हरियाणा/रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की परीक्षा शाखा द्वारा बीए (आनर्स अंग्रेजी) के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर (नियमित व रि-अपीयर) के पेपर की एक ही तारीख होने की वजह से परीक्षा तिथि में पुनर्निर्धारण किया गया है। बीए (आनर्स अंग्रेजी) के तृतीय सेमेस्टर के इंग्लिश ड्रामा का पेपर सात मार्च की बजाय 19 मार्च को तथा पांचवें सेमेस्टर का कंपेरेटिव पालिटिक्स, राजनीति विज्ञान, इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन, फिजिकल-सोसियो-साइक्लोजिकल फाउंडेशन आफ फिजिकल एजूकेशन का पेपर सात मार्च को ही होगा। परीक्षा केंद्र व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लागिन करके या परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते है ।
Comments
Post a Comment