यूक्रेन के प्रति रुझान को लेकर बड़ा तथ्य सामने आया है। इसका बड़ा कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई का खर्च कम होना है। यूक्रेन में फंसे हरियाणा के अधिकतर युवा ऐसे हैं, जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। हरियाणा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की अपेक्षा यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है। यूक्रेन में मात्र 25 लाख रुपये में मेडिकल की पढ़ाई हो जाती है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जहां एक से सवा करोड़ में मेडिकल की पढ़ाई होती है, वहीं हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजों में 40 से 50 लाख रुपये में पढ़ाई पूरी हो पाती है। प्राइवेट सेक्टर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई 80 लाख से सवा करोड़ रुपये में होती है। हरियाणा के करीब दो हजार लोग यूक्रेन में फंसे, इनमें मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र ज्यादा रुस द्वारा यूक्रेन पर किए गए इस हमले को यदि अपवाद मान लिया जाए तो भारतीय छात्र यूक्रेन में खुद को काफी सुरक्षित मानते थे। उनकी पढ़ाई पर पैसा भी कम लगता था और सोशल सिक्योरिटी भी अच्छी थी। इसलिए राज्य के करीब दो हजार युवा यूक्रेन में गए हुए हैं। इनमें अधिकतर मेडिकल की पढ...