हरियाणा के रेवाड़ी में होटल में ठहरे युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव कमरे में ही फंदे पर झूलता मिला। मृतक युवक 3 दिन से घर से लापता था। उसके पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सिटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजस्थान के अलवर जिला के कस्बा किशनगढ़ बास निवासी लखन प्रजापत (18) पिछले 3 दिन से घर से लापता था। परिजनों ने भिवाड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी है। शुक्रवार देर शाम लखन ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक न्यू सागर होटल में ठहरने के लिए कमरा लिया। शनिवार 12:00 बजे उसे चेक आउट करना था, दोपहर बाद तक कमरे से बाहर नहीं निकला। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। किसी तरह की कोई गतिविधि न होने पर होटल संचालक ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम की खिड़कियां तोड़कर हालात जानने का प्रयास किया तो युवक फंदे पर लटका मिला। इसे बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और कमरे की तलाशी ली गई तो वहां एक सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में मृतक ने क्या लिखा है, इसकी अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचा दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही आत्महत्या की असली वजह पता चल सकती है। पुलिस के अनुसार लखन रेलवे रोड स्थित सागर होटल के रूम नंबर 109 में ठहरा था और शनिवार को उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार है, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment