Haryana:पटवारी पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, खेवट का बंटवारा व इंतकाल के नाम पर मांगे रुपये
सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय के बाहर से पिनाना के हलका पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पिनाना गांव के ग्रामीण ने शिकायत दी थी कि पटवारी खेवट का बंटवारा करने व इंतकाल नाम कराने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
हलका पटवारी पिनाना के पद पर कार्यरत है आरोपी नवीन
एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि गांव पिनाना निवासी रामकिशन ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उनके गांव में नवीन पटवारी है। वह अपनी खेवट का बंटवारा करने के साथ ही इंतकाल अपने नाम कराना चाहते थे। जब वह इसके लिए पटवारी नवीन से मिले तो उन्होंने इसकी एवज पांच हजार रुपये की मांग की। जिस पर उन्होंने ब्यूरो में शिकायत दी।
रामकिशन को पांच हजार रुपये दिए
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसे पकड़ने के लिए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता गीतू राम तंवर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। वीरवार दोपहर को रामकिशन को पांच हजार रुपये दिए गए। जिस पर उन्होंने रुपये देने के लिए नवीन से संपर्क किया। नवीन ने उन्हें रिश्वत की राशि देने के लिए लघु सचिवालय में तहसील कार्यालय के पास बुला लिया। जब रामकिशन ने नवीन को रिश्वत की राशि दी तो उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नवीन (46) मूलरूप से गांव शेखपुरा फिलहाल खेड़ी रोड गन्नौर का रहने वाला है।
Comments
Post a Comment