरी में हुई बैठक में भी बिजली मंत्री ने जेई विकास को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक जेई विकास के सस्पेंशन के आर्डर नहीं आए हैं। बिजली मंत्री से जब पत्रकारों ने जेई विकास के आर्डर न होने बारे पूछा तो कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। बैठक में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि जेई प्रवीण मलिक उनका फोन नहीं उठाते हैं। आज तक नहीं हुए सस्पेंड के ऑर्डर जारी

Delhi Mayor Election Live: दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन, निर्विरोध जीतीं AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठाशीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली के नाम का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल चुने गए। 26/04/2023 12:37:57 'AAP उम्मीदवारों को दिया गया 10-10 करोड़ का ऑफर' दुर्गेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद हमारे पार्षदों को 10-10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया. हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस तक का सहारा लिया गया. लोकतंत्र में इससे ज्यादा गिरी हुई हरकत कोई नहीं कर सकता है. आज इन्हें पता था कि इनके पास नंबर नहीं है और हो सकता था कि कई भाजपा पार्षद AAP को वोट देते. इसलिए BJP ने AAP के सामने सरेंडर कर दिया. यह AAP और अरविंद केजरीवाल के मूल्यों की जीत है.' 26/04/2023 12:36:37 एलजी ने पीठासीन पदाधिकारी के लिए मना कर दिया था: दुर्गेश पाठक दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि, 'दो महीने पहले मुकेश गोयल के नाम को एलजी ने पीठासीन पदाधिकारी के लिए मना कर दिया था लेकिन इस बार उसे अप्रूव करना पड़ा. आज भाजपा उम्म...

सड़क के ऊपर रेल लाइन हुई पुरानी, अब पुल पर खड़े दिखेंगे हवाई जहाज, देश में पहली बार बन रहा एलिवेटड टैक्सी-वे

नई दिल्ली.  आपने सड़क के बने पुल पर ट्रेनों को चलते तो बहुत देखा होगा. लेकिन ये बात अब पुरानी हो चुकी है. दिल्ली में अब हवाई जहाज को पुल पर चलाने की तैयारी चल रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे बनाया जा रहा है. पुल पर हवाई जहाज को पार्क किया जाएगा और नीचे गाड़ियों का ट्रैफिक चलेगा. इस साल सितंबर तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टी 2 और टी3 की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर के उपर अब प्लेन खड़ा दिखाई देगा. गौरतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास के फ्लाईओवर को टैक्सीवे में बदला जा रहा है. फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सुरक्षा की समीक्षा कर रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में दिल्ली और आसपास के लोगों को ये अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. कितनी होगी लंबाई-चौड़ाई एलिवेटेड टैक्सीवेज को 203 मीटर चौड़ा और 1.8 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है. बता दें कि यह भारत का पहला एलिवेटेड टैक्सीवे होगा. अधिकारियों का कहना है कि इसका 60 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. यह एलिवेटेड टैक्सी-वे टर्मिनल-1 व टर्मिनल-3 को आपस में जोड़ने का कार्य क...

Haryana:नायब तहसीलदार सस्पेंड:हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगाई गई, 3 महीने बाद विज की नाराजगी पर जागे अफसर

हरियाणा के हांसी के नायब तहसीलदार जयबीर सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। गृहमंत्री अनिल विज ने 3 महीने पहले उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। उनके आदेशों पर सरकार ने उन्हें अब सस्पेंड किया है। इसको लेकर गृहमंत्री अनिल विज सरकार से नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। मंगलवार शाम को उनके सस्पेंशन को लेकर लेटर जारी हुआ। करीब 3 महीने पहले हिसार की ग्रीवेंस कमेटी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शिकायत पर हांसी के नायब तहसीलदार जयबीर को निलंबित कर दिया था, लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। हिसार में हुई इस मीटिंग में गृह मंत्री के आदेश के बाद 16 जनवरी को जिला प्रशासन ने दोनों अधिकारियों के निलंबन की अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक मुख्यालय ने दोषी अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी नहीं किए हैं। मुख्यालय की इस चूक को लेकर ही गृह मंत्री विज ने सख्ती दिखाई। जिसके बाद अब मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें नायब तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी अनिल विज की चीफ सेक्रेट...

हरियाणा में 44 जजों के तबादले:हाईकोर्ट ने दिए ट्रांसफर आदेश

हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों के ट्रांसफर किए गए हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 44 जिला जज सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों को इधर से उधर किया है। साथ ही एक जज की नई नियुक्ति भी की है। हाईकोर्ट की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उन जजों के लिए अलग से ऑर्डर किए गए हैं जो सांसद और विधायकों के केस देख रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि वे जज तभी अपना कार्यभार छोड़ पाएंगे, जब उनके स्थान पर उनकी जगह दूसरे जज जॉइन कर लेंगे। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े केस तुरंत दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं। यहां देखें जजों के ट्रांसफर ऑर्डर...

Vyas Media Network

Vyas Media Network