BREAKINGरेवाड़ी में ज्वेलरी शोरूम पर लूट:पिस्टल के बल पर 600 ग्राम सोना और 50 हजार लूटे; बाइक पर आया था बदमाश
घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत, पुलिस के खिलाफ गहरा रोष
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शुक्रवार दोपहर बाद दिनदहाड़े एक बदमाश फिल्मी स्टाइल में ज्वेलरी शोरूम के अंदर घुसा और फिर कनपटी पर पिस्टल लगाकर 50 हजार रुपए कैश और 600 ग्राम सोना लूट ले गया।
ऐसा लगता है मानो बदमाशों को वर्दी का कोई खौफ नहीं रह गया है। शुक्रवार को दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में हुई लूट की घटना कुछ ऐसी ही कहानी कह रही है। लगभग शाम 4:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक स्वर्ण व्यापारी से पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया। एक बदमाश दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था, जबकि एक ने व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद व्यापारियों में गहरा रोष है।
व्यापारियों में दहशत भी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अमित भाटिया और संबंधित थाना प्रभारी विद्यासागर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी बाजार बंद करने की बात कर रहे थे। सर्राफा बाजार में जिस दुकान पर लूट हुई है, वह मुसद्दीलाल बोदनलाल लाल जैन फर्म के नाम से प्रसिद्ध है। जिस समय लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय फर्म मालिक मनीष जैन अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। अचानक मुंह पर नकाब लगाए और हेलमेट पहने हुए एक बदमाश उनके पास पहुंचा और पिस्तौल दिखाकर सोना व नगदी हवाले करने के लिए कहा। मनीष ने दुकान में मौजूद ज्वेलरी और 80 हजार की नकदी निकाल कर बदमाश को दे दी। जाते हुए बदमाश मनीष का मोबाइल फोन भी छीन ले गया। बदमाश दुकान से निकलकर बाजार में ही थोड़ी दूर खड़े अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया। वह दूसरा साथी मोटरसाइकिल लेकर पहले से ही तैयार खड़ा था।
Comments
Post a Comment