सड़क के ऊपर रेल लाइन हुई पुरानी, अब पुल पर खड़े दिखेंगे हवाई जहाज, देश में पहली बार बन रहा एलिवेटड टैक्सी-वे
नई दिल्ली. आपने सड़क के बने पुल पर ट्रेनों को चलते तो बहुत देखा होगा. लेकिन ये बात अब पुरानी हो चुकी है. दिल्ली में अब हवाई जहाज को पुल पर चलाने की तैयारी चल रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे बनाया जा रहा है. पुल पर हवाई जहाज को पार्क किया जाएगा और नीचे गाड़ियों का ट्रैफिक चलेगा. इस साल सितंबर तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टी 2 और टी3 की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर के उपर अब प्लेन खड़ा दिखाई देगा. गौरतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास के फ्लाईओवर को टैक्सीवे में बदला जा रहा है. फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सुरक्षा की समीक्षा कर रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में दिल्ली और आसपास के लोगों को ये अनोखा नजारा देखने को मिलेगा.
कितनी होगी लंबाई-चौड़ाई
एलिवेटेड टैक्सीवेज को 203 मीटर चौड़ा और 1.8 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है. बता दें कि यह भारत का पहला एलिवेटेड टैक्सीवे होगा. अधिकारियों का कहना है कि इसका 60 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. यह एलिवेटेड टैक्सी-वे टर्मिनल-1 व टर्मिनल-3 को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा. अतिरिक्त टैक्सीवे बन जाने के कारण उड़ान के लिए तैयार विमानों को टर्मिनल के पास नहीं खड़ा करना होगा और यात्रा में विलंब नहीं होगा. कई बार विमानों की भीड़ बढ़ जाने पर कई हवाई जहाजों को टैक्सीवे की जगह टर्मिनल पर ही खड़ा कर दिया जाता है. यहां से फिर रनवे तक पहुंचने में विमानों को ज्यादा समय लगता है.
दूरी हो जाएगी कम
फिलहाल रनवे से लैंड करने और फिर टेक ऑफ करने में कम से कम 9 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. टैक्सीवे बन जाने से ये दूरी घट जाएगी. कम समय लगने से यात्रियों को भी सुविधा होगी. साथ ही विमानों का ईंधन कम जलेगा और कंपनियां पैसों की बचत कर सकेंगी. अधिकारियों का मानना है कि इससे करीब किलोग्राम ईंधन बचाया जा सकेगा.
क्या होता है टैक्सीवे
टैक्सीवे वह रास्ता होता है जहां से होकर प्लेन रनवे तक पहुंचते हैं. टैक्सीवे एयरपोर्ट के रनवे को पार्किंग एरिया और टर्मिनल से जोड़ता है. जिन जहाजों को उड़ान भरनी होती है उनमें से अधिकांश को यहां टैक्सीवे पर लाकर एक के बाद एक लगाया जाता है. जैसे ही रनवे खाली होता है क्रम के अनुसार, उन जहाजों को रनवे पर लाकर उड़ान भरने की अनुमति दे दी जाती है.
Comments
Post a Comment