Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

विद्यार्थियोंं के यूक्रेन के प्रति रुझान का हुआ खुलासा, जानें कितने खर्च में बन जाते हैं डाक्टर

  यूक्रेन के प्रति रुझान को लेकर बड़ा तथ्‍य सामने आया है। इसका बड़ा कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई का खर्च कम होना है। यूक्रेन में फंसे हरियाणा के अधिकतर युवा ऐसे हैं, जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। हरियाणा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की अपेक्षा यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है। यूक्रेन में मात्र 25 लाख रुपये में मेडिकल की पढ़ाई हो जाती है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जहां एक से सवा करोड़ में मेडिकल की पढ़ाई होती है, वहीं हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजों में 40 से 50 लाख रुपये में पढ़ाई पूरी हो पाती है। प्राइवेट सेक्टर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई 80 लाख से सवा करोड़ रुपये में होती है।  हरियाणा के करीब दो हजार लोग यूक्रेन में फंसे, इनमें मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र ज्यादा रुस द्वारा यूक्रेन पर किए गए इस हमले को यदि अपवाद मान लिया जाए तो भारतीय छात्र यूक्रेन में खुद को काफी सुरक्षित मानते थे। उनकी पढ़ाई पर पैसा भी कम लगता था और सोशल सिक्योरिटी भी अच्छी थी। इसलिए राज्य के करीब दो हजार युवा यूक्रेन में गए हुए हैं। इनमें अधिकतर मेडिकल की पढ...

नगर परिपद में हुआ हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

   हरियाणा/ रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय स्थित चेयरपर्सन कार्यालय में विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर हंगामा हुआ। वार्ड-12 की पार्षद रेखा देवी के नेतृत्व में पहुंचे शहर के विजयनगर निवासी लोगों ने नगर परिषद चेयरपर्सन के पति बलजीत यादव को खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं वहीं धरना देने की भी चेतावनी दी। विवाद इतना बढ़ गया कि चेयरपर्सन कार्यालय में पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि पुलिस लोगों को शांत कराकर थोड़ी देर बाद वहां से चली गई। शहर के वार्ड-12 के लोगों का आरोप है कि नगर परिषद चेयरपर्सन विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। पूर्व मंत्री कांग्रेसी नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के इशारे पर काम करने का भी आरोप लोगों ने लगाया। इतना ही नहीं कहा गया कि कांग्रेसी पार्षदों को ज्यादा ग्रांट दी जा रही जबकि भाजपा पार्षदों की अनदेखी हो रही है। करीब 2 घंटे तक नगर परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा होता रहा चेयरपर्सन पति ने जब जल्दी विजय नगर में गली नंबर 6 बनवाने का आश्वासन दिया तो तब जाकर कॉलोनी वासी शांत हुए। विकास कार्य में भेदभाव का लगाया आरोप वार्ड नंबर 12 की पार्षद रेखा देवी और उनके पति सजन पहलवान अपन...

केंद्र ने सौंपी सूची: हरियाणा के 1786 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, अभी 91 ही स्वदेश लौटे, परिवारों से संपर्क करने का निर्देश

  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन में फंसे अन्य विद्यार्थियों को भी निकाला जा रहा है। बेशक मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन सरकार अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे हरियाणा के विद्यार्थियों की सूची सौंप दी है। प्रदेश के 1786 विद्यार्थी यूक्रेन में अध्ययनरत हैं। इनमें से 91 सकुशल स्वदेश लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी डीसी को तत्काल अपने-अपने जिलों के विद्यार्थियों के परिवारों से संपर्क करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने डीसी से कहा, परिजन को आश्वस्त किया जाए कि केंद्र और हरियाणा सरकार उनके बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। नकारात्मक सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान नहीं दें। डीसी की तरफ से नामित अधिकारी बच्चों के परिवारों के साथ संपर्क करें। नागरिकों की सहायता के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का कार्य सराहनीय रहा है। हरियाणा विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित हेल्प डेस्क पर अब तक 400 से ज्यादा फोन कॉल्स, 800-900 व्हाट्सएप मैसेज और ...

बीए अंग्रेजी आनर्स के पेपर की तारीख में किया बदलाव

    हरियाणा/रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की परीक्षा शाखा द्वारा बीए (आनर्स अंग्रेजी) के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर (नियमित व रि-अपीयर) के पेपर की एक ही तारीख होने की वजह से परीक्षा तिथि में पुनर्निर्धारण किया गया है। बीए (आनर्स अंग्रेजी) के तृतीय सेमेस्टर के इंग्लिश ड्रामा का पेपर सात मार्च की बजाय 19 मार्च को तथा पांचवें सेमेस्टर का कंपेरेटिव पालिटिक्स, राजनीति विज्ञान, इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन, फिजिकल-सोसियो-साइक्लोजिकल फाउंडेशन आफ फिजिकल एजूकेशन का पेपर सात मार्च को ही होगा। परीक्षा केंद्र व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लागिन करके या परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते है ।

Weather Update : हरियाणा सहित दिल्‍ली, पंजाब में दो मार्च को बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

  हरियाणा सहित दिल्‍ली, पंजाब में 25 फरवरी को कई हिस्सों में ओलावृष्टि, बारिश और गरज के साथ बौछारें हुईं। तीव्रता हालांकि 26 फरवरी को कम हो गई, लेकिन हरियाणा, पंजाब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़े। अब हवाओं ने दिशा बदल ली है और उत्तर पश्चिम से चल रही है। हम उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की उम्मीद करते हैं, जिससे सुबह और रात के समय सर्दियां बढ़ सकती हैं। दिन के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि, लगातार पश्चिमी विक्षोभ मार्च के पहले सप्ताह के दौरान पश्चिमी हिमालय तक पहुंचना जारी रख सकते हैं। उत्तरी मैदानी इलाकों पर उनका प्रभाव कम होगा, लेकिन 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है। ये बारिश की गतिविधियां कम अवधि के लिए होंगी और इसके साथ तेज हवाएं या ओलावृष्टि की उम्मीद नहीं है जो हमने 25 फरवरी को देखी है, इसलिए फसल को नुकसान की संभावना बहुत कम है। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक दो मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर...

फिर सुनारिया जेल पहुंचा गुरमीत राम रहीम, 21 दिन की फरलो खत्‍म, सिरसा डेरे में नहीं पहुंच सका

  हत्या और दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत 21 दिन की फरलो के बाद सोमवार काे फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गया। गुरमीत को सात फरवरी को फरलो दी गई थी, जिसके बाद से वह गुरुग्राम में रह रहा था। इस दौरान डेरा प्रमुख की जान को खतरा देखते हुए सरकार की तरफ से उसे जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। डेरा प्रमुख की फरलो की अवधि रविवार को पूरी हो गई थी। ऐसे में यह भी माना जा रहा था कि वह रविवार शाम तक जेल में आ सकता है। इसीलिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन बाद में पता चला कि सोमवार दोपहर 12 बजे से पहले डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल पहुंचना है। सुबह से ही जेल के मुख्य रास्ते से लेकर अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई थी। 11:50 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच डेरा प्रमुख का काफिला सुनारिया जेल पहुंचा। काफिले में करीब आठ से अधिक लग्जरी गाड़ियां थी, जिनके आगे और पुलिस की पायलट चल रही थी। वहीं राम रहीम 21 दिन के दौरान सिरसा डेरे में नहीं पहुंच सका, जबकि उसके अनुयायी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नहीं होने दी गई किसी अन्य कैदी या बंदी से मुलाकात डेरा प्रमुख...

अच्छी पहल: सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने वालों को मिलेंगे 5000 रुपये, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय करेगा सम्मानित

  योजना के तहत जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार का भी विकल्प है। प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय निगरानी समिति में आयुक्त (स्वास्थ्य) और एडीजीपी (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) सदस्य तथा परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर इलाज प्रदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाकर जीवन बचाने वालों को नकद इनाम दिया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने यह योजना शुरू की है। मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार सम्मानित किया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे नेक इंसानों के लिए पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये प्रति घटना होगी। पुलिस स्टेशन/अस्पताल से सूचना मिलने पर जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। जिला स्तर पर मूल्यांकन समिति में संबंधित क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल होंगे। राज्यस्तरीय कमेटी करेगी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित योजना के तहत जिला ...

नया आदेश: हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, एक मार्च से सुबह आठ बजे खुलेंगे और दोपहर ढाई बजे होंगे बंद

  घटते कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय पर बदलाव किया है। एक मार्च से प्रदेश में सभी स्कूल नई समय सारिणी के अनुसार खुलेंगे।  हरियाणा में स्कूलों का समय अब बदल गया है। प्रदेश में स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक खुलेंगे। विद्यार्थियों व अध्यापकों का समय अब एक ही कर दिया गया है। यह आदेश मंगलवार यानि एक मार्च से लागू होंगे। इससे पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होता था। 15 मार्च से पांचवीं से आठवीं की परीक्षाएं  हरियाणा में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं 15 से 27 मार्च तक होंगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम आएगा और पहली अप्रैल से नया सत्र चलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद (एससीईआरटी) डेटशीट व प्रश्नपत्र तैयार कर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ सीडी, सॉफ्ट कॉपी में साझा करेगी। पहली से चौथी कक्षा की डेटशीट स्कूल खुद बनाएंगे। 10 मार्च से 9वीं और 11वीं की परी...

समिति चुनाव के मसले पर हंगामा, वोट डालने पहुंचे तो पता चला चुनाव रद्द, लोगों में रोष

   हरियाणा/रेवाड़ी। शहर की दो सामाजिक संस्थाएं समिति के सदस्यों ने रविवार को चुनाव को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही जिला रजिस्ट्रार की ओर से नियुक्त प्रशासक कम रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार जोशी का पुतला फूंककर विरोध जताया। उनका कहना था कि समिति में राजनीति लोगों का दखल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान परशुराम शिक्षा समिति के पदाधिकारियों का रविवार को चुनाव कराया जाना था। चुनाव को लेकर पहले ही सदस्यों के बीच गुटबाजी व्याप्त है और उसी के चलते आज यहां ब्रह्मगढ़ में हंगामा हुआ। समिति सदस्यों की मानी जाए तो समिति की मतदाता सूची कई सालों से अभी तक अपडेट नहीं। वहीं, समिति के चुनाव कराने के लिए जिला रजिस्ट्रार ने पहले पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया को प्रशासक और रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया था। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को आगे भी बढ़ाया, मगर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में किसी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आने के बाद जिला रजिस्ट्रार ने बल्डोदिया को इस पद से हटाकर इनकी जगह लोक संपर्क विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक सतीश कुमार जोशी को इस पद की जिम्मेद...

NCR से बाहर करें हरियाणा के ये इलाके- मनोहर लाल खट्टर सरकार ने लिखा- नफा से ज्यादा है नुकसान, जानिए अभी कितना फैला है एनसीआर

  वर्तमान में हरियाणा के कुल 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं। इसमें करनाल, जींद, महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल, चरखी दादरी, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, रोहतक और नूंह शामिल हैं। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से अपना एक तिहाई हिस्सा हटाने की मांग को लेकर एनसीआर योजना बोर्ड को पत्र लिखा है। खट्टर सरकार ने इसके पीछे दलील देते हुए कहा कि यह हमें लाभ पहुंचाने की बजाय नुकसान दे रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि योजना बोर्ड ने हरियाणा के इस अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है।    सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वे मंगलवार को होने वाली एनसीआर योजना बोर्ड की अगली बैठक में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप पुरी के सामने भी इस मामले को उठाएंगे। एनसीआर में अपने हिस्से में कटौती की मांग को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर शहरीकरण के बोझ को कम करने के लिए एनसीआर का विस्तार किया गया था। इसलिए यह निर्णय लिया गया था कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी उसी तरह की सुविधाएं और ...

नशे की रोकथाम को लेकर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों को दिलाई शपथ

  रेवाड़ी, 26 फरवरी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा, चीफ हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीकांत जाधव के नेतृत्व मे नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य को लेकर प्रयास संस्था एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रेवाड़ी के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय सँगवाड़ी मे आज को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य अनिल कुमार शास्त्री की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन ज्योत्स्ना यादव प्राध्यापिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रौस सोसायटी की सीएसआर कमेटी व प्रयास संस्था के सदस्य एडवोकेट सुनील भार्गव ने विद्यार्थियो को नशे की लत छोड़ने का आग्रह किया। सतपाल सिंह निरीक्षक इंचार्ज नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट ने नशा नाश की जड़ शीर्षक से छात्रो को नशे की हानियो से अवगत करवाया। वहीं श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा नशा मुक्त हरियाणा के अभियान का ज़ोर शोर से प्रचार व प्रसार किया गया। एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। इस दौरान यूनिट के अन्य सदस्य ASI जसबीर सिंह, HC सुरेश कुमार, HC अनिल, HC भारत सिंह, सिपाही दीपक, सिपाही राजेश, सिपाही प्रव...

होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव

  हरियाणा के रेवाड़ी में होटल में ठहरे युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव कमरे में ही फंदे पर झूलता मिला। मृतक युवक 3 दिन से घर से लापता था। उसके पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सिटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्थान के अलवर जिला के कस्बा किशनगढ़ बास निवासी लखन प्रजापत (18) पिछले 3 दिन से घर से लापता था। परिजनों ने भिवाड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी है। शुक्रवार देर शाम लखन ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक न्यू सागर होटल में ठहरने के लिए कमरा लिया। शनिवार 12:00 बजे उसे चेक आउट करना था, दोपहर बाद तक कमरे से बाहर नहीं निकला। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। किसी तरह की कोई गतिविधि न होने पर होटल संचालक ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम की खिड़कियां तोड़कर हालात जानने का प्रयास किया तो युवक फंदे पर लटका मिला। इसे बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और कमरे की तलाशी ली गई तो वहां एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में मृतक ने क्या लिखा है, इसकी अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचा दी है।...

रेवाड़ी में मॉल में तोड़फोड़ और मारपीट

  हरियाणा के रेवाड़ी शहर में स्थित BMG मॉल में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ। सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए कुछ लोगों ने शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। इतना ही नहीं उन्हें रोकने पहुंचे बाउंसरों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। साथ ही मैनेजर की सोने की चैन तक छीन ली। हमलावरों में किन्नर भी शामिल बताए गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सरकुलर रोड स्थित BGM मॉल में नारनौल शहर से कुछ युवक शुक्रवार की रात फिल्म देखने पहुंचे थे। इनमें 2 किन्नर भी थे। बताया जा रहा है कि मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित सिनेमा हॉल परिसर में स्थित लेडिज टॉयलेट में एक व्यक्ति घुस गया, जिसे बाउंसरों ने वहां जाते हुए पकड़ लिया।  कुछ देर गहमा-गहमी हुई और बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता गया। बताया जा रहा है कि उसके बाद आरोपी फिर से सिनेमा हॉल के अंदर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपियों ने न केवल मॉल के भीतर कई दरवाजे तोड़ दिए, बल्कि बाउंसरों के साथ मारपीट भी की। इसमें दो बाउंसर घायल ...

हरियाणा में 232 बम शैल मिले: बेगना नदी किनारे जंगल में मिला जखीरा, इलाके में हड़कंप, बम निरोधक टीम ने जांच की

  हरियाणा के अंबाला जिल के गांव मंगलोर के साथ लगती बेगना नदी किनारे जंगल में लगभग 232 पुराने बम शैल का जखीरा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों व बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।  जानकारी के अनुसार वन विभाग के रखवाले हरकिरत ने शुक्रवार को जंगल में पड़े प्लास्टिक के कट्टों से ढके मोटे-मोटे लोहे के पुराने टुकड़ों को देखा, जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उन्हें बम होने का संदेह हुआ। इस पर थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच करने पर प्रथमदृष्टया यह पुराने जंग लगे हुए बम शैल बताए जा रहे हैं। यह प्लास्टिक के पुराने थैलों के नीचे रखे थे, जिनमें से कुछ बाहर निकल गए थे। बम निरोधक दस्ते ने सावधानी से सभी बम शैल को बा...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बेकरियों पर मारे छापे

  हरियाणा/ रेवाड़ी जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित आधा दर्जन बेकरियों पर छापे मारीने के बाद पांच खाद्य नमूनों लेकर जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भिजवा दिया गया। उधर नगर के सरकुलर रोड पर एक दुकान से लिए पतजंलि ब्रांड से मिलते जुलते देसी घी का नमूना जो जनवरी माह में लेकर जांच के लिए प्रयोग शाला में भिजवा गया था वह जांच में फेल पाया गया है। अब विभाग की ओर से संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी करके इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा और इस अवधि में अगर उसका जवाब नहीं मिलता या फिर जवाब संतोषजनक नहीं होता तो विभाग उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर देगा, जिसके तहत संबंधित पर आर्थिक जुर्माना और सजा का प्रावधान या दोनों हो सकते हैं बता दें, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से दिसंबर से लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापे मारने की कार्रवाई की जा रही है। जिले के कस्बा बावल, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, कोसली, कुंड, खोरी और डहीना आदि जगहों पर छापे मारकर नमूने लिये। इन नमूनों को सील करके जांच के लिए विभाग ने अपनी प्रयोगशाला में भिजवा...

हरियाणा में भ्रष्टाचार मामले में सात राजपत्रित अधिकारियों सहित 14 अफसरों पर दर्ज होगा आपराधिक केस

  चंडीगढ़। राज्य सतर्कता ब्यूरो (विजिलेंस) ने बीते जनवरी माह में तीन राजपत्रित अधिकारियों सहित नौ सरकारी कर्मचारियों को 1500 रुपये से 50 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तीन मामलों की जांच पूरी हो चुकी है जिनमें ब्यूरो ने प्रदेश सरकार से सात राजपत्रित अधिकारियों, सात अराजपत्रित अधिकारियों और तीन निजी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। बीते एक महीने में सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सात मामले दर्ज कर लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग के एक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सहित कुल 11 आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की। नौ आरोपितों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि कोर्ट के आदेश पर रोहतक के मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त) धर्मबीर दहिया और सिद्धांत दहिया के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्हें रिश्वत लेते पकड़ा गया था। बहादुरगढ़ में तैनात उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजा राम नैन को 50 हजार रुपये की रिश्वत तथा पानीपत में जिला उद्यान अधिकारी महावीर शर्मा को सरकारी कार्य करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते का...

हरियाणा: 10 मार्च से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, 25 मार्च को होंगी खत्म, स्कूल में ही बनाई जाएगी डेटशीट

  हरियाणा में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं 15 से 27 मार्च तक होंगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम आएगा और पहली अप्रैल से नया सत्र चलेगा। हरियाणा में नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। स्कूल अपने स्तर पर ही परीक्षाओं की डेटशीट बनाएंगे। परीक्षाएं खत्म होने के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीबीएसई पद्धति पर कराया जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अपने अधीनस्थ स्कूलों के मुखिया से मार्च में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुनिश्चित कराएं।  31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर पहली अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दें। परीक्षा का आयोग व प्रश्न पत्र स्कूल स्वयं तैयार करेंगे। मूल्यांकन सीबीएस पद्धति पर स्कूलों में ही करवाया जाएगा। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां समय पर कर लें। विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा पूरी तरह स...

आइजीयू से अब अर्थशास्त्र में एमएससी

   हरियाणा/रेवाड़ी: मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आइजीयू) की अकादमिक शाखा 14वीं अकादमिक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शैक्षणिक मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। नई शिक्षा नीति को विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 से ही लागू किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थियों को एमए अर्थशास्त्र की बजाय अब एमएससी अर्थशास्त्र की डिग्री मिलेगी। इसके लिए पाठयक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई। विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान की फीस वापस लेने से संबंधित नियमों को संशोधित करते हुए नये नियम बनाए गए, जिससे विद्यार्थियों को फीस वापस करवाने के बारे में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में पीएचडी में दाखिले के लिए बनाए गए अध्यादेश में सत्र 2021-22 के लिए समीक्षा की गई। नए अध्यादेश और पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न म...

नप कर्मियों ने मांगों को लेकर किया झाड़ू प्रदर्शन

   हरियाणा/रेवाड़ी: नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से मांगों को लेकर शहर में झाड़ू प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान महेंद्र सिंह चांवरिया ने कहा कि सरकार कर्मचारियों से बार-बार वादे करके वादाखिलाफी कर रही है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को जल्द नहीं माना तो वह कड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगें समान काम, समान वेतन लागू करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कौशल रोजगार निगम को बंद करना है। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु होने वाले कर्मचारियों के स्वजन को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि मांगे हैं। इस मौके पर जिला प्रधान ईश्वर सिंह बोडवाल, अजीत कुमार, पूर्ण सिंह, शिवा, रतीश बागड़ी, सुशीला, बीना, गीता, माया आदि मौजूद रहे।

श्री गुरु रविदास मंदिर और होस्टल प्रबंधन के लिए कल से नामांकन आरंभ

   हरियाणा/रेवाड़ी: श्री गुरु रविदास मंदिर और होस्टल प्रबंधन के चुनाव कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गईं हैं। चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। 27 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होंगे। प्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ छह कार्यकारिणी सदस्यों सहित 11 सदस्यों का चुनाव होना है। आजीवन सदस्यों की सूची सार्वजनिक होने के बाद नामांकन प्रक्रिया कल से आरंभ होगी। 11 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची पर आपत्ति के लिए 23 फरवरी तक निर्धारित किया गया था। आज मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 और 28 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। दो मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तीन और चार मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। पांच मार्च को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसी दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। 11 मार्च को सुबह आठ से दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र स्वयं रिटर्निंग अधिकारी के सम्मुख एक प्रस्तावक और एक अनुमोदक के साथ...

Russia-Ukraine War Live Update: कीव के करीब पहुंची रूसी सेना, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बंकर में ली पनाह

  Russia-Ukraine War Live Updates:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा कर दी, जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला (Russia declares war on Ukraine) बोल दिया. इसके बाद अब यूक्रेन ने भी रूस के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने सेना को देश भर में तैनात करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. इसके साथ ही यूक्रेनी के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका और NATO देशों पर भी निशाना साधा है और कहा है कि रूस के साथ लड़ाई में हमें अकेला छोड़ दिया गया रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट का सर्वर डाउन रूस की बड़ी बैंकों के वेबसाइट के सर्वर के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी का सर्वर भी डाउन हो गया है. अमेरिकी मीडिया ने गुरुवार को रिपोर्ट किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति को अधिकारियों ने रूस पर बड़ा साइबर अटैक करने का विकल्प दिया था. 16:38 PM यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बंकर में ली शरण  रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडमिर जेलेंसकी ने बंकर में शरण ली है. र...

Vyas Media Network

Vyas Media Network