हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की फर्जी डिग्री:पुलिस ने यूनिवर्सिटी से करवाई वेरीफिकेशन, राजस्थान विद्यापीठ ने फेक का भेजा पत्र
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया
हरियाणा पुलिस में फर्जी डिग्री के आधार पर सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति पाने का मामला सामने आया है। हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पवन कुमार सिरसा का रहने वाला है।
शिकायकर्ता एएसआई मंजू की शिकायत अनुसार प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने इस पद पर जाली एजुकेशन सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की। पवन कुमार हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन की भर्ती के तहत 2022 को सिलेक्ट हुआ था। डीजीपी कार्यालय के आदेश पर उसने प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर के पद 22 मार्च 2022 को जॉइन किया। उसने अपने जॉइनिंग के आदेश के समय जो डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाई, उसमें बीए की डिग्री साल 2016 में पास की। यह डिग्री राजस्थान के उदयपुर के जर्नादनराय नगर राजस्थान विद्यापीठ की है। विद्यापीठ से पवन कुमार की डिग्री की वेरीफिकेशन की रिपोर्ट मांगी गई।
जाली मार्कशीट मिली
राजस्थान विद्यापीठ ने 25 मार्च 2023 को भेजे अपने पत्र में कहा कि यह मार्कशीट विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं की गई। यह नकली है। पवन कुमार ने पुलिस विभाग में प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर की नौकरी जाली डाक्यूमेंट के आधार पर प्राप्त की है। हिसार पुलिस ने पवन कुमार के खिलाफ जाली डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल करने पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment