Haryana:बिजली निगम का JE रिश्वत लेते धरा:खेत में ट्रांसफार्म लगाने के लिए किसान से मांगे थे 45 हजार; विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया
हरियाणा के जिला करनाल की विजिलेंस टीम ने किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोपी बिजली निगम के JE को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम को दी थी। उसी के आधार पर आज टीम द्वारा आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार गांव सालवन निवासी एक किसान अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना चाहता था। जिसके लिए किसान ने सभी नियम व शर्तें पूरी की हुई हैं। इसके बावजूद बिजली निगम की असंध डिवीजन में तैनात JE बलकार सिंह उनसे 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।
रिश्वत के पैसे देने के लिए किसान ने JE को बुलाया
विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर संदीप कुमार के बताया कि किसान की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी तरफ से टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से JE बलकार सिंह को आज रिश्वत के 45 हजार रुपए लेने के लिए किसान ने बुलाया। टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी। जैसे ही JE बलकार ने किसान से 45 हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
कल किया जाएगा अदालत में पेश
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि JE बलकार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। यदि इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment